• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
Contact Bhaiya

Contact Bhaiya

All Contact Number

  • HOME
  • All Contact Number
    • GOVERNMENT NUMBER
    • CHIEF MINISTERS
    • MOBILE TOWER
    • COMPANY NUMBER
  • BANK
  • Celebrity
  • KYA KAISE
  • Education

Prabhas Contact Number, WhatsApp Mobile

April 17, 2021 By Team Leave a Comment

Prabhas Actor Contact Number, contact information of actor Prabhas, how to contact prabhas, Prabhas WhatsApp Mobile Number, Email Account

वर्ष 2015 में आई फिल्म बाहुबली को कौन भूल सकता है, इंडियन सिनेमा में बहुत समय बाद कुछ इस तरह की फिल्म दर्शकों को देखने को मिली, बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सुपरहिट साबित हुई, और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े, जब बाहुबली फिल्म आई उस समय इंडियन सिनेमा का स्तर नीचे जाता जा रहा था और लोग थिएटर में जाकर फिल्म कम देख रहे थे, ऐसी स्थिति में बाहुबली फिल्म ने सब कुछ बदल दिया और सिनेमा को फिर से ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया, बाहुबली पार्ट वन और बाहुबली पार्ट 2 दोनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, इस फिल्म में बाहुबली का किरदार प्रभास ने किया था, और लोगों ने प्रभास्कर को इस किरदार में देखकर उनकी बहुत तारीफ की और इस फिल्म के बाद प्रभास को जो व्यक्ति नहीं जानता था आज वह भी प्रभास को अच्छे से जानता है और उनकी फिल्मों का इंतजार करता है। प्रभास साउथ के बड़े सेलिब्रिटी में से एक है जिन्होंने कम समय में तरक्की हासिल की है, प्रभास ने बाहुबली के अलावा भी अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और साउथ फिल्म से लेकर हिंदी फिल्में भी नाम कमाया है, आज वह उस मुकाम पर पहुंच गए जहां उन्हें अपना परिचय देने की आवश्यकता नहीं है, अगर आप बाहुबली के बाद प्रभास के फैन हो गए हैं और आपको उनकी फिल्म देखना अच्छा लगने लगा है तो आपको प्रभास के शुरुआती जीवन के बारे में पता होना जरूरी है, कि प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत किस तरह से की, यहां तक पहुंचने में कितना समय लगा और आज वर्तमान समय में प्रभास कितना पैसा कमाते हैं इन सभी बातों को जानना भी आपके लिए जरूरी है, हम आज होने आर्टिकल में प्रभास से जुड़ी यह सब जानकारी देने वाले हैं, तो आइये जानते हैं कि प्रभास कौन हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत किस तरह से की।

Contents

  • 1 Actor Prabhas
  • 2 Actor Prabhas Income
  • 3 Prabhas Contact Number, WhatsApp Number
  • 4 Questions

Actor Prabhas

23 अक्टूबर 1979 को प्रभास का जन्म तमिलनाडु में हुआ, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डी एन आर स्कूल से की और स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद स्नातक की डिग्री के लिए उन्होंने हैदराबाद से बीटेक किया, प्रभास अपने शुरुआती जीवन में फिल्म में नहीं जाना चाहते थे हालांकि उनका बैकग्राउंड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है, प्रभास के चाचा के कृष्ण राजूकृष्ण साउथ के एक मशहूर अभिनेता हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी प्रभास को फिल्मी दुनिया में नहीं जाना था बल्कि वह एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे लेकिन उनके चाचा ने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने का प्रोत्साहन दिया और उसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में उतर गए, प्रभास के पिता भी एक फिल्म निर्देशक थे, और उनके परिवार के और भी कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखते थे, जिसके चलते प्रभास ने भी फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला लिया और आज वह इतने कामयाब हो गए हैं कि अमेरिका में उनका मॉम का स्टेचू है जो कि रजनीकांत और कमल हसन के बाद में वह पहले साउथ के सुपरस्टार हैं जिनका मॉम का स्टेचू बना है।

