KYA KAISE

WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ? व्हाट्सप्प डाउनलोड

अगर आप व्हाट्सप्प डाउनलोड करना चाहते हैं, whatsapp डाउनलोड karna hai तो यहाँ पर आपको whatsapp डाउनलोड के बारे में पूरी जानकारी मिलनी है, जिसके बाद आप आसानी से व्हाट्सप्प डाउनलोड कर पाएंगे, इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य कारन है लोगो को व्हाट्सप्प के बारे में बताना, जैसे whatsapp क्या है, और व्हाट्सप्प download करना है , साथ में, मै आपको व्हाट्सप्प को डाउनलोड कैसे करे के बारे में भी बताने वाला हूँ, क्युकी अगर आप व्हाट्सप्प ही नहीं डाउनलोड करोगे, तो व्हाट्सप्प के बहुत सारे फीचर के बारे में आपको पता कैसे चलेगा, तो आईये एक एक करके सब चीज़ो के बारे में जानते हैं।

WhatsApp क्या है ?

व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे बड़ा सोशल चैटिंग एप्प है, जिसमे आप अपने दोस्तों या फिर जिसका भी नंबर फ़ोन में सब हो, उससे ऑनलाइन नेट के द्वारा बात कर सकते हैं, व्हाट्सप्प विश्व का सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्प है, और प्ले स्टोर पर इसके एक बिलियनसे भी अधिक डाउनलोड है, अगर कोई भी व्यक्ति नया फ़ोन खरीदेगा, तो व्हाट्सप्प ही पहला एप्प है, जिसको वो डाउनलोड करेगा, आप इसी से व्हाट्सप्प की पॉपुलरटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं, तो क्या आपनेव अपने फ़ोन में WhatsApp डाउनलोड किया है, अगर अब तक आपने अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड नहीं किया है, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्युकी इस आर्टिकल को पढ़कर आप व्हाट्सप्प को जरूर डाउनलोड कर पाएंगे, तो चलिए बिना देरी के जानते है की WhatsApp डाउनलोड कैसे करें, अगर आपका सवाल है, मुझे व्हाट्सप्प डाउनलोड करना है, तो ये भी मै आपको यहीं पर बताऊंगा, तो क्या आप तैयार है, अपने नए फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए, तो आईये शुरू करते हैं।

Contents

WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ?

निश्चित रूप से, यहां व्हाट्सएप के विभिन्न संस्करणों और पेश किए गए कुछ उल्लेखनीय परिवर्तनों को प्रदर्शित करने वाली तालिका का एक उदाहरण दिया गया है:

संस्करणरिलीज की तारीखउल्लेखनीय परिवर्तन
2.0जुलाई 2009बुनियादी टेक्स्ट मैसेजिंग कार्यक्षमता के साथ आरंभिक रिलीज़।
2.5नवंबर 2009छवियाँ भेजने की क्षमता जोड़ी गई।
2.8अप्रैल 2010वॉयस मैसेजिंग फीचर पेश किया गया।
2.9जुलाई 2010समूह चैट कार्यक्षमता जोड़ी गई.
4.0अगस्त 2012सक्षम पुश-टू-टॉक ध्वनि संदेश।
2.11अप्रैल 2013एकाधिक छवियाँ और नया यूआई भेजने की क्षमता जोड़ी गई।
2.12मार्च 2015वॉयस कॉलिंग फीचर पेश किया गया.
2.16अप्रैल 2016सभी चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन।
2.17मई 2017पिन की गई चैट, लाइव लोकेशन शेयरिंग।
2.18जनवरी 2018व्हाट्सएप बिजनेस ऐप लॉन्च।
2.19फरवरी 2019समूह कॉल, समूह चैट में निजी तौर पर उत्तर दें।
2.20अप्रैल 2020COVID-19 के कारण समूह कॉल प्रतिभागी सीमा में वृद्धि।
2.21जनवरी 2022गोपनीयता नीति अद्यतन और नई शर्तें।
2.22मई 2023गायब होने वाला मोड, मल्टी-डिवाइस समर्थन (बीटा)।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का ओएस पता करना होगा, जैसे की आपका फ़ोन एंड्राइड है, या फिर ीफोने है, क्या आपका फ़ोन टच स्क्रीन है, या फिर आप बटन वाला फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, आपके पास नोकिआ विंडो फ़ोन है, या फिर आप जिओ का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, जब तक आपको अपने फ़ोन के बारे में पता नहीं चलेगा तक तक आप व्हाट्सअप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, इसीलिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन के बारे में पता कीजिये, वैसे मै यहाँ पर आपको व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के कुल तीन तरीके बताऊंगा, अगर आप एंड्राइड फ़ोन का इत्सेमाल करते हैं, तो आपको पहला तरिका का इस्तेमाल करना है, अगर आप एप्पल कंपनी का फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दुसरा तरिका इस्तेमाल करना है, लेकिन अगर आप जिओ फ़ोन या फिर कोई दुसरा फ़ोन इस्तेमाल करते हाँ तो फिर अंत में तीसरा तरीका आपको इस्तेमाल करना है।

