Celebrity

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी – Indian Billionaire 2021

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी – अपने जीवन में कौन नहीं चाहता कि वह सबसे अमीर व्यक्ति बन जाए, अमीर बनने का सपना हर व्यक्ति देखता है, लेकिन वह पूरा किसी किसी का ही हो पाता है हमारे भारत देश में ऐसे भी लोग हैं जिनका खाने का भी बंदोबस्त नहीं हो पाता है और ऐसे लोग भी हैं जो दिन के लाखों रुपए कमाते हैं और वही भारत के सबसे अमीर आदमी हैं आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि कोई व्यक्ति अमीर कैसे बन जाता है और अमीर बनने के बाद उसके जीने के तरीके में क्या बदलाव आते हैं इस तरह के सवाल हमारे मन में हमेशा घूमते रहते हैं, आप यह भी सोचते होंगे कि यह कौन निर्धारित करता है कि यह व्यक्ति सबसे अमीर व्यक्ति है इसके लिए फॉर्ब्स मैगजीन पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, वह एक लिस्ट जारी करती है सबसे अमीर व्यक्तियों की ओर उसके माध्यम से ही आपको पता लग पाता है कि यह व्यक्ति कितना अमीर है, आपके सारे सवालों को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए ऐसा ही आर्टिकल लेकर आये हैँ जिसके माध्यम से हम आपको बताएंगे कि भारत के 10 अमीर व्यक्ति कौन है और वे किस तरह का व्यापार करते हैं और किस स्थान पर आते हैं, तो आइए जानते हैं भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में कि वह कौन है।

Contents

भारत का सबसे अमीर आदमी

top 10 richest indian list

भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है, इस सवाल का जबाब हर भारतीय को पता है, जी हाँ आपने सही अंदाजा लगाया, मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है। उनकी संपत्ति छह लाख करोड़ रुपए है। इसका मतलब यह है, की वह छह लाख लोगो को एक एक करोड़ रुपए दे सकते हैं।

भारत में इंटरनेट की दुनिया बदलने वाले मुकेश अंबानी ही हैं अगर आपको याद हो कि आज से 5 साल पहले तक हमारा इंटरनेट रिचार्ज कितने रुपए में होता था जी हाँ बहुत महंगा था लेकिन जब से रिलायंस जिओ लांच हुआ है उसके बाद से ही इंटरनेट कीमतों में बहुत गिरावट आई है जिसके कारण भारत के सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं और उसके बारे में जान पा रहे हैं और यह करिश्मा किसी और ने नहीं मुकेश अंबानी ने किया है आज लगभग हर भारतीय जानता है, मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक हैं और भारत के सबसे धनी व्यक्ति इनके रहन सहन की बात की जाए तो वह किसी राजा से कम नहीं है इनके घर में जिम, मॉल, सिनेमा हॉल, जैसी कई मनोरंजन चीज़े इनके घर में ही मौजूद है इन्हे किसी भी चीज के लिए अपने घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है जो भी चीज की आवश्यकता होती है इनके घर में सब कुछ मौजूद रहती है, बस आप समझ सकते हैं कि मुकेश अंबानी कितने अमीर व्यक्ति है रिलायंस जिओ के बाद भी इन्हे काफी लाभ हुआ था और इनकी संपत्ति $80.3 बिलियन हो गई थी।

लक्ष्मी मित्तल

अमीर व्यक्ति की सूची में एक नाम लक्ष्मी मित्तल का भी शामिल है 2017 में अमीर व्यक्ति की सूची के अंतर्गत लक्ष्मी मित्तल छठे स्थान पर थे लेकिन अब यह छठे स्थान से सीधा तीसरे स्थान पर आ गए हैं, बात की जाए लक्ष्मी मित्तल की व्यापार की तो यह सबसे बड़े इस्पात निर्माता कंपनी और आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और सीईओ, और यही नहीं है रिपोर्ट यह भी कहती है कि लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल कंपनी के 38% मालिक भी हैं, इन सबके अलावा बैक क्वीन पाक रेंजर के शेरहोल्डर भी है, बात की जाए इनकी कुल संपत्ति की तो उनके पास $18.3 बिलियन की संपत्ति मौजूद है।