प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में ईश्वर फिल्म से की, और उसके बाद वह लगातार फिल्में करते रहे लेकिन इन्हें बड़ी सफलता 2005 में मिली जब उन्होंने एसएस राजामौली के निर्देशक में बनी फिल्म छत्रपति की, इस फिल्म में प्रभास ने गुंडों के द्वारा शोषित हुए शरणार्थी की भूमिका निभाई थी और इस किरदार को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके बाद प्रभास को फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से ज्यादा काम मिलना शुरू हो गया और वह हर तरह की फिल्म करने लगे, प्रभास ने लगभग हर किरदार को अपनी फिल्म के माध्यम से निभाया है, कहीं उन्होंने एक शरणार्थी का तो कहीं उन्होंने एक राजा का किरदार निभाया है और इन सभी किरदारों को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है, यही कारण था कि प्रभास के द्वारा की गई फिल्में ज्यादातर सुपरहिट साबित होती रही और फ्लॉप हुई फिल्मों की संख्या बहुत कम थी।

प्रभास लगातार फिल्में करते रहे और सुपरहिट फिल्में देते रहे लेकिन प्रभास के कैरियर में तेजी तब आई जब 2015 में एसएस राजामौली के द्वारा बनाई गई फिल्म बाहुबली सिनेमाघरों में रिलीज की गई, यह फिल्म इतनी ज्यादा सुपरहिट हुई की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और प्रभास के करियर को भी बदल के रख दिया, अगर पहले कोई प्रभास को नहीं जानता था और उन्हें नहीं पहचानता था तो बाहुबली फिल्म आने के बाद प्रभास को अच्छे से जानने लगा, उनकी फिल्में भी देखने लगा है, बाहुबली के बाद प्रभास को बड़े बजट की फिल्में मिलनी शुरू हो गई और आने वाले समय में प्रभास आपको और भी कई अच्छी फिल्में देने वाले हैं तो अगर आप प्रभास के फैन है तो आप को उनकी तरफ से काफी सरप्राइस मिलने वाला है।

Actor Prabhas Income

बाहुबली पार्ट वन और बाहुबली पार्ट 2 के बाद प्रभास को वह ओहदा मिला जो बहुत कम अभिनेता को मिला है, बाहुबली फिल्म आने के बाद प्रभास ने बहुत तेज तरक्की की है और आज वह 200 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं, प्रभास के पास एक आलीशान घर है जिसमे सुविधा का हर समान मौजूद है और प्रभास के पास काफी महंगी गाड़ियां भी है जिसके माध्यम से वह बाहर आते जाते हैं, प्रभास कई माध्यमों से पैसे कमाते हैं वह फिल्मों के माध्यम से तो पैसा कमाते हैं साथ ही प्रभास बहुत सारे प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेसडर भी है और वे इन सब के लिए अच्छा खासा पैसा लेते हैं साथ ही वह विज्ञापन करते भी नजर आते हैं और वे हर विज्ञापन का अच्छा खासा पैसा लेते हैं, प्रभास हर महीना 50000000 से भी ज्यादा कमाते हैं और हर साल 20 से ₹300000000 अपने फिल्म और विज्ञापन के माध्यम से कम आते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रभास वर्तमान समय में कितने बड़े सुपरस्टार बन गए हैं, और उनके चाहने वालों ने उन्हें आज किस मुकाम पर पहुंचा दिया है।

Prabhas Contact Number, WhatsApp Number

Prabhas Contact Number, WhatsApp Number
Prabhas Contact Number, WhatsApp Number
Prabhas Actor Twitter Contact NumberNot Available
Actor Prabhas WhatsApp NumberNot Available
Prabhas Actor Facebook Accounthttps://www.facebook.com/ActorPrabhas
Actor Prabhas Email AccountNot Available
Prabhas Instagram Addresshttps://www.instagram.com/actorprabhas
Prabhas House AddressChennai, India
Prabhas WhatsApp Contact Number

हमने बहुत सारे प्लेटफार्म के माध्यम से प्रभास का फोन नंबर ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन हम इस कार्य में सफल नहीं हो पाए, अगर आप ही प्रभास के फैन हैं तो आपने भी उनका फोन नंबर ढूंढने की कोशिश की होगी लेकिन आपको भी उनका फोन नंबर नहीं मिला होगा इसका कारण यह है कि प्रभास वर्तमान समय में एक बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं जिसके कारण वह अपना फोन नंबर किसी के साथ भी शेयर नहीं करते हैं क्योंकि अगर वे ऐसा करेंगे तो वे काफी समस्या में आ सकते हैं और प्रभास व्यस्त रहने के कारण प्रभास फोन पर ज्यादा बात नहीं करते हैं, तो अगर आप काफी समय से प्रभास से संपर्क करना चाह रहे हैं और उनका फोन नंबर ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि प्रभास का फोन नंबर ढूंढ पाना लगभग असंभव है, आप उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं जहां पर वह अपने फोटोस और वीडियोस अपने चाहने वालों के लिए डालते रहते हैं, और प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से पब्लिक है कोई भी व्यक्ति उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर सकता है और आसानी से उनके अकाउंट पर मौजूद सभी फोटोस और वीडियो देख सकता है और उन्हें लाइक कर सकता है। हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में प्रभास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं।

Questions

प्रभास का पूरा नाम क्या है?

