• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
Contact Bhaiya

Contact Bhaiya

All Contact Number

  • HOME
  • All Contact Number
    • GOVERNMENT NUMBER
    • CHIEF MINISTERS
    • MOBILE TOWER
    • COMPANY NUMBER
  • BANK
  • Celebrity
  • KYA KAISE
  • Education

टीवी न्यूज़ एंकर कैसे बने – पत्रकार कैसे बने

March 5, 2020 By Team Leave a Comment

टीवी न्यूज़ एंकर कैसे बने, टीवी पत्रकार कैसे बने, न्यूज़ एंकर बनना है, मीडिया एंकर कैसे बने, पत्रकार कैसे बने, एंकर कोर्स, journalist कैसे बने

क्या आपको पता है, आप टीवी न्यूज़ एंकर कैसे बन सकते हैं, टीवी न्यूज़ एंकर बनना और टीवी रिपोर्टिंग करना आजकल एक पॉपुलर कॅरियर ऑप्शन बन गया है, जिन छात्रों ने अभी अभी अपनी पढ़ाई पूरी की है, वो कभी कबार मुझसे ये सवाल जरूर पूछते हैं, की मै न्यूज़ चैनल में काम करना चाहता हूँ, क्या आप बता सकते हैं, इसके लिए कौन सा कोर्स करना होगा, या फिर इसके लिए क्या पढ़ाई करनी होगी, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सारे सवालों के जबाब मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents

  • 1 टीवी न्यूज़ एंकर कैसे बने
    • 1.1 #1. मॉस कम्युनिकेशन कोर्स
    • 1.2 #2. भाषा की कमांड
    • 1.3 #3. प्रैक्टिस बहुत जरुरी है?
    • 1.4 #4. जॉब के लिए अप्लाई करें।
    • 1.5 #5. अनुभव जरुरी है
    • 1.6 #6. टीवी एंकर सवाल और जबाब

टीवी न्यूज़ एंकर कैसे बने

दोस्तों, टीवी न्यूज़ एंकर या पत्रकार एक ही व्यक्ति होता है, सभी न्यूज़ एंकर एक पत्रकार होते हैं, लेकिन सभी पत्रकार एक एंकर नहीं होते, इसको आप ऐसे समझिये, की पत्रकारिता में कई प्रकार का काम होता है, जैसे कुछ पत्रकार टीवी न्यूज़ में रिपोर्टर का काम करते हैं, कुछ लोग केवल एंकरिंग करते हैं, कुछ पत्रकार अखबारों के लिए लेख लिखते हैं, तो कुछ न्यूज़ चेंनल के लिए टेक्निकल काम या फिर पर्दे के पीछे जो काम होता है, वो करते हैं। इसीलिए सबसे पहले जब आप एक पत्रकार बनने का सोचे, तो पहले ये निर्धारित करे, की आप बनना क्या चाहते हैं। वैसे इन सभी प्रकार के काम के लिए आपको डिग्री एक ही तरह की लेनी होगी। आईये जानते है, की हम कौन सा कोर्स करके टीवी एंकर बन सकते हैं।टीवी न्यूज़ एंकर पत्रकार कैसे बने

#1. मॉस कम्युनिकेशन कोर्स

दोस्तों, अगर आपने अभी अभी अपनी बारहवीं कक्षा पास की है, तो फिर आप Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) कर सकते हैं, यह तीन साल का कोर्स होता है, और कई प्राइवेट इंस्टिट्यूट यह कोर्स कराते हैं, अगर आप सरकारी कॉलेज से Mass Communication करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको Entrance टेस्ट देना होगा, दिल्ली में जामिया और दिल्ली विश्विद्यालय एक प्रसिद्द सरकारी कॉलेज हैं, और ये बहुत नामी भी है, इनका हर साल इंट्रेंस एग्जाम होता है, जिसको पास करके आप एडमिशन ले सकते हैं।
दोस्तों, अगर आप कोई प्राइवेट इंस्टिट्यूट ज्वाइन करना चाहते हैं, तो नोएडा में बहुत से मीडिया हाउस का अपना नामी इंस्टिट्यूट हैं, जैसे आजतक और इंडिया टुडे का आईटीएमआई या फिर न्यूज़ 24 का आईजोम्स। इनकी जानकरी आपको गूगल पर मिल जायेगी। अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हैं, तो वहां भी कोई अच्छा मीडिया इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते हैं।

अगर आपने स्नातक कर लिया है, और अब आपको पत्रकार बनना है, तो फिर अब आप दो साल का अतिरिक्त डिप्लोमा कर सकते हैं। मैंने सबसे निचे में कुछ मीडिया इंस्टिट्यूट का नंबर दिया है, आर्टिकल खत्म होने के बाद आप इन नंबर पर कॉल लगाकर पूरी जानकारी पा सकते हैं। इन नंबर पर फ़ोन करने के बाद आपके सारे Confusion दूर हो जायेंगे।

