• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap

Contact Bhaiya

All Contact Number

  • HOME
  • All Contact Number
    • GOVERNMENT NUMBER
    • CHIEF MINISTERS
    • MOBILE TOWER
    • COMPANY NUMBER
  • BANK
  • Celebrity
  • KYA KAISE
  • Education

लड़की का फोन नंबर – WhatsApp Number

December 26, 2020 By Team Leave a Comment

क्या आप लड़की का फोन नंबर सर्च कर रहे हैं, क्या आप गूगल पर लड़की का WhatsApp Number सर्च करना चाहते हैं, तो यहाँ पर मै आपकी सहायता करने वाला हूँ, और आज के बाद आप कभी भी गूगल पर लड़कियों का नंबर सर्च नहीं करेंगे।  गूगल पर लड़कियों के नंबर सर्च करना अब एक ट्रेंड बन गया है, लोगो को लगता है ऐसा करने से हमे लड़कियों के नंबर मिल जायेंगे, भाई मै भी चाहता तो यहां पर कुछ फेक नंबर डालकर आपको भर्मित कर सकता था, लेकिन मुझे लगा की आपसब मेरे भाई है, और बजाय फेक व्हाट्सएप नंबर के बदले मै आपको यहाँ गाइड करूँ। अगर मै आपको गाइड नहीं करूँगा, तो फिर आप इस जंजाल में औरो की तरह फंस जायेंगे। तो आईये शुरू करते हैं।

जब भी में कोई सोशल मीडिया एप ओपन करता हूँ, जैसे फेसबुक ट्विटर या इंस्टाग्राम तो मुझे एक चीज़ जरूर पता चलती है, की लोग मोहब्बत के बहुत बड़े दीवाने हैं, और अगर असली ज़िंदगी में उनको किसी लड़की से बात करने का मौक़ा नहीं मिलता, तो वो ऑनलाइन लड़कियों को ढूंढने लगते हैं, वो ऐसा क्यों करते हैं, ठीक प्रकार से वही लोग बता पाएंगे, जो इंटरनेट पर लड़कियों के नंबर ढूंढते फिरते हैं, आज मैंने कोशिश की है, की उनको कुछ कारन बता पाऊं, की वो इन मायाजाल से बाहर कैसे निकले, और अगर सच में लड़कियों से बात करनी हैं, या फिर उनका नंबर चाहिए, तो फिर क्या किया जा सकता है।

Contents

  • 1 लड़की का फोन WhatsApp नंबर
    • 1.1 सोशल मीडिया को समझे
    • 1.2 अपने बारे में सब बातें बताएं
    • 1.3 खुद का नंबर पब्लिक ना करें
    • 1.4 मर्यादा बहुत जरुरी है
    • 1.5 स्पैम से बचें
    • 1.6 डेटिंग एप के बारे में जाने
    • 1.7 सतर्कता बड़ा पैमाना है

लड़की का फोन WhatsApp नंबर

ladki whatsapp phone number

लड़की का फ़ोन नंबर, WhatsApp नंबर, Ladki Contact Phone Number, Ladki Ka Mobile Number, WhatsApp Number चाहिए या फिर दोस्ती के लिए, शादी के लिए, गर्ल फ्रेंड के लिए, या अन्य किसी काम के लिए, तो फिर यहाँ हमने सब जानकारी दी है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सभी टिप्स के बारे में पता चलेगा।

लड़की का फ़ोन WhatsApp नंबरनिचे पढ़िए
Ladki Ka Mobile Numberनिचे पढ़िए
गर्ल का फ़ोन नंबरआर्टिकल पढ़िए
लड़की का व्हाट्सएप नंबरआर्टिकल पढ़िए
लड़की का कांटेक्ट नंबरआर्टिकल में

सबसे पहले एक बात क्लियर करिये, की लड़कियों का नंबर मिलना और उनसे बात करने में काफी अंतर होता है, अगर आप अपना थोड़ा दिमाग लगाईयेगा तो आपको पता चलेगा, की लड़कियों का नंबर मिलना ज्यादा मुश्किल नहीं है, मुश्किल है, उनसे बात कैसे करे, और इसमें कुछ बातें हैं, जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए , इंटरनेट पर बहुत सी फ़र्ज़ी वेबसाइट हैं, जहाँ पर आपको कथित रूप से लड़कियों के नंबर मिल जायेंगे, अब यह कितना सही है, यह आपको पता होगा, अगर नहीं पता है, तो आपकी जानकारी के लिए मै आपको बता देता हूँ, की यह सभी वेबसाइट फ़र्ज़ी है, और जो भी नंबर इन वेबसाइट पर दिए होते हैं, वो सब गलत होते हैं, इसलिए अगली बार लड़की का फ़ोन नंबर सर्च करते समय ये बातें ध्यान में जरूर रखें। आईये अब जानते हैं, की सही प्रकार और Real तरीके से किसी लड़की का नंबर कैसे मांगे।