आप प्रभास को जिस नाम से जानते हैं असल में यह उनका पूरा नाम नहीं है प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उपलपट्टी है, प्रभास का यह नाम काफी बड़ा है इसलिए उन्होंने अपना फिल्म में नाम प्रभास ही रखा है, और आज हम सभी लोगों उन्हें प्रभास के नाम से जानते हैं।

क्या प्रभास शादीशुदा है?

आपकी जानकारी के लिए हैं हम बताना चाहेंगे कि प्रभास ने अभी शादी नहीं कि है, लेकिन उनके रिलेशनशिप को लेकर अक्सर अफवाहें फैलती रहती हैं और ऐसा कहा जाता है कि प्रभास अनुष्का शेट्टी के काफी करीब है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह नहीं कह सकते हैं।

प्रभास की पसंदीदा फिल्म और उनके पसंदीदा डायरेक्टर कौन है?

प्रभास को बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस बहुत ज्यादा पसंद है और वह इस फिल्म को कई बार देख चुके हैं, प्रभास के पसंद के डायरेक्टर भी इस फिल्म को बनाने वाले राजकुमार हिरानी है और उन्हें राजकुमार हीरानी की बनाई हुई फिल्म काफी पसंद आती है और वे उनकी फिल्म देखते हैं। वही प्रभास को अभिनेताओं में बॉलीवुड के सलमान खान और शाहरुख खान काफी पसंद है, और अभिनेत्री में उन्हें रवीना टंडन अच्छी लगती है और वह उनकी फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं और प्रभास को जब भी समय मिलता है तो इन कलाकारों की फिल्में जरूर देखते हैं।

प्रभास को खाने में क्या पसंद है?

प्रभास एक नॉन वेजिटेरियन है और उन्हें खाने में बिरयानी और बटर चिकन बहुत ज्यादा पसंद है।

अंतिम शब्द

अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे की प्रभास को उनके चाहने वालों ने एक बड़े मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है, आज प्रभास के पास जो कुछ भी है उनके चाहने वालों की वजह से है, और उनके चाहने वाले उनकी फिल्मों को ना सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनकी फिल्मों का आने का इंतजार करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको प्रभास से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें बताइ है जो शायद अभी तक आपको ना पता हो, साथ ही हमने आप को यह भी बताया कि अब तक प्रभास अपनी फिल्मों और विज्ञापनों के माध्यम से कितना पैसा कमा चुके हैं, अगर आप भी प्रभास के फैन है और काफी लंबे समय से उनकी फिल्में देखते आ रहे हैं तो आपको हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए साथ ही हमारे आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो प्रभास की फिल्में देखना पसंद करते हैं उन्हें भी प्रभास के बारे में जानकारी जानने का मौका मिलेगा।

Read Also: Vijay Actor Contact Number

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में हमें दे सकते हैं साथ ही अगर आप हमसे विषय संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में अपने सवाल हमसे जरूर पूछें, वहां हम आपके सभी सवालों के सही जवाब देने का पूरा प्रयास करते हैं।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

Filed Under: All Contact Number, Celebrity

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Must Read

  • लड़की का फोन नंबर - WhatsApp Number
  • कॉल गर्ल WhatsApp नंबर 2023 चाहिए ? ये मत करिये
  • WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ? व्हाट्सप्प डाउनलोड
  • कॉल बॉय जॉब जानकारी, वैकेंसी नंबर
  • खेसारी लाल यादव WhatsApp फ़ोन नंबर
  • लड़की से बात कैसे करें - 10 टिप्स
  • 100+ कुंवारी लड़कियों का नंबर लिस्ट, बायोडाटा चाहिए ?
  • ऑनलाइन लड़कियों से Chat कैसे करे ?
  • लड़की की फोटो (इमेज) डाउनलोड कैसे होगा ?
  • पवन सिंह कांटेक्ट फोन नंबर WhatsApp नंबर

© 2019–2023 Abhinav Mishra All rights reserved.

 

Loading Comments...