• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
Contact Bhaiya

Contact Bhaiya

All Contact Number

  • HOME
  • All Contact Number
    • GOVERNMENT NUMBER
    • CHIEF MINISTERS
    • MOBILE TOWER
    • COMPANY NUMBER
  • BANK
  • Celebrity
  • KYA KAISE
  • Education

Jio कंपनी में शिकायत करना है, केयर और हेल्पलाइन

January 27, 2021 By Team Leave a Comment

जिओ एक भारतीय टेलीकॉम कंपनी है, जो रिलायंस कंपनी के अंदर काम करती है, इस कंपनी के मालिक देश के सबसे आमिर व्यक्ति मुकेश अम्बानी हैं। जिओ की शुरुवात 5 सितम्बर 2016 को हुई थी। और इस कंपनी ने अपने शुरुवाती दिनों में ही हड़कम्प मचा दिया। जिओ ने जब अपनी डाटा सेवायें शुरू करि, तो यह फ्री में तीन महीनो तक 4G डाटा दे रहा था, जिसके बाद लोगो का आकर्षण इस कंपनी की और बढ़ा, इसके यूज़र देश भर में फ़ैल गए। आज जिओ दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। और जल्दी ही जिओ डीटीएच सर्विस भी लांच करने वाली है, जिसमे आपको कम पैसे खर्च करने पर सारे टीवी चेंनल देखने को मिलेगा।

जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप अपने फ़ोन से 199 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, अगर आप रिलायंस जिओ की सर्विस से सम्बंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 198 पर कॉल करना होगा। अगर आप अपने फ़ोन से इंटरनेट बैलेंस और वैलिडिटी चेक करना चाहते हैं, तो जिओ का एप जरूर डाउनलोड करिये।

Jio कस्टमर केयर नंबर

जियो कस्टमर केयर नंबर, रिलायंस जिओ फ़ोन नंबर, कॉल सेण्टर कांटेक्ट नंबर, JIO कांटेक्ट व्हाट्सएप नंबर – Jio Customer Care Number

Jio Customer Care Number198
Jio Toll Free Number199
Jio Call Center Number1800 889 9999
Jio Helpline Number1800-889-9999
Jio Call Center WhatsApp NumberNot Available
Office AddressCheck Below
Email AccountCare@jio.com

दोस्तों ऊपर दिया गया नंबर मास्टर नंबर है, यानी आप किसी भी राज्य से ये नंबर मिला सकते हैं, आप इस नंबर पर रिलायंस जिओ से रिलेटेड कोई भी सवाल या शिकायत कॉल सेण्टर अधिकारी को बता सकते हैं। रिलायंस जिओ के कस्टमर केयर को आप बाकी और भी तरीके से सम्पर्क कर सकते हैं, जिसकी जानकारी मैंने एक एक करके निचे बताई है।

Contents

  • 1 और भी जानकारी
    • 1.1 जिओ ने जारी किया WhatsApp नंबर
    • 1.2 यहाँ से भी होगी शिकायत
    • 1.3 ईमेल पर कैसे भेजे सवाल
    • 1.4 जिओ का ऑफिस कहाँ है ?

और भी जानकारी

दोस्तों, अगर आपके पास जिओ फ़ोन नहीं है, या फिर आप किसी और कंपनी के नंबर से जिओ कस्टमर केयर को कॉल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। रिलायंस जिओ के कस्टमर केयर को टोल फ्री कांटेक्ट करने के लिए आप 18608933333 पर कॉल लगा सकते हैं। यह एक टोल फ्री नंबर है, जिसमे आपको जिओ से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी, इस नंबर पर कॉल लगाने का कोई चार्ज नहीं है, यह बिलकुल फ्री है।

दोस्तों अगर आप रिचार्ज बैलेंस, इंटरनेट बैलेंस, पैक वैलिडिटी, ऑफर आदि की जानकारी चाहते हैं, तो 1991 पर कॉल लगा सकते हैं, जो खासतौर पर इन्ही टॉपिक पर आपकी मदद के लिए बनाया गया। बाकी अगर आप और कोई इनफार्मेशन चाहते हैं, तो फिर मुझे कमेंट में बताएं, मैं उससे सम्बंधित फोन नंबर आपको रिप्लाई कर दूंगा।

जिओ ने जारी किया WhatsApp नंबर

क्या आप रिलायंस जिओ को व्हाट्सएप के जरिये मेसेज भेजकर अपनी शिकायत जिओ तक पहुंचना चाहते हैं, क्या आप रिलायंस जिओ को व्हाट्सएप पर कांटेक्ट करना चाहते हैं, तो दोस्तों बस कुछ दिनों का और इंतज़ार करिये, क्युकी अभी जिओ जल्दी ही अपना कस्टमर केयर व्हाट्सएप नंबर लांच करने वाला है, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर अपनी कोई शिकायत जिओ को भेज सकते हैं, दोस्तों जो नंबर लांच होगा, उस नंबर पर आप जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से चैट भी कर पाएंगे।