बहुत से दोस्त ये भी पूछते हैं की मै अपना फ़ोन किस ओएस का है, ये कैसे पता करू, तो दोस्तों ये बहुत आसान है, इसके लिए आप सब्नसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर डिवाइस सेटिंग में जाईये, अगर आपका फ़ोन एंड्राइड होगा, तो वहांपर लिखा होगा, अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर एप्प है तो भी आपका फ़ोन एंड्राइड फोन ही होगा, इस तरीके से आप अपने फ़ोन के बारे में पता कर सकते हैं, एप्पल वाले दोस्तों के लिए ये और भी आसान है, उनके बस अपने फ़ोन कंपनी का नाम से ही पता चल जायेगा की उनका कोण सा ओएस है, अगर एप्पल का फ़ोन होगा तो बस वो आईफोन ही हो सकता है, क्युकी एप्पल कभी कोई और ओएस इस्तेमाल नहीं करता।

अगर आप ऊपर के दोनों ट्रिक द्वारा फ़ोन का ओएस पता नहीं कर पा रहे हैं तो जरूर आपका फ़ोन या तो विंडो होगा, जो की माइक्रोसॉफ्ट का ओएस है, या फिर कोई साधारण सा टच फोन होगा, अगर आपका फ़ोन व्हाट्सप्प सपोर्ट करता होगा, तो मै निचे इसके बारे में बताऊंगा, तो आईये सबसे पहले प्ले स्टोर में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के बारे में जानते हैं।

प्ले स्टोर से WhatsApp डाउनलोड कैसे करें।

अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है, तो आपके फ़ोन में एक एप्प होगा, जिसका नाम है प्ले स्टोर, आप इस एप्प का इस्तेमाल करके कोई भी एंड्राइड एप्प डाउनलोड कर सकते हैं, यह एप्प मुख्य रूप से केवल एप्प डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है, जब आप पहली बार इस एप्प को ओपन करेंगे तो यह एप्प आपसे जीमेल आईडी से लॉगिन करने बोलेगा, बस आपको अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करके इसे ओपन करना है, अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है, तो आप वहीँ पर नया भी बना सकते हैं, बस दोस्तों जैसे ही आप ईमेल से लॉगिन कर लेंगे, आपकी प्ले स्टोर आईडी ओपन हो जाएगी, बस आप अब आराम से कोई भी एप्प तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं, निचे देखिये आप किन तरीको द्वारा प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले स्टेप में आपको सर्च वाले बॉक्स में व्हाट्सप्प टाइप करना है, वहां पर आप इंग्लिश में व्हाट्सप्प लिखिए, जब आप ये लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको निचे दिए गए फोटो जैसा ऑप्शन दिख जायेगा, फिर बस आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है, इतना करते है व्हाट्सप्प डाउनलोड हो जायेगा।

