KYA KAISE

फेसबुक नाम Change कैसे करें? फेसबुक नाम बदलें

इस आर्टिकल में चर्चा – फेसबुक नाम कैसे बदलें, फेसबुक में अपना नाम बदलना है, कैसे बदलें, फेसबुक नाम चेंज कैसे करें, फेसबुक में प्रोफाइल नाम कैसे बदलते हैं, फेसबुक नाम बदलें, Facebook name change kaise kare, name change kaise hota hai, how to change my facebook name in hindi.

अगर आप फेसबुक का उपयोग करते हैं, और गूगल पर फेसबुक में अपना नाम कैसे बदलें, सर्च कर रहे हैं, तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यहाँ पर मैं आपको फेसबुक में अपना नाम कैसे बदलते हैं, ये बताऊंगा, दोस्तों कभी कबार हम फेसबुक बनाते समय जल्दी में अपना नाम सही से नहीं लिख पाते, और अकाउंट बना लेते हैं, उसके बाद हमे पता चलता है की यार ये नाम तो गलत हो गया।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप फेसबुक में नाम बदलना आसानी से सीख जाएंगे, केवल सीखेंगे ही नहीं, बल्कि आप फेसबुक नाम बदलने में एक्सपर्ट बन जायेंगे, और दुसरो की भी सहायता करेंगे, तो बिना देरी के फेसबुक में नाम बदलने का तरिका जानते हैं। दोस्तों यहाँ पर मैंने तीन तरीके से फेसबुक में नाम बदलना बताया है, आपको जो भी तरिका उपयोगी लगे, उसकी मदद से आप अपना फेसबुक नाम बदल सकते हैं, नाम बदलने के बारे में जानने से पहले मैं आपको सबसे पहले फेसबुक कंपनी के बारे में बता देता हूँ, क्युकी आपको इसके भी जानकारी होनी चाहिए।

Contents

फेसबुक में नाम Change कैसे करें?

फेसबुक एक सोशल मीडिया वेबसाइट हैं, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धियों से ऑनलाइन सम्पर्क कर सकते हैं, यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जिसके मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है। भारत में फेसबुक यूज़ करने वाले लोगो की संख्या तीस करोड़ से ऊपर हैं, जबकि दुनिया में यह एक सो पचास करोड़ से अधिक है। फेसबुक एक मल्टी नेशनल कंपनी है, जो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को भी चलाती है। फेसबुक अभी दुनिया की सबसे बड़ी तकनिकी कंपनी है, इसकी स्थापना या शुरुवात अभी से पंद्रह साल पहले चार फ़रवरी 2004 को अमेरिकी छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी, तब ज़ुकेरबर्ग ने फेसबुक को अपने दोस्तों से बात करने के लिए बनाया था, कुछ महीने टेस्टिंग के बाद इन्होने इस एप को अपने कॉलेज में सभी लोगो के लिए ओपन कर दिया, उस समय फेसबुक यूज़ करने में और फेसबुक अकाउंट बनाने में बहुत खर्चा होता था, जिसके बाद यह खर्चा उनके साथी लोगो ने लोन लेकर उठाया, फिर और भी कंपनी ने इसमें फेसबुक की मदद की, अब तकनीक के साथ यह बिलकुल फ्री हो गया है।

कम्प्यूटर में नाम कैसे बदलें

सबसे पहला तरिका कंप्यूटर या लैपटॉप वाले लोगो के लिए हैं, अगर आप अपने कंप्यूटर से फेसबुक नाम बदलना चाहते हैं, तो ये आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में इंटरनेट ऑन करके फेसबुक की वेबसाइट ओपन करनी है, यहाँ पर जाकर आपको अपने फ़ोन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना है।

फेसबुक लॉगिन करने के बाद एक होमपेज खुल जायेगा, अब यहाँ सबसे ऊपर दायी साइड में एक निचे की और केंद्रित किया हुआ ट्रैंगल दिखेगा (स्क्रीनशॉट में देखें) इस पर क्लिक करिये।

इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, आपको यहाँ Setting पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको जनरल सेटिंग में जाना है, यहाँ पर आपको अपना नाम दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप नाम बदल सकते हैं, नया नाम बदलने के बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है, फिर Save Changes पर क्लिक करना है।

दोस्तों, अब आपका फेसबुक नाम बदल गया है, अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है, या फिर आप अपने फ़ोन से फेसबुक नाम बदलना चाहते हैं, तो अब निचे दिए गए दूसरे तरीके को फॉलो करिये, निचे में मैंने एंड्राइड फ़ोन से फेसबुक एप में जाकर नाम कैसे चेंज करें, बताया है।

फेसबुक एप में नाम Change कैसे करें

फेसबुक एप में भी नाम बदलना बहुत आसान है, आपको बस अपना फेसबुक एप ओपन करना है, अगर आपने लॉगिन नहीं किया है, तो लॉगिन कर लीजिये, इसके बाद आपको दायी साइड में तीन लाइन जैसा ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करने के बाद फेसबुक प्रोफाइल के सारे ऑप्शन आ जायेंगे, आपको यहाँ पर सेटिंग में क्लिक करना है, सेटिंग में जाकर पर्सनल प्रोफाइल में जाना है, जिसके बाद आपको नाम बदलने का ऑप्शन दिखेगा, बस दोस्तों आप यहीं से अपना नाम बदल सकते हैं।

आप पर्सनल प्रोफाइल में नाम बदलने के साथ साथ ऐज, फ़ोन नंबर, पासवर्ड आदि भी बदल सकते हैं।

दूसरे फ़ोन में नाम चेंज कैसे करें?

अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन या कंप्यूटर नहीं है, और आप किसी छोटे फ़ोन में फेसबुक चलाते हैं, तो भी आप फेसबुक में नाम बदल सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फ़ोन के बारे में मुझे निचे कमेंट में बताना है, क्युकी अलग फोन में अलग प्रकार के सेटिंग होते हैं, जिसकी जानकारी मैं बिना डिवाइस नाम के नहीं बता पाऊंगा।

दोस्तों, निचे कमेंट में आप अपना फ़ोन डिवाइस और कंपनी के नाम लिख दीजिये, आपका कमेंट आने के तुरंत बाद मैं आपको फ़ोन में फेसबुक नाम कैसे बदलें वो बता दूंगा, बाकी अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है, जो की अधिकतर लोगो के पास होता है, उन्हें बस ऊपर में तरीका नंबर दो का उपयोग करना है।

क्या फेसबुक नाम बार बार बदल सकते हैं?

नहीं, बार बार फेसबुक नाम बदलने से आपके फेसबुक अकाउंट से नाम बदलने का फीचर हटा दिया जायेगा, इसीलिए इसका उपयोग एक या दो बार ही करें, आप फेसबुक में नाम बदलने के नब्बे दिनों  बाद ही फिर से नाम बदल सकते हैं, नब्बे दिनों के भीतर आप अपना नाम बार बार नहीं बदल सकते, इसीलिए नाम बदलते समय ध्यान से इसका उपयोग करिये।

फेसबुक ब्लू टिक कैसे मिलेगा?

फेसबुक ब्लू टिक फीचर केवल वेरिफाइड लोगो के लिए हैं, इसका उपयोग केवल सेलिब्रेटी, फिल्म स्टार, राजनितिक व्यक्ति, एक्टर, डांसर या प्रचलित व्यक्ति ही कर सकते हैं, इस बारे में फेसबुक के नियम स्पष्ट है, जिसकी जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगी।

फेसबुक नाम Change नहीं हो रहा?

इसके बहुत कारण हो सकते हैं, जैसे अगर आप बार बार अपना चेंज करते हैं, तो फिर यह फीचर आगे काम नहीं करेगा, या फिर अगर आपने अभी कुछ दिनों पहले ही अपना नाम बदला है, तो फिर आप अगले नब्बे दिनों तक फिर से नाम नहीं बदल सकते, या फिर आप फेसबुक के नाम बदलने या रखने की शर्ते पूरी नहीं कर रहे हैं, इन समस्याओ में आप अपना फेसबुक नाम नहीं बदला पाएंगे, बाकी आप कमेंट में मुझे सही कारण बता सकते हैं, फेसबुक के नाम बदलने की शर्तो के बारे में निचे बताया गया है।

क्या फेसबुक नाम आधार कार्ड जैसा होना चाहिए?

नहीं, ऐसा नहीं है, आप अपना नाम कुछ भी रख सकते हैं, जरुरी नहीं है, की आपका फेसबुक नाम और आपके आधार कार्ड में नाम एक जैसा होना चाहिए, वैसे आगे उम्मीद की जा रही है, फेसबुक नाम बदलने के लिए कोई आईडी कार्ड मांग सकते हैं। यह सब भविष्य की बातें है, अभी इनके बारे में कंपनी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं, या फिर मेरे बताये गए तरीके से भी आपका फेसबुक नाम चेंज नहीं हुआ, तो आप ये कमेंट में बता सकते हैं, मैं आपकी पूरी मदद करूँगा, आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करिये। बाकी आपके पूछे गए सवालों का जबाब भी मैंने यहाँ दे दिया है, जैसे ही आपके और सवाल आते हैं, मैं यहाँ पर अपडेट कर दूंगा।

पढ़िए – फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं
पढ़िए – फेसबुक कस्टमर केयर नंबर

Tags – फेसबुक नाम कैसे बदलें, फेसबुक में अपना नाम बदलना है, कैसे बदलें, फेसबुक नाम चेंज कैसे करें, फेसबुक में प्रोफाइल नाम कैसे बदलते हैं, फेसबुक नाम बदलें, Facebook name change kaise kare, name change kaise hota hai, how to change my facebook name in hindi.

This post was last modified on September 19, 2021 12:51 pm