अजीम प्रेमजी

देश का तीसरा सबसे बड़ा आउट सोर्स विप्रो लिमिटेड है, और विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी हैं अमीर व्यक्ति की सूची में अजीमप्रेमजी चौथे स्थान पर थे लेकिन अब वे चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए हैं इतना ही नहीं अजीम प्रेमजी को वर्ष 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया है, वर्ष 2018 में इनकी संपत्ति बढ़कर $ 21 बिलियन हो गई है।

हिंदुजा फैमिली

हिंदूजा फैमिली की बात की जाए तो यह कुछ वर्ष पहले तक यह टॉप टेन में भी नहीं आते थे लेकिन इन लोगों ने बहुत ज्यादा मेहनत की और अब यह अमीर व्यक्तियों की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं, हिंदूजा फैमिली दरअसल एक समूह है जिसके मालिक श्रीचंद हिंदूजा और उनके भाई गोपीचंद हिंदुजा है, परमानंद दीपचंद हिंदूजा ने इस कंपनी की स्थापना 1914 में करी थी, हालांकि शुरुआती दौर में इस कंपनी को कोई ज्यादा मुनाफा नहीं होता था लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर धीरे-धीरे कंपनी को एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया वर्तमान समय में हिंदुजा फैमिली की संपत्ति $ 18 बिलियन है।

पल्लोंजी मिस्त्री

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पल्लोंजी मिस्त्रि आईलैंड के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, और भारत में यह अमीर व्यक्तियों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं, पल्लोंजी मिस्त्री शापूर्जी पल्लोंजी ग्रुप के चरमैने है, इनकी कंपनी को बने 100 साल से भी अधिक का समय हो चुका है, इनकी कुल संपत्ति $15.7 बिलियन है और यह भारत में अमीर व्यक्तियों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं।

शिव नादर

शिव नादर को इनकी सफलता और उनके प्रयासों के लिए 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है शिव नादर को इनके निकनेम मेघस के नाम से भी जाना जाता है, शिव नादर एक बिजनेसमैन जो एचसीएल टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक हैं, और वर्तमान समय में शिव नादर एचसीएल उनके नाम पर अपने फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं, शिव नादर ने बहुत कम समय में अपने प्रयासों के दम पर तरक्की की है और आज इनके पास कुल संपत्ति $14.6 बिलियन है और यह भारत में अमीर व्यक्ति की सूची में छठे स्थान पर आते हैं।

गोदरेज फैमिली

अमीर व्यक्तियों की बात की जाए तो उसमें गोदरेज फैमिली कैसे पीछे रह सकती है आप सभी गोदरेज को अच्छे से जानते होंगे आपके घर में बहुत सारे प्रोडक्ट गोदरेज के होंगे इसके मालिक हैं आदि गोदरेज है , कंपनी को बने हुए 100 साल से भी अधिक का समय हो चुका है गोदरेज कंपनी की स्थापना इनके परिजन आर्देशिर गोदरेज पिरोजषा गोदरेज ने की थी, गोदरेज कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है, इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो इनके पास $ 14 बिरयानी है।

दिलीप शांघवी

अमीर व्यक्ति की सूची में आठवें स्थान पर दिलीप सांघवी का नाम आता है यह एक बिजनेसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं, इनकी सफलता की वजह से इन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया है, इन्होने फर्मास्यूटिल्स कंपनी की स्थापना अपने पार्टनर प्रदीप घोष के साथ की थी, और इनकी कंपनी दुनिया में चौथी जेनेरिक निर्माता कंपनी है, दिलीप सांघवी की कुल संपत्ति के बात की जाए तो इनके पास $12.6 विलयन की संपत्ति मौजूद है।