एप्पल फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे

अगर आप एप्पल कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो वहां पर आपको अलग तरीको का इस्तेमाल करना होगा, वहां पर आपको एक एप्प स्टोर नाम का एप्प दिखेगा, बस वहीं पर जाकर आप व्हाट्सप्प का डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप एप्प स्टोर को पहली बार ओपन करेंगे, तो ठीक एंड्राइड जैसा है वहां पर आपको ईमेल आईडी से लॉगिन करना है, आपको वहां पर ईमेल आईडी के बदले एप्पल आईडी डालनी है, बस इतना करते ही आपकी एप्पल आईडी से एप्प स्टोर कनेक्ट हो जायेगा, फिर आप आसानी से व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर पाएंगे, इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको अपनी एप्पल आईडी पता होनी चाहिए, क्युकी बिना एप्पल आईडी के आप एप्प स्टोर लॉगिन नहीं कर सकते।

अन्य फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड

अगर आप एंड्राइड और एप्पल का फ़ोन इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको व्हाट्सप्प की वेबसाइट पर जाकर ये पता करना होगा, की आपकी फ़ोन आखिर व्हाट्सप्प सपोर्ट करती है या नहीं, मैंने निचे व्हाट्सप्प वेबसाइट का पता दे दिया है, जिसपर क्लिक करके आप सपोर्टेड फ़ोन की लिस्ट देख सकते हैं, अगर आपका फ़ोन भी उसमे शामिल है, तो आप भी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए वहीं पर व्हाट्सप्प ने डाउनलोड लिंक दिया होगा, आप वहीं पर क्लिक करके व्हाट्सप्प को लोड कर सकते हैं, अगर आप अपने डिवाइस का नाम लिस्ट में नहीं ढूंढ पा रहे तो आप मुझको कमेंट में अपने फ़ोन का नाम पूछ सकते हैं, मै आपकी तरफ से फ़ोन ढूंढने की पूरी कोशिश करूँगा।

WhatsApp लोड करना है ?

यहाँ कुछ कारण दिए गए हैं कि व्हाट्सएप भारत में इतना लोकप्रिय क्यों हुआ ? WhatsApp लोड करना है ?

  • व्हाट्सएप ने सभी को अपनी संपर्क सूची के माध्यम से जोड़ा। नेटवर्क बनाने के लिए शायद ही किसी प्रयास की आवश्यकता थी।
  • इसका सरल संवादी यूजर इंटरफेस। सीखने की अवस्था नहीं थी।
  • इसकी प्राथमिक विशेषता “संदेश भेजना” है। इस सुविधा को हर कोई बिना किसी स्पष्टीकरण के समझता है।
  • पी2पी संदेश भेजने के अन्य माध्यम महंगे थे और उपयोगकर्ता के अनुकूल नहीं थे।
  • इसने 2G जैसे धीमे नेटवर्क पर अच्छा काम किया।

आज इसकी सबसे लोकप्रिय WhatsApp Group से कारन अधिक है। यही एक चीज इसे सोशल मीडिया के दायरे में ले जाती है। WhatsApp ग्रुप भारत में नया सामाजिक समूह हैं। मैं ‘केवल’ चार व्हाट्सएप समूहों पर हूं. आज का औसत स्कूली बच्चा-जिनमें से कई फेसबुक पर नहीं हैं-कम से कम आधा दर्जन व्हाट्सएप ग्रुप से संबंधित हैं।

Must Read – Tamilyogi Website Information

तो दोस्तों ऊपर बताये गए तरीके के इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप उअप्र में बताये तरीके से व्हाट्सप्प डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप मुझको कमेंट में सवाल कर सकते हैं, मै आपके सवालों का तुरंत जबाब देने की कोशिश करूँगा, अगर आपको यह पोस्ट पसनद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिये।

व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो रहा है ?

अगर ऐसी समस्या आती है, तो आर्टिकल में निचे कमेंट में आप जरूर बताईये। पहले आर्टिकल पढ़िए।

जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे ?

जिओ स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा। अधिक जानकारी आर्टिकल में है।

व्हाट्सएप का मालिक कौन है ?

व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक है, मार्क ज़ुकेरबर्ग कम्पनी के ओनर है।

मुझे WhatsApp Download करना है ?

हमे लगता है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप WhatsApp Download कर पाएंगे।

WhatsApp का मालिक कौन है ?

यह फेसबुक कंपनी का है, इसके मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है। वे इस एप के साथ साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम के भी मालिक है।

This post was last modified on August 4, 2023 2:21 pm