Twitter Trend क्या है, दोस्तों, अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, और रोज़ ट्विटर चलाते हैं, तो फिर आपने एक नाम जरूर सूना होगा, ट्विटर ट्रेंडऔर ट्विटर हैशटैग। कुछ लोग जो ट्विटर नहीं भी चलाते हैं,उन्हें भी इसका मतलब जानना है, मुझे लगा, इस पर एक आर्टिकल लिखना चाहिए, इसीलिए आज मैंने ये आर्टिकल लिखा है, इस आर्टिकल में ट्विटर ट्रेंड क्या है, ट्विटर ट्रेंड का इतिहास, ट्विटर पर हम ट्रेंड कैसे करे आदि के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों, ट्विटर ट्रेंड काफी पॉपुलर है, अगर आप ट्विटर में पॉपुलर विषय पर अपनी कोई राय देना चाहते हैं, तो फिर आप ट्विटर ट्रेंड का उपयोग कर सकते हैं, असल में ट्विटर ट्रेंड एक टॉपिक है, जिसके बारे में ज्यादा लोग बात कर रहे होते हैं, आसान भाषा में
वो टॉपिक जिनके बारे में एक समय में लोग बात करते हैं, उसी को ट्विटर ट्रेंड बोला जाता है।
ट्विटर ट्रेंड को # हैशटैग से दर्शाया जाता है, आप अपने ट्विटर अकाउंट में ट्रेंडिंग सेक्शन पर जाकर रियल टाइम डाटा (अभी किस बारे में लोग बाते कर रहे हैं) देख सकते हैं।
ट्विटर पर नए अकाउंट अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए भी ट्विटर ट्रेंड का उपयोग करते हैं, जैसे ट्रेंडिंग में जो टॉपिक चल रहे हैं, उसपर अपनी राय देने से आप भी ट्रेड का हिस्सा बन जाते हैं, और इससे जो भी लोग उस ट्रेंड का इस्तेमाल करते हैं, उनको आपका ट्वीट दिख जाता है, इससे समान विचार वाले लोग एक दूसरे को फॉलो कर सकते हैं।
ट्विटर ट्रेड इतना पॉपुलर क्यों हैं?
कुछ लोग पूछते हैं की ट्विटर ट्रेंड इतना पॉपुलर क्यों है, जिसे टीवी चैनल भी कवर करते हैं, दोस्तों इसका साफ़ मतलब ये है, की ट्विटर एक बहुत प्रभावी प्लेटफार्म है, इसीलिए अगर ट्विटर पर किसी विषय की चर्चा होती है, तो ज़ाहिर से बात है इसे टीवी पर भी दिखाया जाएगा, मीडिया भी कवर करेगी। दोस्तों ट्विटर पर ट्रेड होने वाले हैशटैग की ख़ास बात है की
यह एक बार बहुत से लोगो तक पहुंच जाता है, जबकि ऐसा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में नहीं है, इसीलिए ट्विटर ट्रेंड काफी लोकप्रिय है।
ट्विटर ट्रेंड की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं की अगर आप किसी सरकारी दफ्तर की शिकायत को लेकर कोई हैशटैग चलाते हैं, तो फिर ये पक्का समझिये की उस दफ्तर की शिकायत ऊपरी स्तर तक पहुंच गयी है, टॉपिक को मीडिया भी कवर करेगी, दोस्तों सोशल मीडिया इसीलिए पॉपुलर है।
लेकिन हम अपने विषय का हैशटैग कैसे चला सकते हैं?
अगर आप भी ट्विटर पर अपना कोई हैशटैग चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस विषय पर एक साथ बहुत से लोगो को ट्वीट करने बोलना होगा, क्युकी एक व्यक्ति या 10 व्यक्ति से ट्विटर ट्रेंड नहीं होता, इसके लिए इसमें हज़ारो अकाउंट शामिल होने चाहिए।
इसके लिए आप अपने फॉलोवर को हैशटैग इस्तेमाल करने बोल सकते हैं, आपके जितने ज्यादा फॉलोवर होंगे, उतने ही Chances है आपके हैशटैग वायरल होने का।
क्या ट्विटर हैशटैग फ्री है?
बिलकुल फ्री हैं, लेकिन आप चाहे तो कुछ खर्चा करके ट्विटर पर पेड हैशटैग चला सकते हैं, इसके लिए आपको ट्विटर एड्स से संपर्क करना होगा, जिसमे आपको अपनी अकाउंट डिटेल्स देनी होगी, साथ में आपको अपना बजट भी बताना होगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ पर दी गयी है, जब आप ये सब कर लेंगे तो फिर आप ट्विटर पर स्पांसर हैशटैग चला सकते हैं।
ट्विटर ट्रेंड से पैसे कैसे कमाए?
