KYA KAISE

सरकारी नौकरी 2021 की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों, क्या आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करना है, क्या आप गूगल पर सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे, सरकारी जॉब कैसे मिलेगी, सरकारी नौकरी चाहिए, आदि सर्च करते रहते हैं, यह अकेले आपकी समस्या नहीं है, आजकल सब सरकारी नौकरी ही करना पसंद करते हैं, हर कोई चाहता है, एक सरकारी काम मिल जाये, तो ज़िंदगी सफल हो जाए। दोस्तों आज मैं आपकी Sarkari naukri ki taiyari करने में हेल्प करने वाला हूँ, इस आर्टिकल में मै आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बारे में बताऊंगा, मैं आपको कुछ टिप्स भी दूंगा, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं।

Contents

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों, सबसे पहले एक लक्ष्य निर्धारित करिये, क्युकी नौकरियां तो बहुत प्रकार की होती है, इसीलिए सही लक्ष्य बनाना जरुरी है, जैसे कुछ लोग एसएससी की नौकरी करना चाहते होंगे, तो कुछ रेलवे में जाना चाहते होंगे, या फिर हो सकता है, आप आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं, दोस्तों आपको नौकरी की तैयारी करने से पहले एक लक्ष्य बनाना होगा, जैसे मान लेते हैं की हमारा लक्ष्य एसएससी है।

अब जब आपने अपना लक्ष्य बना लिया हो, तो फिर आपको एग्जाम के बारे में जानना चाहिए, जैसे एग्जाम कब होता है, और एग्जाम में किस तरह के सवाल आते हैं, सिलेबस क्या होता है, और इसको पास करने के लिए हम क्या स्ट्रॅटजी अपना सकते हैं, दोस्तों इसके लिए सबसे पहले एक नोटपेड में जिस जिस एग्जाम को आप दे सकते हैं, या फिर जिनके लिए आप एलिजिबल है, उनकी लिस्ट बना लीजिये।

जब आप अपना लक्ष्य बना लेंगे, और आपको परीक्षा के बारे में पता चल जायेगा, तो फिर अब परीक्षा की तयारी करनी है, परीक्षा की तैयारी में सबसे पहले आता है Syllabus को पढ़ना, यानी पहले ये पता करना है, की सिलेबस में क्या है, इससे आपको परीक्षा का अंदाज़ा हो जायेगा, अब जब आप सिलेबस सही से पढ़ लेंगे, फिर आपको अच्छी किताबो का चयन करना है।

दोस्तों, अच्छी किताबो के चयन के लिए आप गूगल पर रिव्यु पढ़ सकते हैं, किताबो का सही रिव्यु लेने के लिए आप यूट्यूब वीडियोस भी देख सकते हैं, इसके बाद ही आप किताब खरीदिये।

अब समय है, पढ़ाई करने का, यानि जब किताब खरीद लेते हैं, तो फिर एक टाइम टेबल बनाकर आप पढ़ाई के लिए मेहनत करना शुरू कर सकते हैं, पढ़ाई में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क की जरुरत है, यानी कम समय में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करना।

सरकारी एग्जाम की तैयारी

दोस्तों, जब आपने अपना एग्जाम decide कर लिया तो फिर, अब एग्जाम की आपको अच्छे से तैयारी करनी है, जिससे आप पहले ही प्रयास में सफल हो जाये, सरकारी नौकरी पहले ही प्रयास में पाना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं, अगर सही प्रकार की स्ट्रेटजी का पालन किया जाये, तो फिर आसानी से इस एग्जाम को पास किया जा सकता है, मै यहाँ पर आपको टोपर के कुछ स्ट्रॅटजी के बारे में बताऊंगा, अगर आप टोपर लोगो को फॉलो करेंगे, तो निश्चित ही आपको भी सफलता मिलेगी।

टाइम टेबल बनाये

दोस्तों, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो एक टाइम टेबल जरूर बना लें, एक टाइम टेबल बना लेने से आपको अपने टाइम के बारे में पता चलेगा, जैसे किस विषय में आपने कितना समय दिया, किस विषय पर आपको ज्यादा पढ़ाई करने की जरुरत है, किस टॉपिक के बारे में आपको कम पता है, और आपके पास खुद कितना टाइम है, ये सब आपको एक टाइम टेबल से ही पता चलेगा, इसीलिए एक टाइम टेबल बनाना बहुत जरुरी है, अगर आपने अब तक कोई टाइम टेबल नहीं बनाया है, तो अभी बना लीजिये।

