KYA KAISE

फ़ोन चोरी हो गया है, कैसे ढूंढे

फ़ोन खो गया है, कैसे ढूंढे: नमस्कार दोस्तों, आजका आर्टिकल उन लोगो के लिए है, जिनका फ़ोन खो गया है, या फिर जिनका फ़ोन चोरी हो गया है, अगर ये दोनों में से कुछ भी आपके साथ हुआ है, तो इस आर्टिकल में, मैं आपको फ़ोन ढूंढने के तीन तरीके बताऊंगा, जिनकी सहायता से आप अपना फ़ोन पा सकते हैं। दोस्तों आपको एक बात और ध्यान रखना है, अगर आपका फ़ोन चोरी हुआ है, और चोर ने आपका फोन ऑफ करके डाटा डिलीट कर दिया है, फिर आपका फ़ोन नहीं मिल पायेगा, इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन में शिकायत करनी होगी, जिससे आपका फ़ोन ट्रेस हो पाए, मैं ये भी आपको बताऊंगा, तो चलिए एक एक करके सभी तरिके जान लेते हैं।

Contents

फ़ोन चोरी हो गया है ?

दोस्तों, अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है, तो फिर आप अपने फ़ोन को ट्रेस करके ढूंढ सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस ऑन होना चाहिए, अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तभी ये तरिका काम करेगा, फ़ोन ट्रेस करने के लिए गूगल पर Find My Device वेबसाइट पर लॉगिन करिये, लॉगिन करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस की जरुरत पड़ेगी, गूगल माय डिवाइस से कोई भी एंड्राइड फ़ोन ट्रेस किया जा सकता है, वेबसाइट पर जाने के लिए विजिट करें। अगर आपका बटन वाला फ़ोन खो गया है, या चोरी हो गया है, तो उसके मिलने के बिलकुल भी चांस नहीं है, क्युकी छोटे फ़ोन में ट्रेस वाला फीचर नहीं होता, छोटे फ़ोन से अगर सिम निकाल दिया जाए, तो उसको ट्रेस करना मुश्किल है। छोटे फ़ोन को ट्रेस करने के लिए आपको पुलिस के पास जाना होगा, और पुलिस रिपोर्ट तो लिख लेगी, लेकिन वो भी बटन वाले फोन को ट्रेस करने में असफल हो जाएगी। लेकिन फिर भी आपको पुलिस में एक बार रिपोर्ट जरूर करवानी चाहिए।

फ़ोन खो गया है?

दोस्तों, अगर आपके फ़ोन का बीमा है, तो आप अपने फ़ोन की पालिसी क्लेम कर सकते हैं, क्युकी आजकल बहुत सी फ़ोन कंपनी फोन के साथ साथ बीमा भी देती है, अगर आप Oppo और Vivo का फ़ोन किसी त्यौहार वाले सीजन में खरीदते हैं, तो आपको एक साल तक फ्री बीमा मिलता है, बाकी आप अपने फ़ोन कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बीमा के बारे में पूछ सकते हैं, कस्टमर को आप ये भी बता सकते हैं की आपका फ़ोन चोरी हो गया है, या फिर खो गया है, इसमें क्या कंपनी मेरी मदद करेगी, और अगर आपके पास एप्पल कंपनी का फ़ोन है, तो आप आसानी से अपने फ़ोन को ट्रेस कर सकते हैं, एप्पल कंपनी के यूजर सर्विस सेण्टर में जाकर फ़ोन गम होने की जानकारी दे सकते हैं।

फ़ोन मिल नहीं रहा है?

अगर आप अपने से फ़ोन ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आप पुलिस में शिकायत कर सकते हैं, अगर आपका फ़ोन स्मार्टफोन है, तो पुलिस उसे ट्रैक कर सकती है, पुलिस फ़ोन में IMEI नंबर से लोकेशन ट्रैक कर सकती है, इसीलिए पुलिस से जरूर शिकायत करे, और FIR दर्ज़ कराएं। दोस्तों अगर आप इंटरनेट से अपने फ़ोन को ट्रेस करने में लगे हैं,तो में आपको बता दूँ की इंटरनेट से कोई फ़ोन ट्रेस नहीं हो सकता। इंटरनेट पर फ़ोन ट्रेक करने की जितनी भी वेबसाइट हैं, वो सब फ़र्ज़ी है, इसीलिए फ़ोन ट्रेस करने के लिए किसी वेबसाइट का सहारा ना लें, फ़ोन ट्रेस करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप खुद से कोशिश करेंगे, तो आप अपने फ़ोन को ट्रैक कर पाएंगे।

