KYA KAISE

फॉलो और अनफॉलो क्या है कैसे करें ?

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके अकाउंट है तो आपने फॉलो और अनफॉलो जैसे शब्द कभी ना कभी जरूर सुने होंगे, आपने किसी ना किसी के मुंह से यह कहते हुए सुना होगा कि उसके अकाउंट के followers सबसे ज्यादा है कई बार जिस व्यक्ति के followers कम होते हैं लोग उसका मजाक भी बनाते हैं, अगर आप भी इस शब्द के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं और उसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि फॉलो और अनफॉलो क्या होता है इसका इस्तेमाल किन जगह पर किया जाता है और किसी के अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स होने से असल में क्या होता है, क्योंकि हम सभी जानते हैं वर्तमान समय इंटरनेट का समय है जहां पर अधिकतर लोग सोशल प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना बेहतर समझते हैं और उसका इस्तेमाल जरूर करते हैं, कई बार ज्यादा followers यह भी दर्शाते हैं कि उस व्यक्ति को कितने लोग जानते हैं और वह लोगों के बीच में कितना लोकप्रिय है जिससे लोगों को काफी आत्मविश्वास भी मिलता है और वह यह बात काफी गर्व से लोगों को बोलते हैं कि मेरे इस अकाउंट पर इतने फॉलोअर हैं कई बार अनफॉलो ज्यादा होने के बाद यही खुशी गम मे भी बदल जाती है और लोग कई बार निराश भी हो जाते हैं, तो आइए विस्तार से जानते हैं कि असल में फॉलो और अनफॉलो क्या है, और इसका किसी व्यक्ति के जीवन पर क्या असर पड़ता है।

Contents

फॉलो का क्या मतलब है?

फॉलो का अगर हम हिंदी अनुवाद करें तो इसका मतलब होता है किसी के नक्शे कदम पर चलना या फिर किसी व्यक्ति से बहुत ज्यादा इंस्पायरर हो जाना, सरल शब्दों में समझा जाए तो यह कह सकते हैं कि जब भी हमें किसी व्यक्ति की कोई बात पसंद आ जाती है हमें उसके बात करने का तरीका अच्छा लगने लगता है या फिर हमें उसके कपड़े पहनने की पसंद अच्छी लगने लगती है तो हम उस व्यक्ति को फॉलो करने लगते हैं एक तरह से हम उसके जैसा बनने की कोशिश करते हैं और वह अपने जीवन में जो भी चीजें करता है हम उसको फॉलो करना शुरू कर देते है और बिल्कुल हूबहू उसको करने की कोशिश करते हैं असल में फॉलो का मतलब यही होता है, मान लीजिए अगर आप एक विद्यार्थी हैं और आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने किसी ऐसे अध्यापक से मिलते हैं जो आपको बहुत अच्छे से समझा देता है और आपको हर सवाल का जवाब बेहतर ढंग से दे देता है तो आप उसकी इस कला से बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं और यह कोशिश करते हैं कि आप भी अपने टीचर जैसा बन सके हैं और वह जिस तरह से हर विषय को समझने की कोशिश करते हैं आप भी उस विषय को ठीक उसी तरह से समझ सके और विद्यार्थी अपने अध्यापक को फॉलो करने लग जाता है असल मे फॉलो करना इसे ही कहते है, इसी प्रकार हर क्षेत्र में इसी तरह का उदाहरण आप ले सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर फॉलो और अनफॉलो का जो मतलब है वह थोड़ा सा बदल गया है अब इनका मतलब काफी सीमित हो गया है जिसके बारे में हम अभी विस्तार से जानेंगे।

अनफॉलो का क्या मतलब है ?

फॉलो और अनफॉलो क्या है कैसे करें ?

जिस प्रकार आपको किसी व्यक्ति की कोई बात अच्छी लगने लग जाती और आप उसे फॉलो करने लगते हैं और उसको कॉपी करने की कोशिश करने लगते हैं उसी प्रकार जब आपको उसी व्यक्ति की कोई बात पसंद नहीं आती और आपको ऐसा लगता है कि आपको इस को फॉलो नहीं करना चाहिए तो आप उसे अनफॉलो करना शुरू कर देते हैं अर्थात आप उसकी चीजों को नापसंद करना शुरू करने लगते हैं और उस से दूरी बनानी शुरू कर देते हैं, इसे ही अनफॉलो करना कहते हैं, उदाहरण के लिए आप इस तरह से समझ सकते हैं कि मान लीजिए आप को शुरुआत में कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पसंद आने लगा है और आप उसको लगातार फॉलो कर रहे हैं लेकिन आप जैसे ही उसके साथ ज्यादा समय बिताते हैं और उसके बारे में और ठीक तरह से जानते हैं तो आपको ऐसा लगने लगता है कि नहीं इसमें बहुत सारी कमियां हैं, और आप उन कमियों के कारण उससे धीरे-धीरे दूर होने की कोशिश करने लगते हैं इसे ही अनफॉलो करना कहते हैं हालांकि सोशल मीडिया पर अनफॉलो शब्द भी बहुत ज्यादा सीमित हो गया है आइए अनफॉलो और फॉलो दोनों ही के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