सोशल मीडिया को समझे

देखिये, अगर आपको किसी लड़की का व्हाट्सएप नंबर चाहिए , तो सबसे पहले आपको सोशल मीडिया के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए, जैसे सोशल मीडिया क्या है, सोशल मीडिया का उपयोग कैसे होता है, और हम सोशल मीडिया का उपयोग करते समय किन किन बातो का ध्यान रख सकते हैं, अबआप पूछेंगे की लड़की का नंबर और सोशल मीडिया में क्या समानता है, तो दोस्तों सोशल मीडिया का मतलब होता है, हम जो भी नेटवर्किंग एप इस्तेमाल करते हैं, उसी को सोशल मीडिया बोलते है, जैसे फेसबुक, ट्विटर या इंस्टग्राम ये सब सोशल मीडिया एप है, जिनकी मदद से आप अपने मित्रो या फिर जान पहचान वाले लोगो से जुड़ सकते हैं। जब आप सोशल मीडिया के अच्छे उपयोग को समझ जायेंगे, फिर आप किसी लड़की से फेसबुक या ट्विटर द्वारा दोस्ती कर सकते हैं, ध्यान रहे दोस्ती में दोनों तरफ की सहमति होनी चाहिए, अगर आप छल और झूठ द्वारा किसी से दोस्ती करते हैं, तो वो ज्यादा समय तक टिक नहीं सकती। मेरे कई दोस्त सोशल मीडिया के एक्सपर्ट है, और उनकी बहुत सी अच्छी लड़कियों से बातचीत होते रहती है, आपको भी सही बोलना है, फिर आपको भी कोई समस्या नहीं आने वाली।

अपने बारे में सब बातें बताएं

जब आप सोशल मीडिया के बारे में सबकुछ जानलेते हैं, और इस विषय के एक्सपर्ट बन जाते हैं, तो फिर आपको अपने आप पर काम करना चाहिए, जैसे अगर आप फेसबुक का Use करते हैं, तो अपने फेसबुक प्रोफाइल में बिलकुल सही जानकारी डालिये। कोई भी गलत जानकारी आपके प्यार और विस्वास में धोका हो सकता है, इसीलिए फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करते समय आप अपनी कोई भी जानकरी नहीं छुपाएं, मैं ऐसा इसीलिए बोल रहा हूँ क्युकी जब आपकी प्रोफाइल बिलकुल रियल होगी, तो फिर लडकियां खुद आपको रिक्वेस्ट भेजेंगी, इससे फ़ज़ी दोस्ती का चांस नहीं होगा, आपको जो भी रिक्वेस्ट आएगी, वो बिलकुल सही और रियल होगी। बहुत से दोस्त जो लड़कियों से फेसबुक पर बात करना चाहते हैं, वो अपने प्रोफाइल पिक्चर में किसी हीरो की फोटो डाल देते हैं, दोस्तों आप ऐसा बिलकुल भी मत करिये , अगर आपको लड़कियों से बात करनी है, उनको अपना दोस्त बनाना है, तो अपनी आईडी बिलकुल रियल ही रखिये। जब आपकी प्रोफाइल पिक्चर अच्छी होगी, तो खुद बा खुद आपको लड़कियों से बात करने का मौक़ा मिलेगा। फेसबुक पर लडकियां खुद ही आपको Friend Request भेजेंगी।