क्या आपको पता है की आप ट्विटर ट्रेंड से पैसे भी कमा सकते हैं, इसके लिए दो शर्ते हैं, पहला आपके फॉलोवर ज्यादा होने चाहिए, दुसरा आपके पास Active अकाउंट होना चाहिए, अगर ये दोनों शर्ते आप पूरी करते हैं, तो फिर आप ट्विटर का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।
ट्विटर पर पैसे कमाने के लिए आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं, आजकल बहुत सी कंपनी ट्विटर पर अपने प्रचार करवाती है, इसके लिए ब्रांड आपसे खुद ही कांटेक्ट करेंगे।
दुसरा आप किसी राजनितिक पार्टी के आईटी सेल से जुड़ सकते हैं, आईटी सेल मतलब होता है, किसी पार्टी विशेष के लिए प्रचार करना या फिर ट्वीट करना, जैसे आप अगर अपनी विचारधारा से किसी पार्टी को नज़दीक पाते हैं, तो आप उस पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं, आईटी सेल मेंबर बनने के लिए आप उस पार्टी की वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट करना होगा, एक पॉपुलर आईटी सेल मेंबर को रोज़ाना एक हज़ार तक की कमाई हो सकती है, अब यह आपकी पॉपुलैरिटी पर निर्भर करता है, जितने ज्यादा फॉलोवर, उतना अधिक कमाई।
ट्विटर पर वायरल कैसे हो जाएँ?
कुछ लोग ट्विटर पर वायरल होना चाहते हैं, ट्विटर पर वायरल होना मुश्किल नहीं है, बस आपको थोड़ी स्ट्रॅटजी के बारेमे पता होना चाहिए, अगर आप ट्विटर पर नए हैं, तो फिर आपको इन स्ट्रॅटजी के बारे में पता नहीं होगा, तो चलिए मैं आपको समझा देता हूँ।
ट्विटर पर वायरल होने या फिर किसी ट्वीट वीडियो को वायरल करने के लिए आपको तीन में से कोई एक उपाय करना होगा, सबसे पहले आपको उस विषय पर एक ट्वीट करना होगा, जिसे आप वायरल करना चाहते हैं, जैसे अगर आप कोई वीडियो वायरल करना चाहते हैं, तो पहले आपको ट्विटर पर वो वीडियो अपलोड करना होगा, दोस्तों जब आप विडिओ या फिर जो मेसेज वायरल करना चाहते हैं, उसको ट्वीट कर देंगे, फिर आपको किसी पॉपुलर अकाउंट को मेसेज करना होगा, और उन्हें अपना वीडियो रीट्वीट करने बोलना होगा, ऐसा करने के लिए आप कुछ पॉपुलर अकाउंट की लिस्ट बना सकते हैं, इसके लिए आपको खुद से रिसर्च करना होगा।
दोस्तों जब ज्यादा फॉलोवर वाले लोग आपके ट्वीट को लाइक और रीट्वीट करेंगे, फिर आपका वीडियो अपने आप ही वायरल हो जायेगा, ध्यान रहे वीडियो या पोस्ट वायरल होने लायक होनी चाहिए, तभी वायरल होगी।
अगर आप कॉपी पेस्ट करके कुछ वायरल करना चाहते हैं, तो फिर ऐसा नहीं होगा।
ट्विटर ट्रेंड और ट्विटर हैशटैग में अंतर्
वैसे हम आर्टिकल के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन जाते जाते एक बार और क्लियर कर देता हूँ की इन दोनों में क्या अंतर है, ट्विटर ट्रेंड मतलब होता है वो जगह जहाँ पर पॉपुलर टॉपिक लिस्ट किये जाते हैं, ट्विटर ट्रेंड पता करने के लिए आप गूगल पर ट्विटर ट्रेंड लिखकर सर्च भी कर सकते हैं। दोस्तों ट्विटर ट्रेंड हर मिनट अपडेट होता है, इसीलिए जो टॉपिक (हैशटैग) एक समय में सबसे ज्यादा चर्चा में होते हैं, उनका रैंक बदलते रहता है।
अब हैशटैग के बारे में जानते हैं, हैशटैग मतलब एक टैग होता है, जिसके आगे # बटन लगाया जाता है, जो हैशटैग एक समय में सबसे ज्यादा यूज़ होता है, उसको ट्रेंडिंग सेक्शन में जगह मिलती है।
अगर आप यूट्यूब चलाते हैं, तो फिर आपको पता होगा की यूट्यूब पर जो वीडियो सबसे ज्यादा देखा जाता है उसको यूट्यूब ट्रेंडिंग में जगह दी जाती है, ठीक ऐसे ही ट्विटर का सिस्टम भी काम करता है, जो हैशटैग सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं, उसको रैंक के अनुसार ट्विटर ट्रेंड में शामिल किया जाता है।
अंत में – दोस्तों, अब आपको ट्विटर ट्रेंड के बारे में काफी जानकारी हो गयी होगी, इस आर्टिकल में, मैंने ट्विटर ट्रेंड और ट्विटर हैशटैग के बारे में बताया है, अगर इस विषय पर आपको अब भी कुछ जानना है, या फिर आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपके मन में संशय है, तो आप कमेंट में बता सकते हैं। अगर कोई संशय नहीं है, और आर्टिकल भी पसंद आया, तो आर्टिकल को शेयर करके अपने सुझाव जरूर दीजिये।
ये भी पढ़िए – ट्विटर की जानकारी
पढ़िए – ट्वीट कैसे करे
Leave a Reply