जैसे ही जिओ अपना व्हाट्सएप कस्टमर केयर नंबर लांच करेगा, हम आपको उस नंबर की जानकारी इस वेबसाइट पर बता देंगे, इसीलिए आपको इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लेना है, ताकि सबसे पहले आप नई जानकारी अपने ईमेल पर पा सके।

यहाँ से भी होगी शिकायत

रिलायंस जिओ से कांटेक्ट करने के लिए आप जिओ के कॉल सेण्टर में कॉल लगा सकते हैं, जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर में बताया है, अगर आप इस नंबर पर कॉल नहीं मिला पा रहे हैं, या फिर नंबर व्यस्त बता रहा है, तो किसी दूसरे सिम से जिओ के कस्टमर केयर को कॉल लगा सकते हैं, दोस्तों दूसरे सिम से कॉल लगाने के लिए आपको एक अलग नंबर डायल करना होगा। जिओ कस्टमर केयर को कॉल लगाने के लिए आप इस नंबर 18008899999 पर कॉल मिला सकते हैं, बाकी अगर और कोई नंबर आपको चाहिए , तो आप मुझे कमेंट में भी बता सकते हैं, मैं कमेंट में भी आपकी मदद करूँगा।

ईमेल पर कैसे भेजे सवाल

रिलायंस जिओ कंपनी को मेल करने के लिए आपके पास जिओ का मेल एड्रेस होना चाहिए, क्या आपके पास रिलायंस कंपनी का ऑफिसियल मेल अकाउंट है, अगर नहीं है, तो कोई बात नहीं, आप रिलायंस जिओ को मेल करने के लिए इस ईमेल help@jio.com का उपयोग कर सकते हैं, ये ईमेल में आप जिओ से रिचार्ज सम्बंधित शिकायत, इंटरनेट सम्बंधित शिकायत, मोबाइल टावर सम्बंधित शिकायत लिखकर भेज सकते हैं, यह ईमेल रिलायंस जिओ यूजर के लिए ही है, अगर आपके पास जिओ का फ़ोन नहीं है, या फिर आपके पास जिओ नंबर नहीं है, तो आप इस ईमेल का इस्तेमाल ना करें।

दोस्तों आप रिलायंस जिओ को ऑनलाइन सोशल मीडिया द्वारा भी टेलीकॉम सम्बंधित शिकायत लिख सकते हैं, इसके लिए आपको बस जिओ के फेसबुक पेज या फिर जिओ का ट्विटर अकाउंट लाईक और फॉलो करना है, इसके बाद आप इनबॉक्स में कंपनी को अपनी शिकायत भेज सकते हैं, कुछ घंटो में ही आपकी शिकायत का जबाब मिल जायेगा। रिलायंस जिओ के ऑफिसियल अकाउंट के बारे में जानने के लिए जिओ की वेबसाइट विजिट करिये।

जिओ का ऑफिस कहाँ है ?

रिलायंस जिओ ऑफिस के बारे में जानने के लिए या फिर विजिट करने के लिए आप यहाँ जा सकते हैं। रिलायंस जिओ का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है, ऑफिस एड्रेस Reliance Corporate Park, No। 8 A Wing, 1st Floor, 5 TTC Industrial Area, Thane Belapur Road, Ghansoli, Navi Mumbai – 400701 पर जाकर आप ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रिलायंस जिओ हेड ऑफिस में कॉल करने के लिए आप जिओ की वेबसाइट पर जाकर नंबर पा सकते हैं।

सवाल और जबाब

नया जिओ सिम कैसे लें?

दोस्तों, अगर आपको नया जिओ कनेक्शन लेना है, तो आप नज़दीकी जिओ स्टोर में जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं, नहीं तो आप जिओ के कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं, नया जिओ सिम खरीदने के लिए आपको आधार कार्ड दिखाना होगा, फिर आप सिम खरीद सकते हैं।

जिओ रिचार्ज कैसे करे?

जिओ रिचार्ज करने के लिए आप जिओ का एप डाउनलोड कर लीजिये, जिओ के एप से रिचार्ज करने पर आपको कैशबैक और कूपन भी मिलेगा, अगर आप जिओ एप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो फिर आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप से रिचार्ज कर सकते हैं, फ़ोन पे या फिर Paytm से रिचार्ज करने पर आपको कैशबैक भी मिलेगा। रिचार्ज करने से पहले कैशबैक के बारे में जरूर पता करें।

जिओ फ़ोन खरीदना है, कहाँ मिलेगा?