नए छात्रों को टाइम टेबल बनाने में थोड़ा Confusion होता है, जैसे टाईमटेबल में क्या लिखे, तो दोस्तों मै आपकी मदद करता हूँ, एक टाइम टेबल बनाने के लिए एक Blank Paper लीजिये, इसमें एक तरफ टाइम लिखिए, और दूसरी तरफ काम यानी वर्क लिखिए, अब हर टाइम के आगे अपना जरुरी काम लिख लीजिये, जैसे मान लीजिये, सुबह छह से सात आप योग करते हैं, तो टाइम टेबल में टाइम के आगे छह से सात लिखिए, फिर अपना जरुरी काम लिख लीजिये, ऐसे ही आपको पुरे दिन का दिनचर्या बनाना है, अगर आपको टाइम टेबल बनाने में कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो मैं आपको Personally help करूँगा, निचे में अपना ईमेल एड्रेस लिख दीजिये।

पढ़ने का तरीका सीखें

दोस्तों परीक्षा की तैयारी तो हर कोई करता है,लेकिन सफलता कम ही लोगो को प्राप्त होती है, आपको पता है ऐसा क्यों होता है, ऐसा अंतर के कारन होता है, आपमें और उस छात्र में जिसका चयन हुआ है, एक बहुत बड़ा अंतर् है, अंतर् उम्र का नहीं है, अंतर् अनुभव का भी नहीं है, अंतर् बस तरीके का है। जी हाँ दोस्तों अंतर पढ़ने का तरीके में हैं, जिसको सफल होना होता है उसका पता है पढ़ना कैसे है, और क्या पढ़ना है, लेकिन जिनका चयन नहीं होता वो या तो पढ़ते नहीं है, या फिर सही तरीके का इस्तेमाल करके नहीं पढ़ते है।

अब आप सोच रहे होंगे, की ये सही तरीका क्याहै, तो दोस्तों इसके लिए आपको निचे दिए गए टिप्स फॉलो करने है।

  • लगातार ना पढ़ें – दोस्तों पढ़ाई में ब्रेक लेना जरुरी है, अगर आप लगातार पढ़ाई करते हैं, तो इससे कुछ समय विश्राम लेना जरुरी है।
  • याद करने के लिए ट्रिक – दोस्तों बहुत बार हम छात्रों को कुछ याद करने में दिक्कत आती है, अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो आप ट्रिक से कुछ याद करिये, जैसे मैं आपको एक ट्रिक से भारत के सारे पडोशी देश याद कराता हूँ।
  • Trick – बचपन में MBA किया – बांग्लादेश (4096 KM) – चीन (3488 KM) – पाकिस्तान (3323 KM) – नेपाल (1751 KM) M – म्यांमार (1643 KM) B – भूटान (699 KM) A – अफनागिस्तान (106KM) दोस्तों आप इस ट्रिक से भारत के पडोशी राज्य याद कर सकते हैं, ऐसे और भी ट्रिक आपको यूट्यूब या इंटरनेट पर मिल जायेंगे।
  • इंटरनेट की मदद लीजिये – दोस्तों पढ़ाई में इंटरनेट और स्मार्टफोन की मदद जरूर लीजिये, जरुरी एप्स अपने फ़ोन में जरूर लोड करिये।
  • पुराने Questions Papers सॉल्ब करिये – दोस्तों पिछले साल के प्रश्न पत्रों को सॉल्ब जरूर करिये, इससे आपको परीक्षा की कठिनाई के बारे में पता चलेगा।

स्मार्ट स्टडी करिये

दोस्तों, पढ़ाई में या काम में स्मार्टनेस जरुरत है, आज की इस भीड़ में जहाँ नौकरियां कम है, लेकिन लोग ज्यादा है, आपको लोगो से अलग होना होगा, आपको बहुत से छात्रों को पीछे छोड़ना होगा, तभी आप नौकरी पा पाएंगे, अगर आप लोगो को टक्कर देने में असफल हो गए, तो फिर नौकरी आपको नहीं मिल पायेगी , तो उठिये और मेहनत करना शुरू कर दीजिये, पढ़ाई करिये, और पढ़ाई करते समय अपनी रफ्तार बनाये रखिये। दोस्तों पढ़ाई करते समय बोर मत होईये, अगर आपको बोरियत लगती है, या फिर आप ज्यादा समय तक पढ़ नहीं पाते, तो फिर आपको पढ़ाई में ब्रेक भी लेते रहना है, ब्रेक लेने के लिए आप कुछ देर बाहर टहलने निकल जाईये।

इस वेबसाइट पर हमने कुछ बेहतरीन आर्टिकल लिखे हैं, जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के बहुत काम आने वाले हैं, आप एक एक करके सभी आर्टिकल को कुछ मिनटों में पढ़ सकते हैं, ये आर्टिकल ज्यादा लम्बे नहीं है, लेकिन अगर आप नए छात्र है, तो मैं आपको इनको पढ़ने की सलाह दूंगा।

पढ़िए – आईएएस कैसे बने
पढ़िए – पुलिस अफसर कैसे बने
पढ़िए – एसएससी क्या होता है
पढ़िए – एसएससी CHSL की जानकारी
पढ़िए – आर्मी ज्वाइन कैसे करें

This post was last modified on January 31, 2021 10:58 am