खुद का नंबर पब्लिक ना करें

दोस्तों ये बहुत ही Important Tips है, जब भी आप किसी लड़की से बात का रहे हो, तो अपना नंबर कभी भी पब्लिक ना करे, जैसे की ये मेरा नंबर है, आप मुझे व्हाट्सएप पर मेसेज करो, जब आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो इसीसे आपकी लालसा और उत्सुकता काफी दिखती है, इसीलिए मेरा आपको कहना होगा, की आप लड़कियों से बात करते समय तुरंत ही अपना नंबर ना दें, लड़की आपके खुद ही नंबर मांगेगी, या फिर अगर नहीं भी मांगती है, तो कुछ समय फेसबुक पर चैट करने के बाद आप लड़की का व्हाट्सएप नंबर मांग सकते हैं। देखिये, आजकल लड़की लड़को का Patience देखना चाहती है, तभी वो किसी लड़के से Impress होती है, इसीलिए आपको अपना धैर्य बनाए रखना है, किसी लड़की से बात करते समय आपको सबसे पहले अपना नंबर देना बिलकुल भी जरुरी नहीं है, जब तक वो आपसे खुद ही ना मांगे।

मर्यादा बहुत जरुरी है

जब भी आप किसी लड़की से ऑनलाइन बात करना चाहते हो, चाहे वो फेसबुक हो या फिर व्हाट्सएप आपको मर्यादा का ध्यान रखना जरुरी है, अगर आप मर्यादा मै नहीं रहते हैं, और शुरू शुरू मै ही रोमांटिक बातें करते हैं, तो इससे आपकी छवि खराब होती है, और लड़की को ऐसा लगता है की इसको Real Love से कोई मतलब नहीं है, ये बस मुझसे रोमांटिक बातें करना चाहता है, तो दोस्तों मेरे हिसाब से आपको लड़की का व्हाट्सएप नंबर मांगने से पहले ये ध्यान रखना बहुत जरुरी है। जो नवयुवक है, वो लड़की का नंबर मिलते ही, मर्यादा भूल जाते हैं, और फिर उटपटांग बात करने लग जाते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यह आपकी मिस्टेक हो सकती है, इसीलिए ऐसा बिलकुल ना करे, यह टिप्स अगर आप फॉलो नहीं करेंगे, तो हो सकता है, आपको बाद मै लड़की से ब्लॉक होना पड़े।

स्पैम से बचें

क्या आप Spam मतलब समझते हैं, बहुत से लोगो को यह मतलब पता होगा, लेकिन मेरे कुछ दोस्तों को हो सकता है, इस शब्द का मतलब ना पता हो, दोस्तों स्पेम का मतलब होता है, कोई अनावश्यक या फ़र्ज़ी बातें, जिसका कोई आधार ना हो, जब आप अपने फोन के ईमेल मै चेक करेंगे, तो आपको एक फोल्डर मिलेगा, जिसमे स्पैम लिखा होता है, क्या आपको पता है, यानी वो मेल जो आपके काम के नहीं होते, फ़र्ज़ी होते हैं, उनके स्पैम मै डाल दिया जाता है, दोस्तों यही बात ऑनलाइन चैटिंग करते समय भी ध्यान रखना चाहिए, अब में आपको बताता हूँ, की ऑनलाइन चैटिंग मै स्पैम का क्या योगदान है, जब भी आप किसी व्यक्ति को अनावशयक मेसेज भेजते हैं, उसको स्पैम ही बोलते हैं, जैसे अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो बहुत से लोग जिनको आप नहीं भी जानते हैं, वो आपको फालतू मै गुड मॉर्निंग, या गुड नाईट, आदि मेसेज भेजते होंगे, दोस्तों यही स्पैम है, आप ही सोचाइये, अगर में आपको जानता नहीं हूँ, तो फिर आपको गुड मॉर्निंग या गुड नाईट बोलकर मेरा क्या फायदा है, यह सब केवल अनावश्यक बातें ही होती है।

दोस्तों ये सब बताने का मेरा मतलब ये था की आप अगर किसी लड़की से बात कर रहे हैं, तो उसको स्पैम मेसेज ना भेजें, ऐसा करने से आप केवल अपनी छविं ही खराब करते हैं।

डेटिंग एप के बारे में जाने

क्या आपको डेटिंग एप्प्स के बारे मै पता है, अगर आप अपने आस पास की लड़की को अपना दोस्त बनाना चाहते हैं, तो आप डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं, नए जमाने मै यह सबसे प्रभावी एप्प माना जाता है, और अब बहुत से लोग डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं, और लड़कियों से बात करने के लिए ऑनलाइन आजकल बहुत से डेटिंग एप आ गए हैं, आप अपने स्मार्टफोन या गूगल पर जाकर बस डेटिंग एप लिखकर सर्च कर दीजिये, आपको अपने एरिया के फेमस डेटिंग एप्प के बारे में पता चल जायेगा। अभी सबसे फेमस डेटिंग एप्प है टिंडर, आपने टिंडर का नाम भी सूना होगा, अगर आपने नहीं सूना तो मैं आपको बता दूँ , की यह एक ऑनलाइन डेटिंग और चैटिंग एप है, जिसमे आप आस पास के लोगो से इस एप को मदद से जुड़ सकते हैं, या फिर उनसे चैट भी कर सकते हैं।

