फोटोशॉप क्या है, कैसे सीखें? फोटोशॉप क्या होता है हिंदी में जानिये – फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का मतलब हिंदी। what is Adobe photoshop in hindi. photoshop ki jankari
अगर आपको फोटोस क्लिक कराना पसंद है और आप फोटो क्लिक करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट या फेसबुक अकाउंट पर फोटो डालते हैं तो आप जानते होंगे कि उन फोटो को एडिट करना जरूरी होता है फोटो एडिट करने से आपकी फोटो काफी बेहतर हो जाती है साथ ही उस फोटो में जो भी कमियां होती हैं आप उन कमियों को दूर कर सकते हैं फोटो एडिटर के माध्यम से प्ले स्टोर पर आजकल एसे बहुत सारे फोटो एडिटर मौजूद हैं जिनके माध्यम से आप फोटो एडिट कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपनी फोटो को एक बेहतरीन क्वालिटी देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे फोटो एडिटर की जरूरत पड़ेगी और फोटोशॉप एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप अपनी इच्छा अनुसार अपने फोटो में कोई भी परिवर्तन या बदलाव कर सकते हैं और उन कमियों को दूर कर सकते हैं हो सकता है आपने भी फोटो शॉप का नाम जरूर सुना हों क्योंकि आजकल जो लोग भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है वे फोटोशॉप जरूर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फोटोशॉप इस्तेमाल करना कोई आसान कार्य नहीं है इसमें बहुत सारे टूल होते हैं जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को अलग-अलग तरह से बदल सकते हैं और उन्हें बेहतर बना सकते हैं, अगर आप भी आज सर्च कर रहे हैं कि Adobe Photoshop क्या होता है और आप इसे किस तरह से सीख सकते हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज अपने आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि फोटोशॉप क्या होता है, और आप फोटोशॉप चलाना किस तरह से सीख सकते हैं, तो आइए जानते हैं की फोटोशॉप क्या है और कैसे सीखे।
Contents
फोटोशॉप क्या है
एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अधिकतर इमेज एडिटिंग, ग्राफिक्स, डिजाइन और डिजिटल आर्ट के लिए किया जाता है, यह यूजर्स को इस तरह के टूल देता है जिसका प्रयोग करके आप अपनी इमेज को और प्रभावी बना सकते हैं, और अगर आप एक बार फोटोशॉप के बारे में सारी जानकारी इखट्टा कर लेंगे उसके बाद आप अपनी किसी भी इमेज को अपनी इच्छा अनुसा बदल सकते हैं। बात की जाए फोटोशॉप के इतिहास की तो इसे 1988 में दो भाइयों ने बनाया था जिनका नाम थॉमस और जॉन था, जोन ने इस प्रोग्राम को एडोब सिस्टम को पूरी तरह से बेच दिया था, और उसे मार्केट में फोटोशॉप के नाम से जाना गया, तब से यह प्रोग्राम पूरी तरह से ग्राफिक इंडस्ट्री में प्रसिद्ध हो गया।
फोटोशॉप टूल्स
आपकी इमेज को आपकी इच्छा अनुसार बदलने में फोटोशॉप के टूल्स आपकी बहुत मदद करते हैं इन टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने इमेज को अलग-अलग तरह से बदल सकते हैं और उन्हें बेहतर बना सकते हैं तो आइये फोटो शॉप में मौजूद उन सभी टूल्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं ताकि आपको फोटो एडिट करते समय कोई परेशानी ना हो।
Clone Stamp Tool
इस टूल का इस्तेमाल इमेज के पार्ट को डुप्लीकेट करने के लिए किया जाता है आप इसे डुप्लीकेट मोड के हिसाब से पार्ट या फुल कर सकते हैं।
Shape Tool
फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में आपको बहुत सारे शेप टूल मिलते हैं जैसे रेक्टेंगल, राउंडेड, polygons और लाइन जैसे अनेक शेप टूल आपको मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी पिक्चर को और बेहतर बना सकते है।
Move Tool
फोटोशॉप में मूव टूल काफी उपयोगी है अगर आपको किसी फोटो या ऑब्जेक्ट को मूव करना है तो मूव टूल के माध्यम से आप उस फोटो को या ऑब्जेक्ट को मूव कर सकते हैं आप टूल बार में जाकर मूड तोल को ढूंढ सकते हैं यदि आप को नहीं मिलता तो आप कीबोर्ड से वी प्रेस करें आपको मूव टूल मिल जाएगा।
Lasso Tool
यदि आप अपने फोटो के पीछे के बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं या फिर आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड से खुश नहीं है तो आप लैसो टूल के माध्यम से अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं इस टूल में भी आपको दो सब टूल मिलते हैं POLYGONAL LASSO TOOL और MAGNETIC LASSO TOOL इन दोनों टूल का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार कोई भी बैकग्राउंड लगा सकते हैं आजकल फोटोशॉप में इसका चलन बहुत ज्यादा हो रहा है।
Crop Tool
अगर आप फोटो एडिट करते हैं भले ही आप अपने फोन से एडिट करते हो तो आपको क्रॉप टूल के बारे में पता होगा दरअसल क्रॉप टूल का इस्तेमाल फोटो को काटने के लिए किया जाता है अर्थात आपको अगर फोटो में कुछ लगता है कि यह चीज नहीं होनी चाहिए थी तो आप उस चीज को रिमूव कर सकते हैं और आप जिस ऑब्जेक्ट को फोटो में रखना चाहते हैं आप उन्हें सिलेक्ट करके रख सकते हैं इसे ही क्रॉप टूल कहा जाता है।
Healing Brush
अगर आप फोटो एडिट करते समय कोई गलती कर देते हैं तो यह टूल आपको उस फोटो को रिपेयर करने में मदद करता है, हीलिंग ब्रश मैं एक सब टूल भी होता है जिसे पैच टूल भी कहते हैं इस टूल का इस्तेमाल करके आप खराब हुई जगह को रिपेयर कर सकते हैं अगर आपको आईकॉन पर यह टूल नहीं मिल रहा है तो आप कीबोर्ड से J प्रेस कर सकते हैं जे प्रेस करने के बाद आप सीधा हीलिंग ब्रश टूल तक पहुंच जाएंगे और फिर आप अपनी इच्छा अनुसार इस टूल का प्रयोग कर सकते हैं
Brush Tool
ब्रश टूल का इस्तेमाल ज्यादातर ड्राइंग करने के लिए किया जाता है अगर आपको अपनी फोटो में कुछ ड्राइंग करने की जरूरत पड़ती है तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं इस टूल में एक सब टूल भी है जिसे पेंसिल टूल कहते हैं इसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो पर अगर कुछ लिखना चाहते हैं तो आप इसके माध्यम से कर पाएंगे।
Blur Tool
आपने अधिकतर देखा होगा कि लोग अपनी फोटो मैं ब्लर इफेक्ट का इस्तेमाल बहुत करते हैं जिसमें बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है और फोकस आपकी फोटो पर होता है अगर आप यही काम फोन से करते हैं तो आपको इसमें काफी मेहनत लग जाती है लेकिन अगर आप फोटोशॉप की मदद से ब्लर करना चाहते तो यह काम आपका आसान हो जाता है, इसमें भी आपको दो सब टूल मिलते हैं जिन्हे sharpen tool और smudge tool कहते है इन tool का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो में अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तरह का ब्लर इफेक्ट दे सकते हैं और यदि आपको लगता है कि कोई ब्लर इफेक्ट ज्यादा हो गया तो आप उसे ठीक भी कर सकते है।
Colour Tool
यदि आप अपनी फोटो में कलर को लेकर कोई भी बदलाव चाहते हैं तो आप कलर रिप्लेसमेंट टूल के माध्यम से अपनी फोटो में कलर बदल सकते हैं फोटोशॉप में इस टूल की भी काफी अहम भूमिका है।
Photoshop कैसे सीखें ?
