BANK

BOI बैलेंस चेक नंबर – SMS, मिस्ड कॉल नंबर

बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करे, बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर, बैंक ऑफ़ इंडिया खता राशि पता करना है, कैसे करे, BOI बैलेंस चेक, हिंदी में, boi balance check number, bank of india balance check kaise kare, boi missed call number, boi sms bank balance number- BOI बैलेंस इन्क्वारी नंबर

नमस्कार, अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में है, और आपको बैलेंस चेक करना है, तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए, यहाँ हम बैंक ऑफ़ इंडिया में बनके चेक करने के चार प्रमुख तरीके जानेंगे, अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर है, और अपना खाता राशि जानना चाहते है, तो फिर यह सब तरीके आपके काम आने वाले है, इस लेख में केवल हमने बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक नंबर ही दिया है, लेकिन जल्दी ही हम सभी बैंक के बैलेंस चेक करने का तरिका बताएंगे।

दोस्तों, बैंक बैलेंस पता करने के और भी बहुत तरीके है, जैसे सबसे पहला तरीका है, आप अपने बैंक में एसएमएस भेजकर बैलेंस पता कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से एक एसएमएस टाइप करना है, ये कैसे करना है, सबसे पहले मै आपको ये बता देता हूँ।

Contents

BOI SMS बैलेंस चेक

सबसे पहले ये सुनिश्चित करिये, की आपका नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, अगर आपका नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा, तो फिर यह तरिका आपके काम नहीं आने वाला, ये तरीका केवल उन लोगो के लिए ही है, जिनका फ़ोन नंबर उनके बैंक खाते से लिंक है। अब अगर आपका खाता फ़ोन नंबर से लिंक नहीं है, तो सबसे पहले नंबर लिंक करवाईये। नंबर लिंक होने के बाद निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करिये।

सबसे पहले अपने फ़ोन में मेसेज एप ओपन करिये, यहाँ नई मेसेज टाइप करिये, मेसेज में BAL स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है, फिर इस मेसेज को 9810558585 पर सेंड करना है। अगर आपने अकाउंट नंबर सही से टाइप किया होगा, तो जल्दी ही आपको बैंक बैलेंस पता चल जायगा।

दोस्तों, ऊपर बताये गए तरीके से बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर अपना बैंक बैलेंस पता कर पाएंगे, लेकिन अगर यह तरिका आपके काम नहीं आता है, या इस तरीके से आप अपने खाते बैलेंस का पता नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर अगला तरिका जानते हैं।

मोबाइल पेमेंट एप

अगर आप पेटीएम, फोनपे, या गूगल पे इस्तेमाल करते है, तो इन एप की मदद से भी आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है, इसके लिए बस आपको अपने यूपीआई आईडी में जाना है, और यहाँ से बैलेंस पता करना है, अगर आपके पास ये सब में से कोई भी एप नहीं है, तो आप भारत सरकार का भीम यूपीआई एप डाउनलोड कर सकते है। भीम यूपीआई भारत सरकार का आधिकारिक एप है, इसीलिए आपको इस एप में सुरक्षा की कोई चिंता नहीं करनी। आईये जानते है, की भीम यूपीआई से बैंक बैलेंस कैसे पता करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में भीम यूपीआई एप ओपन करिये, अगर यह एप आपके फ़ोन में नहीं है, तो यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस एप पर हमने एक पूर्व आर्टिकल भी लिखा है, जो यहाँ से पढ़ सकते है।
  • अगर आप पहलीबार एप ओपन कर रहे हैं, तो आपको रजिस्टर नंबर से आईडी बनानी होगी, लेकिन अगर आपने पहले से ही आईडी बनाई है, तो फिर इस एप में प्रोफाइल सेक्शन पर जाए, यह ऑप्शन बीच में दिखाई देगा, अब यहाँ पर आपको अपना बैंक दिखाई देगा, बस इस बैंक पर क्लिक करे, अगले पेज पर चेक बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा, आप इसपर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

BOI मिस्ड कॉल

बैंक ऑफ़ इंडिया में मिस्ड कॉल देकर अपना खता बैलेंस चेक कैसे करे, यह भी एक कॉमन सवाल है, तो दोस्तों, इसके लिए आपको 9266135135 नंबर पर फ़ोन करना है, इस नंबर पर फ़ोन करने के बाद आपका फ़ोन औटोमटिक कट जाएगा, लेकिन अगले कुछ मिंटो में आपके नंबर पर एक मेसेज प्राप्त होगा, जिसमे आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दी होगी। मिस्ड कॉल देकर अपना खाता बैलेंस पता करने का यह एक बेहतरीन तरीका है।

BOI बैलेंस चेक कैसे करे ?