#2. भाषा की कमांड

दोस्तों, जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया की आप मीडिया इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा या बैचलर की डिग्री लेकर एक पत्रकार बन सकते हैं, लेकिन किसी अच्छे चेंनल में नौकरी के लिए बस डिग्री ही काफी नहीं है, इसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत शानदार होनी चाहिए। आपको टीवी डिबेट करनी आनी चाहिए, लोगो से बात कैसे करे ये पता होना चाहिए, और जीके कर्रेंट अफेयर्स की ठीक ठाक नॉलेज होनी चाहिए।

मीडिया में संवाद सबसे अहम् पहलु है, भाषा की स्पष्टा भी जरुरी है, अगर आपको लगता है की आपके पास ये सब कला नहीं है, तो दोस्तों कला जन्म से नहीं आती, बल्कि इसके लिए मेहनत करनी होती है, प्रैक्टिस करनी होती है, अगर आप न्यूज़ चेंनल देखते हैं, तो आपको पता होगा, की टीवी डिबेट कैसे होती है, खबरे कैसे पढ़ी जाती है, बिलकुल ठीक आपको इसी तरह करना होता है।

#3. प्रैक्टिस बहुत जरुरी है?

दोस्तों, जब आप कोई मीडिया इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर लेंगे, तो वहां आपको बहुत सी कलाएं सिखाई जायेगी, जैसे आपको न्यूज़ कैसे पढ़नी है, रिपोर्टिंग कैसे करनी है, कैमरा का इस्तेमाल कैसे होता है, टीवी प्रोडूसर कौन होता है, टेलिप्रोमोटर क्या होता है, और मीडिया में क्या क्या नई तकनीक है, जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।
यह सब ज्ञान आपको कोर्स में दिया जाएगा, इसके साथ साथ आपको वहां पर प्रैक्टिस भी कराई जायेगी, लाइव कैमरा के सामने कैसे बोलना है, किस तरह डिबेट करनी है, और रिपोर्टिंग करते समय क्या क्या बातें ध्यान में रखनी होती है, यह सब आपको वहां बताया जायेगा।

#4. जॉब के लिए अप्लाई करें।

दोस्तों, जब आपका कोर्स खत्म हो जाएगा, फिर आपको जॉब के लिए अप्लाई करना होगा, वैसे कुछ बड़े बड़े इंस्टिट्यूट में खुद ही टीवी न्यूज़ वाले आते है, और इंटरव्यू लेते हैं, जो कैंडिडेट अच्छा इंटरव्यू देता है, उसको वही ऑन डी स्पॉट सेलेक्ट कर लिया जाता है। लेकिन अगर आपकी किस्मत अच्छी नहीं हुई, तो फिर आपको नौकरी की तलाश करनी पड़ सकती है, खुद ही टीवी चेंनल के ऑफिस में जाकर इंटरव्यू देना होता है। यही स्ट्रगल के दिन होते है, अगर यहाँ पे आपको एक स्टार्ट मिल गया, तो फिर आपका एक सफल पत्रकार बना तय है। वैसे इस फील्ड में नौकरी की किल्लत नहीं है, क्योकि अब डिजिटल जमाने में बहुत से पत्रकारों की नियुक्ति की जा रही है, कुछ लोग अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके भी पैसे कमा रहे हैं।

#5. अनुभव जरुरी है

अगर आपको लगता है, की नौकरी मिलते है आप एक एंकर बन जायेंगे, तो दोस्तों ऐसा नहीं है, इसके लिए बहुत लम्बे अनुभव की जरुरत होती है, कई टीवी चैनल छोड़ कर पकड़ कर लोग अनुभव प्राप्त करते हैं, इसके बाद ही कोई व्यक्ति एंकर बन पाता है, एंकर बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल के साथ साथ अच्छा फेस भी जरुरी होता है, क्युकी इस फिल्ड में प्रभावी लोगो की जरुरत होती है।

अब आप जान गए होंगे, की पत्रकार या फिर टीवी एंकर कैसे बने, एक बार फिर से बता देता हूँ, सबसे पहले एजुकेशन क्वालिफिकेशन जरुरी है, यानी मीडिया का कोर्स करना अनिवार्य है, बाहरवीं के बाद मास कम्युनिकेशन का कोर्स करिये। या फिर अगर आपने ग्रेजुएशन किया है, तो इसके बाद मास कम्युनिकेशन से मास्टर की डिग्री लीजिये, इसके बाद आप किसी टीवी चैनल में अप्लाई कर सकते हैं।

#6. टीवी एंकर सवाल और जबाब

यहाँ पर मैंने ईमेल पर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जबाब दिए हैं, अगर आपभी कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो मुझे ईमेल कर सकते हैं, मेरा ईमेल एड्रेस Abhinav.abhitricks@gmail.com है। आप कमेंट में भी सवाल लिख सकते हैं।

टीवी एंकर के कोर्स के लिए कौन सा मीडिया इंस्टिट्यूट ज्वाइन करूँ?