अभी हमने फोटोशॉप मैं मौजूद कुछ टूल्स के बारे में आपको बताया जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अपनी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं लेकिन फोटोशॉप में अभी भी ऐसे बहुत सारे टूल मौजूद हैं जिनके बारे में आप इस्तेमाल करते-करते सीख जाएंगे तो आइये अब जानते हैं कि आप किन तरीकों को अपनाकर फोटोशॉप सीख सकते हैं,
(3.1) यदि आपको फोटोशॉप में कोई ऑप्शन समझ में नहीं आता है तो आप चाहे तो यूट्यूब पर उसकी वीडियो देख सकते हैं यूट्यूब पर फोटो शॉप से संबंधित सभी जानकारी मौजूद है इसलिए आपको कोई भी ऑप्शन समझ में नहीं आता है तो आप सीधा यूट्यूब पर जाकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको कोई पैसा भी नहीं देना होगा और आप फ्री में फोटोशॉप सीख पाएंगे।
(3.2) यदि आपके पास कंप्यूटर है तो आप सबसे पहले फोटोशॉप को जरुर डाउनलोड करले फोटोशॉप अगर आपके पास रहेगा तो आप इसे और जल्दी सीख पाएंगे आप जितना ऑप्शन में जाएंगे आप को उनके बारे में अच्छी जानकारी मिलने लगेगी और आप कुछ ही समय में फोटोशॉप चलाना सीख जाएंगे।
(3.3) अगर आप बहुत कम समय में फोटोशॉप सीखना चाहते हैं और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप किसी इंस्टिट्यूट में दाखिला ले ले और अगर आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर है तो आप किसी शिक्षक को हायर भी कर सकते हैं जो आपको घर आकर फोटोशॉप के बारे में जानकारी देगा।
पढ़िए – 10th के बाद क्या करे ?
पढ़िए – फोटो एडिट कैसे करे ?
फोटोशॉप सीखना जरूरी क्यों है?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल फोटोशॉप की जरूरत हर जगह पड़ने लगी है अगर आप एक छोटा यूट्यूब चैनल भी देखें तो आप पाएंगे कि उसमें भी कहीं ना कहीं फोटोशॉप की जरूरत पड़ रही है ऐसे स्थिति में अगर आप फोटोशॉप सीख लेते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आप भविष्य में अच्छा कर पाएंगे क्योंकि आपके पास एक स्किल मौजूद होगी और वर्तमान समय में जिसके पास स्कील है उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, और यही नहीं अगर आप भविष्य में कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आप फोटोशॉप के माध्यम से अपने भविष्य में बहुत सारे कार्य कर सकते हैं:-
(4.1) बहुत सी बड़ी कंपनिया फोटोशॉप के लिए लोगों को हायर करती है तो यदि आप फोटोशॉप के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप उन कंपनियों में जा सकते हैं जहां पर आपको अच्छा पैसा भी मिलेगा और आपको फोटोशॉप से संबंधित और भी जानकारी हासिल होगी।
(4.2) फोटोशॉप सीखने के बाद आप चाहे तो अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हैं जिसे आप पार्ट टाइम चला सकते हो इस युटुब चैनल में आप फोटोशॉप से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे लोगों को जानकारी भी मिलेगी और आपका यूट्यूब चैनल चलेगा और आप उस के माध्यम से पैसा भी कमा सकते हैं।
सारांश
आज के अपने आर्टिकल में हमने आपको बताया कि फोटोशॉप क्या होता है इसे किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है इसके अनेक टूल के बारे में भी हमने विस्तार से विचार किया और साथ ही आपको यह भी बताया कि अगर आप फोटोशॉप सीखते हैं तो आप भविष्य में इससे संबंधित क्या क्या कर सकते हैं और आपको कितने अवसर मिलेंगे, फोटोशॉप सीखने के बाद आपके पास कला होगी जिसका इस्तेमाल आप अलग-अलग तरीके से कर सकते हैं आप चाहें तो अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं लेकिन यह सब आपकी इच्छा पर निर्भर करता है अंत मे हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि फोटोशॉप सीखना आपके लिए जरूरी है इससे आपको एक अच्छा अनुभव होगा, अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला या कोई जानकारी मिली है तो आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि आप हमारा आर्टिकल सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जानकारी के बारे में जान सकें।
फोटोशॉप कोर्स की जानकारी हिंदी में ?
फोटोशॉप कोर्स की सब जानकारी आप यूट्यूब और गूगल पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके कोर्स फ्री में इंटरनेट पर मिल जाएंगे।
फोटोशॉप सीखने में कितना समय लगता है ?
फोटोशॉप सीखने में तीन महीने का समय लगता है ? अगर आप कंप्यूटर में नए है तो उस हिसाब से थोड़ा और समय भी लग सकता है।
क्या फोटोशॉप कोर्स करने से जॉब भी मिलती है ?
जी हाँ दोस्तों, अगर आप फोटोशॉप सेकह लेंगे, तो आप इमेज और वीडियो एडिटर का काम भी मिल सकता है ,आजकल इस जॉब की बहुत डिमांड है।
Leave a Reply