कुमार बिरला

आदित्य बिरला कंपनी के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह भारत की सबसे मशहूर कंपनी है कुमार बिरला एक बिजनेसमैन के रूप में भी मशहूर है यह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के वाइस चांसलर भी हैं, आदित्य बिरला कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में तीसरे नंबर पर आती है, और कुमार बिल्ला भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में नौवें स्थान पर आते हैं जिनकी कुल संपत्ति $12.5 है।

गौतम अडानी

अमीर व्यक्ति की बात कर रहे हैं तो उसमें गौतम अडानी का नाम कैसे पीछे रह सकता है, अदानी ग्रुप को भारत में लगभग हर व्यक्ति जानता ही है, जिसके अध्यक्ष गौतम अदानी है, अदानी समूह कोयला व्यापार, तेल, गैस बिजली उत्पादन, बंदरगाह आदि जैसे कार्य करता है इनका व्यापार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैला है, इस ग्रुप में भी बहुत कम समय में तेजी से तरक्की की है जिसके पीछे इन्होंने बहुत मेहनत और कड़ा प्रयास किया है और अपनी मेहनत और प्रयासों के दम पर आज यह भारत के धनी व्यक्तियों की सूची में 10वें स्थान पर आते हैं उनकी कुल संपत्ति $ 11.9 बिलियन की संपत्ति है।

तो यह थे भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति जिन्होंने अपने आइडिया और अपनी मेहनत के दम पर अपने सपनों को पूरा किया और भारत की छवि को बदल दिया, फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी है इन्हें कुछ साल पहले तो ज्यादातर लोग नहीं जानते थे लेकिन जब से इन्होंने जिओ सिम को लॉन्च किया है उसके बाद से हर व्यक्ति ने जाने लगे और भारत में लगभग बच्चे से लेकर बड़े तक सब मुकेश अंबानी के नाम को जानते हैं जिओ लॉन्च के बाद मुकेश अंबानी को काफी लाभ हुआ इस उन्होंने इंटरनेट यूजर्स की बढ़ोतरी बहुत तेजी से की जो लोग इंटरनेट को जानते भी नहीं थे आज वे लोग भी इंटरनेट चला रहे हैं प्रिया भी कह सकते हैं अब अधिकतर लोगों को इंटरनेट की आदत सी पड़ गई है।

सारांश

हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता देंगे फॉक्स पत्रिका के अनुसार ही यह अमीर व्यक्तियों की सूची बनाई गई है जिस में पहले स्थान पर मुकेश अंबानी आते हैं और अंतिम स्थान पर अडाणी आते हैं और आपको यह भी जानना जरूरी है कि इन इन सूची में बदलाव भी आते रहते हैं जब कंपनी में घाटा होता है या मुनाफा होता है तो उसके अनुसार ही मुनाफे में भी उतार-चढ़ाव आता है और सूची में भी बदलाव आता है 2017 में अमीर व्यक्तियों की सूची कुछ अलग थी लेकिन अब इनकी सूची कुछ अलग हो गई है इसलिए यह कह सकते हैं कि लंबे समय तक कोई भी व्यक्ति नंबर एक स्थान पर नहीं रह सकता है कोई भी व्यक्ति नंबर 10 स्थान पर नहीं रह सकता है इनमें बदलाव आते रहते हैं उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, उनकी संपत्तियों के बारे में बात की जाए तो उस मे कोई ज्यादा फर्क नहीं है सब बस थोड़ी थोड़ी दूरी पर हैं इसलिए यह कह सकते हैं कि कोई भी व्यक्ति कभी भी नंबर एक की सूची पर आ सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि जो टॉप टेन में नहीं है उनमें से भी कोई व्यक्ति नंबर एक पर आ जाए प्रयासों और मेहनत के दम पर, हमें उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि भारत में सबसे अमीर व्यक्ति कौन है उनका व्यापार क्या है, इन सभी के बारे में आप अच्छे से जान गए होंगे, आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं यदि आपको कुछ सीखने को मिला है कुछ जानकारी हासिल हुई है तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हमें उम्मीद है उन्हें भी हमारे आर्टिकल पसंद आएगा।

This post was last modified on February 18, 2021 4:58 pm