तो दोस्तों, यहाँ पर मैंने तीन तरीके ऊपर में आपको बताये है, पहला एसएमएस तरीका है, जिसमे आपको बस एक एसएमएस करना है, और उस एसएमएस की मदद से आप अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है, दुसरा तरिका एप के माध्यम से बताया है, अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया का मोबाइल एप या नेट बैंकिंग करते है, तो इस तरीके से भी आप बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अगला तरीका मिस्ड कॉल वाला था, जिससे मिस कॉल करके भी बैंक बैलेंस पता कर सकते है।

दोस्तों, यहाँ पर मैंने टेबल में सभी जानकारी को एक बार फिर से बताया है, आप यहाँ से समझ सकते हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक नंबर – SMS, मिस्ड कॉल नंबर

BOI बैलेंस चेक नंबर9266135135
BOI बैलेंस मिस्ड कॉल नंबर9266135135
BOI एसएमएस नंबर9810558585
BOI कस्टमर केयर नंबर1800-103-1906

क्या बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकारी बैंक है ?

जी हाँ मित्रो, यह एक सरकारी बैंक है, और इसका हेड क्वार्टर मुंबई शहर में है, इस बैंक की स्थापना साल 1906 में हुई थी, उस समय यह एक प्राइवेट बैंक था। लेकिन साल 1969 में इस बैंक को अन्य बैंको के साथ मिलकार मर्ज कर दिया गया, और इसे एक सरकारी बैंक का दर्ज़ा प्राप्त हुआ। इस बैंक में 90 से अधिक प्रतिशत शेयर भारत सरकार के हैं।

क्या बैंक ऑफ़ इंडिया एक अमीर बैंक है ?

जी हाँ भारत में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक है, और इसका मार्किट शेयर भी काफी बड़ा है, यह बैंक अभी मुनाफे में भी चल रही है, तो इस हिसाब से इसे एक बड़ा बैंक या अमीर बैंक भी कह सकते है। इस समय इस बैंक के पांच हज़ार से भी ज्यादा एक्टिव ब्रांच है। इस बैंक में पचास हज़ार से अधिक कर्मचारी काम करते है ?

बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस ऊपर दिए गए तरीको से भी पता नहीं चल रहा है ?

अगर ऊपर में जो तरीके है, वो भी आपके काम नहीं आ रहे, तो फिर आपको अपने बैंक ब्रांच से कांटेक्ट करना चाहिए, ऊपर में जो बैंक कस्टमर केयर नंबर है, आप वहां से कॉल करके भी अपनी शिकायत दे सकते हैं। बाकी अधिकतर लोगो के लिए यह तरीके काम कर रहे हैं, मेरा भी बैंक ऑफ़ इंडिया में ही खाता है, और मैंने अपना नंबर भी बैंक से लिंक करवाया है, मै उपरोक्त तरीके से ही अपना बैंक बैलेंस चेक करता हूँ।

जरुरी सूचना – यह लेख बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक नंबर पर है, हमने ऊपर में जो भी जानकारी दी है, वो हमने चेक करके दी है, लेकिन फिर भी अगर ऊपर में कोई जानकारी गलत है, तो आपको हमे कमेंट में सूचित करना है, अगर कोई कस्टमर केयर अधिकारी आपसे ओटीपी, पिन नंबर या कोई संवेदनशील जानकारी मांगता है, तो आपका ये सब नहीं देना है। आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या काफी बढ़ गयी है, इसे में बैंक से कांटेक्ट करने के लिए केवल आधिकारिक नंबर का ही उपयोग करे, या फिर ब्रांच में विजिट करे। अगर आपको कहीं से कोई फ़ोन आता है, जिसमे आपसे पर्सनल जानकारी या बैंक खाते से सम्बंधित कोई जानकारी पूछी जाती है, तो वो आपको किसी के साथ शेयर नहीं करना है। अगर किसी व्यक्ति या कस्टमर केयर पर संदेह हो, तो इसकी जानकारी बैंक ब्रांच में या आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके बताये।

पढ़िए – जिओ कांटेक्ट नंबर
पढ़िए – एसबीआई हेल्पलाइन नंबर

This post was last modified on September 15, 2020 1:01 pm