यह सवाल मुझसे बहुत लोग पूछते हैं, दोस्तों मास कम्युनिकेशन के लिए बहुत से प्रसिद्द संस्थान है। आप अपने शहर के लिए गूगल पर सर्च कर सकते हैं। भारत के प्रसिद्द मीडिया कॉलेज या इंस्टिट्यूट निचे दिए हैं।

  • Symbiosis Institute of Media & Communication, Pune
  • Lady Shri Ram College for Women, Delhi
  • Christ University, Bangalore
  • Manipal Institute of Communications, Manipal
  • Amity School Of Communication, Noida
  • Delhi College of Arts & Commerce, New Delhi
  • Indraprastha College for Women, नई दिल्ली

मास कम्युनिकेशन कोर्स की फीस कितनी है।

फीस कॉलेज पर निर्भर करती है, प्राइवेट कॉलेज की फीस थोड़ी ज्यादा होती है, जबकि सरकारी कॉलेज की कम होती है, आप अपने आस पास के मीडिया कॉलेज की जानकारी गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं। इंस्टिट्यूट में कॉल लगाकर फीस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सरकारी कॉलेज में क्या आरक्षण मिलता है।

बिलकुल दोस्तों, मास कम्युनिकेशन के लिए जो भी सरकारी कॉलेज है, वहां पर आरक्षण मिलता है, आप जो भी इंस्टिट्यूट या कॉलेज ज्वाइन करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर विजिट करके इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अगर आपको मुझसे कोई सहायता चाहिए तो मुझे कमेंट में बता भी सकते हैं।

सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में कौन सा अच्छा है।

दोस्तों, सरकारी कॉलेज ही बढ़िया होता है, लेकिन इन कॉलेजो में एडमिशन के लिए आपको एक टेस्ट देना होता है, जब आप टेस्ट पास करेंगे, तभी आपको एडमिशन मिलेगा। जबकि प्राइवेट इंस्टिट्यूट या कॉलेज में कोई टेस्ट नहीं होता, लेकिन इनमे भारी फीस देनी होती है। आपको जो भी सूट करे, आप उस हिसाब से कॉलेज ज्वाइन कर सकते हैं।

क्या टीवी पत्रकार को न्यूज़ रटना होता है?

नहीं आपको न्यूज़ रटना नहीं है, बल्कि आपको एक टेली प्रमोटर जो की ठीक कैमरा के निचे होता है, उसमे जो लिखा होता है, वो ही बोलना है। आपने टीवी में 100 खबर वाला शो देखा होगा, कुछ लोग सोचते हैं, की एंकर ये सब रट कर बोलता है, जबकि ऐसा नहीं होता, उसके ठीक सामने एक टेली प्रमोटर नामकी मशीन होती है, उसमे न्यूज़ लिखी होती है, बस उसको देखकर एंकर न्यूज़ पढता है। टेलिप्रोमोटर के बारे में आप गूगल करके और जान सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन कॉलेज और इंस्टिट्यूट का फ़ोन नंबर

जैसा की मैंने आपको ऊपर में बताया की मै यहाँ पर आपको कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के नंबर भी दूंगा, जिनपर फ़ोन करके आप और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आजतक मीडिया इंस्टिट्यूट 0120 459 0630
News24 मीडिया इंस्टिट्यूट 0120 460 2572
IANN इंस्टिट्यूट 011 4290 9920
Indian Institute of Mass Communication
011 2674 2920
Amity Institute of Mass Communication
0120 439 2000

इस आर्टिकल में मैंने टीवी एंकर कैसे बने, इस पर आपको बेसिक जानकारी दे दी है, मै जल्दी ही इस विषय पर विस्तृत लेख भी लिखने वाला हूँ, अगर आप चाहते हैं, की मै इस विषय पर और भी लेख लिखूं, तो मुझे कमेंट में जरूर बताईये, बाकी अगर आपको ये लेख पसंद आया, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर भी करें।

Contact Numbers: AajTak, Zee News, Rohit Sardana, Anajana Om Kashyap, Sudhir Chaudhary, Ravish Kumar, All Media Company 

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

Filed Under: Education, KYA KAISE

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Must Read

  • लड़की का फोन नंबर - WhatsApp Number
  • कॉल गर्ल WhatsApp नंबर 2023 चाहिए ? ये मत करिये
  • कॉल बॉय जॉब जानकारी, वैकेंसी नंबर
  • WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ? व्हाट्सप्प डाउनलोड
  • खेसारी लाल यादव WhatsApp फ़ोन नंबर
  • लड़की से बात कैसे करें - 10 टिप्स
  • 100+ कुंवारी लड़कियों का नंबर लिस्ट, बायोडाटा चाहिए ?
  • ऑनलाइन लड़कियों से Chat कैसे करे ?
  • लड़की की फोटो (इमेज) डाउनलोड कैसे होगा ?
  • पवन सिंह कांटेक्ट फोन नंबर WhatsApp नंबर

© 2019–2023 Abhinav Mishra All rights reserved.

 

Loading Comments...