इंस्टाग्राम पर follow और unfollow का मतलब

  • यदि आपके पास स्मार्टफोन है और आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि जब भी आप अपनी प्रोफाइल ओपन करते हैं तो उसमें आपको तीन तरह के विकल्प दिखते हैं सबसे पहले विकल्प होता है पोस्ट का जो यह बताता है कि आपने अब तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कितनी पोस्ट की है दूसरा विकल्प होता है फॉलोअर का जो यह बताता है कि आपको कितने लोग फॉलो कर रहे हैं और तीसरा विकल्प होता है फॉलोइंग का जो यह दर्शाता है कि आप कितने लोगों को फॉलो कर रहे हैं, बात करते हैं फॉलोवर के बारे में जितने भी लोग आपको फॉलो करते हैं इसका मतलब यह है कि वह आपकी आईडी पर होने वाली सभी तरह की एक्टिविटी को देखना चाहते हैं।
  • मान लीजिए आप एक संगीतकार हैं या फिर आप एक लेखक हैं और आप लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कला को लोगों तक पहुंचाते रहते हैं तो वह व्यक्ति आपको जरूर फॉलो करेंगे जिनको आप की कला अच्छी लगती है, उसी प्रकार यदि आप किसी भी क्षेत्र के माहिर हैं और आप उससे संबंधित पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डालते रहते है और लोगों को भी वह काफी पसंद आती है तो वह आपको फॉलो कर लेते हैं और धीरे-धीरे आपके फॉलोवर बढ़ने लगते हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलो करने का मतलब यही है कि आप जिस व्यक्ति को फॉलो कर रहे हैं वह व्यक्ति जब भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालें तो वह आप तक पहुंच सके और आसानी से उस पोस्ट को देख सकें।
  • लेकिन इंस्टाग्राम पर जो लोग आपको फॉलो कर रहे हैं वह लोग आपको अनफॉलो भी कर सकते हैं जब उनको आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट में कोई रुचि नहीं रहती तो वह आपको धीरे-धीरे अनफॉलो करना शुरू कर देते हैं जिससे आपके फॉलोवर कम हो जाते हैं कई बार लोग इस बात से बहुत ज्यादा निराश भी हो जाते हैं और उदास रहने लग जाते हैं, और अपने फॉलोअर्स को वापस से पाने के लिए उस पर मेहनत करनी शुरू कर देते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि उसको ज्यादा से ज्यादा लोग फॉलो करें।

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

इंस्टाग्राम के अलावा भी सोशल मीडिया के ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां पर लोग एक दूसरे को फॉलो और अनफॉलो करके उनके द्वारा डाले गए सभी कंटेंट को देखते हैं, इंस्टाग्राम के बाद जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफार्म है वह ट्विटर है, यदि आप ट्विटर के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बताना चाहेंगे कि ट्विटर भी एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप कोई सूचना एक समय पर अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं ट्विटर का इस्तेमाल अधिकतर सेलिब्रिटी ही करते हैं, हलाकि इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है और आप भी आसानी से अकाउंट बना सकता है, ट्विटर पर भी जब आपके द्वारा डाला गया कंटेंट लोगों को पसंद आने लगता है और आप धीरे-धीरे लोगों के बीच में लोकप्रिय होने लगते हैं तो लोग आपके ट्विटर अकाउंट पर आकर आपको फॉलो करना शुरू कर देते हैं, और ठीक उसी तरह अगर उन्हीं लोगों को आपके द्वारा डाला गया कंटेंट पसंद नहीं आता है या फिर उन्हें लगता है कि आप मे अब वह बात नहीं रही है तो वह आपको अनफॉलो भी कर देते हैं।

फॉलो और अनफॉलो होने का अकाउंट पर क्या फर्क पड़ता है?

बात की जाए इस बारे में कि यदि आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो इससे क्या होगा, दरअसल इससे आपको फायदा यह होगा कि आपसे बहुत सारे लोग जुड़ जाएंगे और जब भी आप कोई पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम के माध्यम से या फिर किसी और सोशल मीडिया अकाउंट से डालेंगे तो वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और लोग उसको देख सकेंगे वहीं अगर आपके किसी अकाउंट पर आपके फॉलोवर आपको अनफॉलो करने लगेंगे तो आपकी लोकप्रियता थोड़ी घट जाएगी और आप के कंटेंट को ज्यादा लोग नहीं देख पाएंगे यही कारण है कि ज्यादातर लोग काफी परेशान हो जाते हैं और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और मेहनत करनी शुरू कर देते हैं। ज्यादा फॉलोवर होने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जब आपके अकाउंट पर ज्यादा लोग आने लगते हैं तो एक समय बाद आपको कुछ प्रोडक्ट के विज्ञापन करने का भी मौका मिलता है जिससे आपको अच्छे पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं, और यदि आप में कोई कला है तो अपनी कला को दर्शकों तक पहुंचाने का यह एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।

ये भी पढ़िए – मेमे क्या होता है ?
ये भी पढ़िए – ट्विटर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं ?

निष्कर्ष

तो अगर आप भी बार-बार फॉलो और अनफॉलो जैसे शब्द सुनते हैं और आप इसका मतलब नहीं जान पाते हैं और आपको काफी सर्च करने के बाद भी इसके बारे में विस्तार से जानने का मौका नहीं मिल पा रहा है तो हम उम्मीद करते हैं जब हमारे आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तो आपको इसके बारे में काफी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, इस आर्टिकल में हमने हर छोटी से बड़ी बात आपको बताने की कोशिश की है हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है कि फॉलो और अनफॉलो का मतलब क्या होता है और सोशल मीडिया पर इन शब्दों का क्या महत्व है और किसी अकाउंट पर इनके होने या ना होने से क्या फर्क पड़ सकता है, इन सभी के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको आज विस्तार से बताया है, हम उम्मीद करते हैं हमारा आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इससे जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आपको लगता है कि हमारे आर्टिकल से आपको कुछ जानने का मौका मिला है तो हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि इसे अपने उन मित्रों के साथ जरूर साझा करें जो इस विषय के बारे में ठीक तरह से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं हम उम्मीद करते हैं उन्हें इस आर्टिकल से काफी जानकारी प्राप्त होगी।

This post was last modified on June 25, 2021 12:20 pm