दोस्तों जिओ फ़ोन किसी भी मोबाइल फ़ोन स्टोर पर मिल जायेगा, आप जिओ फ़ोन अमेज़न से भी खरीद सकते हैं। जिओ फ़ोन Jio Shopping एप पर भी मौजूद है आप ऑनलाइन पेमेंट करके जिओ फ़ोन आर्डर कर सकते हैं।

जिओ इंटरनेट नहीं चल रहा है?

अगर आपका जिओ इंटरनेट नहीं चल रहा है, तो फ़ोन में सेटिंग चेक करिये, अगर सेटिंग सही है, तो फ़ोन को बंद करके सिम निकालकर दोबारा लगाइये, इसके बाद आपका इंटरनेट चलने लगेगा। अगर इसके बाद भी इंटरनेट नहीं चल रहा है या फिर इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो कस्टमर केयर को फ़ोन करना पड़ेगा।

सिम पोर्ट कैसे करें?

अगर आप जिओ से खुश नहीं है, और अपना सिम किसी और कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक मेसेज करना होगा, मेसेज करने के लिए अपने फ़ोन के इनबॉक्स में जाईये, और टाइप करिये PORT अपना नंबर और इसको 1900 पर Send कर दीजिये। अधिक जानकारी आपको कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करके मिल जाएगी।

जिओ टावर लगवाना है?

क्या आपको अपने खाली प्लाट में जिओ टावर लगवाना है, दोस्तों जिस एरिया में जिओ टावर नहीं है, वहां कंपनी टावर लगवा रही है, अगर आपके पास भी खाली ज़मीन है, तो आप अपने प्लाट में टावर लगवाकर पैसा कमा सकते हैं, जिओ टावर कैसे लगवाएं, इसपर हमने आर्टिकल भी लिखा है, जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते हैं।

जिओ में नौकरी कैसे मिलेगी?

क्या आप जिओ में कोई नौकरी करना चाहते हैं, क्या आप कॉल सेण्टर में काम करना चाहते हैं, तो आपको जिओ के ऑफिस में कॉल करके नौकरी की जानकारी लेनी होगी, आप जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी सम्पर्क कर सकते हैं, अगर कोई वेकेंसी होगी, तो वहां पर आपको कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा। जिओ में नौकरी के बारे में ज्यादा जानकरी पाने के लिए आप Jio Job वेबसाइट पर जा सकते हैं।

जिओ कस्टमर केयर फ़ोन नंबर

इस जानकारी के लिए हमारा लेख पूरा पढ़िए।

जिओ शिकायत फ़ोन मोबाइल नंबर

शिकायत करने का सही और एकदम बेहतरीन तरीका लेख में बताया हुआ है, आप ऊपर दिए नंबर से शिकायत कर सकेंगे।

JIO से कांटेक्ट कैसे करे ?

कांटेक्ट करना आसान है। 198 और 121 पर फ़ोन करें।

जिओ सम्पर्क – कस्टमर केयर फ़ोन नंबर

जिओ से सम्पर्क कैसे करे, यह पोस्ट पढ़ने पर आपको पता चल गया होगा।

ये भी पढ़िए:
फेसबुक कस्टमर केयर नंबर
मुकेश अम्बानी फ़ोन नंबर

Tags – जियो कस्टमर केयर नंबर, रिलायंस जिओ फ़ोन नंबर, कॉल सेण्टर कांटेक्ट नंबर, मोबाइल नंबर, जिओ से बात करनी है, जियो का नंबर, जिओ कांटेक्ट व्हाट्सएप नंबर

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

Filed Under: COMPANY NUMBER

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Must Read

  • लड़की का फोन नंबर - WhatsApp Number
  • कॉल गर्ल WhatsApp नंबर 2023 चाहिए ? ये मत करिये
  • WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ? व्हाट्सप्प डाउनलोड
  • कॉल बॉय जॉब जानकारी, वैकेंसी नंबर
  • लड़की से बात कैसे करें - 10 टिप्स
  • खेसारी लाल यादव WhatsApp फ़ोन नंबर
  • 100+ कुंवारी लड़कियों का नंबर लिस्ट, बायोडाटा चाहिए ?
  • ऑनलाइन लड़कियों से Chat कैसे करे ?
  • पवन सिंह कांटेक्ट फोन नंबर WhatsApp नंबर
  • 100+ Girls WhatsApp Number List 2022

© 2019–2023 Abhinav Mishra All rights reserved.

 

Loading Comments...