आपके सवाल और जबाब

कुछ दोस्त फ़ोन ट्रैक के बारे में सवाल भी कमेंट करते हैं, मैंने कुछ लोगो के सवालों का उत्तर यहाँ दिया है, आप भी अपना सवाल यहाँ पर कर सकते हैं, सवाल करने के लिए वेबसाइट के सबसे निचे कमेंट पर क्लिक करिये।

1. क्या चोरी हुआ फ़ोन कभी मिलता है

दोस्तों, चोरी हुआ फ़ोन बिलकुल मिल सकता है, लेकिन इसकी सम्भवना बहुत कम होती है, क्युकी अब तक मेरे खुद के तीन फ़ोन खोये हैं, और मैंने तीनो फ़ोन की पुलिस में कंप्लेंट की, लेकिन पुलिस वाले फ़ोन ट्रैकिंग करना नहीं चाहते, क्युकी उनके पास और भी बहुत काम होते हैं, इसीलिए जल्दी फ़ोन ट्रेस नहीं होती, अगर पुलिस चाह ले, तो फ़ोन बिलकुल ट्रैक हो सकता है, अगर व्यक्ति आम ना होकर ख़ास होता है, तो पुलिस तुरंत कार्यवाही करती है, और फ़ोन ढूंढ लेती है, इसीलिए अपने सभी फ़ोन में GPS ऑन रखिये, जिससे आप खुद ही फ़ोन ट्रैक कर सकें।

2. क्या मोबाइल फ़ोन स्टोर फ़ोन ट्रेस कर सकते हैं

मोबाइल फ़ोन की दूकान भी आपका फ़ोन ट्रैक नहीं कर सकती, फ़ोन ट्रैक करने के बारे में मैंने आपको जो ऊपर में बताया वो ही सत्य है, यानी फ़ोन ट्रैक करने के लिए या तो आप अपने इंसोरेंस कंपनी से कांटेक्ट करिये, या फिर पुलिस में जाईये, या फिर अगर आपका फ़ोन एंड्राइड है, और उसमे जीपीएस ऑन है, तो आप गूगल पर फाइण्ड माय डिवाइस से भी ट्रैक कर सकते हैं।

3. मेरे फ़ोन में रिंग बज रही है, लेकिन कोई उठा नहीं रहा

दोस्तों, कई बार फ़ोन चोरी ना होकर कहीं छूट जाता है, इसमें हम कॉल लगाते हैं, तो रिंग जाती है, लेकिन कोई उठाता नहीं है, इसके लिए वेट एंड वाच की पालिसी है, यानी आप इंतज़ार करिये, जब तक कोई आपका कॉल नहीं उठाता, या तो आप खुद फ़ोन ढूंढिए, अगर किसी सज्जन को फ़ोन मिलता है, तो निश्चित ही वो आपसे संपर्क करेगा, बाकी अभी के जमाने में ऐसा कम ही होता है, किसी को फ़ोन मिलता भी है, तो वो सिम फेककर अपना सिम डाल लेता है।

4. गूगल से फ़ोन ट्रैक कैसे करें।

दोस्तों, गूगल से फ़ोन ट्रैक करने का एक ही तरिका है, जो मैंने आपको ऊपर में बताया, आप गूगल पर फाइण्ड माय डिवाइस लिखकर सर्च करके जो वेबसाइट आती है, उसपर क्लिक करिये, आप आर्टिकल के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी गूगल फाइण्ड माय डिवाइस पर जा सकते हैं, यहाँ पर आपको लॉगिन करने बोला जायेगा, लॉगिन करने के लिए आपको वही ईमेल एड्रेस डालना है, जो आपके फ़ोन में डला है, इसके बाद जब आप लॉगिन कर लेंगे, तो आपको यहाँ पर फोन का लोकेशन दिखेगा।

अंत में – दोस्तों, ऊपर बताये गए तरीके से आप अपना फ़ोन ट्रैक कर सकते हैं, मैंने फ़ोन ट्रैक से सम्बंधित सवालों के भी जबाब दे दिए हैं, लेकिन आप भी कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो वो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं, दोस्तों कमेंट करते समय केवल अपना ईमेल एड्रेस ही Enter करिये, जिससे मै आपके सवालों का जबाब दे पाऊं, क्युकी अगर आप कमेंट में फ़ोन नंबर डालेंगे, तो फिर ये हमारी वेबसाइट के पालिसी के खिलाफ है, और हम कमेंट अप्रूव नहीं करेंगे। इसीलिए कमेंट करते समय हमारी कमेंट पालिसी का ध्यान रखें।

पढ़िए – फेसबुक डाउनलोड कैसे करें
पढ़िए – फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं

This post was last modified on January 17, 2020 8:45 am