अगर आप टिंडर के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो फिर आप उसके लिए विकिपीडिया कर सकते हैं, या फिर यूट्यूब पर टिंडर क्या है, सर्च कर सकते हैं, यह बहुत ही मस्त एप है, और टिकटोक की तरह ही लोकप्रियता पा रहा है इस एप के बारे में, मैं आपको एक अलग आर्टिकल में पूरा बता दूंगा।

सतर्कता बड़ा पैमाना है

तो दोस्तों ऊपर में मैंने आपको जो भी टिप्स दिये, अगर आप सभी टिप्स को फॉलो करियेगा, तो निश्चित रूप से आप लड़की का नंबर पा सकते हैं, अंत में मै आपको एक बेहद ही जरुरी बात बताना चाहता हूँ, की सतर्कता सबसे जरुरी है, यानी जब भी आप किसी से ऑनलाइन बात करे, दोस्ती करे, या फिर आप ऑनलाइन कुछ भी काम करे, आपको सतर्क होना बहुत जरुरी है, क्युकी आजकल फ्रॉड घंटनाएँ बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है, लोग एक दूसरे पर झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज़ कर देते हैं, या फिर कुछ लोगो के साथ बैंक अकाउंट जैसा Fraud हो जाता है, ये सब किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है इसीलिए ऑनलाइन चैटिंग करते समय अपने विवेक धैर्य और ज्ञान का पूरा उपयोग करें।

पढ़िए – सलमान खान व्हाट्सएप नंबर
पढ़िए – सपना चौधरी फ़ोन नंबर
पढ़िए – विराट कोहली नंबर

अंत में – तो दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, इस आर्टिकल में, मैंने आपको लड़की का फ़ोन नंबर, लड़की का WhatsApp Contact नंबर आदि कैसे प्राप्त करे, इस पर कुछ पॉइंट्स के साथ बताया। क्युकी हम अपनी वेबसाइट पर कभी भी गलत Information नहीं देते, इसीलिए मैंने आपको यहाँ पर कोई भी लड़की का नंबर नहीं दिया, और साथ मैं मैंने आपको ये भी बताया की आप गूगल पर लड़की का नंबर लड़की का व्हाट्सएप नंबर फ़ोन नंबर आदि सर्च करते समय स्टार्क रहें, क्युकी इंटरनेट एक मायाजाल और भ्र्मजाल है, जिसमे बहुत से लोग फंस जाते हैं, जो फंस जाते हैं, वो फिर जल्दी बाहर नहीं निकल पाते, इसीलिए सतर्कता बनाये रखें, और अपना ख्याल रखे, इस आर्टिकल को शेयर भी करिये, ताकि आर्टिकल का लाभ सभी दोस्त उठा पाएं।

मुझे लड़की का नंबर चाहिए ?

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लड़की का नंबर मिल जायेगा।

लड़कियों का WhatsApp Number मिलेगा ?

इसकी जानकारी भी हमने ऊपर में दी है।

क्या इस आर्टिकल में सही जानकारी है ?

जी हाँ, दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बिलकुल सही जानकारी दी है, आर्टिकल पढ़ने के बाद कमेंट जरूर करिये।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

Filed Under: All Contact Number, Celebrity

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Must Read

  • कॉल गर्ल WhatsApp नंबर 2021 चाहिए ? ये मत करिये
  • लड़की का फोन नंबर - WhatsApp Number
  • Girls WhatsApp Number List 2021
  • लड़की की फोटो (इमेज) डाउनलोड - Girl Ki Photo Download
  • WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ? व्हाट्सप्प डाउनलोड
  • सलमान खान WhatsApp नंबर - मोबाइल फ़ोन नंबर
  • नितीश कुमार फ़ोन नंबर, शिकायत मोबाइल नंबर
  • खेसारी लाल यादव WhatsApp फ़ोन नंबर
  • CM योगी आदित्यनाथ हेल्पलाइन नंबर
  • Akhilesh Yadav WhatsApp Number, Phone Details