COMPANY NUMBER

Ola कस्टमर केयर नंबर- फ़ोन नंबर

टॉपिक – ओला कस्टमर केयर नंबर, ओला का फ़ोन नंबर, ओला कंपनी नंबर, Ola Driver फ़ोन नंबर, ओला ड्राइवर नंबर, ओला ड्राइवर बुकिंग नंबर, ओला कैब कांटेक्ट नंबर, Ola Cab Number, ओला बुकिंग नंबर

दोस्तों, क्या आप ओला कैब कंपनी से कांटेक्ट करना चाहते हैं, ओला से बात करना चाहते हैं, ओला ड्राइवर से सम्पर्क करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही मैंने लिखा है, इसमें मैंने ओला कंपनी ऑफिस नम्बर, फ़ोन नंबर और कांटेक्ट नंबर दिया है, जिसकी मदद से आप ओला कंपनी से बात कर पाएंगे, आर्टिकल शुरू करने से पहले ओला कैब कंपनी के बारे में जान लेते हैं।

Contents

Ola क्या है?

ओला एक भारतीय कैब कंपनी है, जिसकी मदद से आप किराए पर गाडी बुक कर सकते हैं, अगर आपको कहीं जाना है, और ऑटो बुक करनी है, तो आप इस एप की मदद से ऐसा कर सकते हैं, इस एप को भावेश अग्रवाल ने नो साल पहले बनाया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता पिछले तीन चार सालो में बढ़ी है। यह एप आपको फ़ोन में जरूर रखना चाहिए, क्युकी इसका काम कहीं भी पड़ सकता है, ओला के जैसे और भी टेक्सी बुकिंग एप है, जैसे उबर, मेरु, इन ड्राइवर।

दोस्तों, अगर आपने ओला बुक किया है, और ओला ड्राइवर आपके पास नहीं पहुंचा है, या फिर ओला कैब में गलती से आपका बेग छूट गया है, तो फिर Ola Customer Care Number आपके काम आने वाला है, आपको अपने फ़ोन में ओला कस्टमर केयर नंबर Save करके जरूर रखना चाहिए, ताकि आपको ओला कैब से सम्बंधित कोई Problem नहीं हो, तो चलिए अब ओला कस्टमर केयर नंबर जानते हैं।

OLA कस्टमर केयर नंबर

Ola से Contact करने के लिए और उनको Phone करने के लिए आप Ola के आधिकारिक कस्टमर केयर अधिकारी को Phone कर सकते हैं, ओला से सम्पर्क करने के लिए निचे दिए फ़ोन का Use करिये, ये नंबर ओला के बेंगलोर ऑफिस का है, जिसमे कॉल करके आप ओला से Complaint कर सकते हैं, अपनी गाडी चलवाना चाहते हैं, या फिर ओला से पैसा कमाना चाहते हैं, तो भी आप इस नम्बर पर Call करके Help मांग सकते हैं।

Ola Customer Care Number080-67350900
Ola Office Number080-46655300
Ola Office AddressANI TPLRI, 4th Block, 17th Main, Bengaluru, 560034
Ola Websiteola.com
Ola Cab Online HelpdeskCheck Below
Ola Driver Phone NumberCheck Below

ओला ड्राइवर फ़ोन नंबर

अगर आपको ओला ड्राइवर का फ़ोन नंबर चाहिए, तो इसके लिए आपको पहले ओला में कैब बुक करनी होगी, कैब बुक करना बहुत आसान है, बस अपने फ़ोन में ओला एप डाउनलोड करिये, और अपना फ़ोन नंबर डालकर इसमें अपना अकाउंट बनाइये, अकाउंट बनाने के बाद आपको ओला एप में कुछ Options दिखेंगे, जैसे आपको किस तरह की गाडी बुक करनी है, Ola में बहुत सी गाड़ियों का ऑप्शन होता है, आप अपने बजट के अनुसार इसमें Cab Book कर सकते हैं, फिर जैसे ही आप Cab बुक करेंगे, तो आपको यहाँ पर ड्राइवर का फ़ोन नंबर भी दिखेगा, वैसे Cab बुक होने के बाद ड्राइवर खुद ही आपको फ़ोन करके लोकेशन की डिटेल मांगेगा। फिर आप इसी नंबर पर दोबारा कॉल करके ओला ड्राइवर से कांटेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको इसमें कोई समस्या आ रही है तो फिर मैंने ऊपर में जो कांटेक्ट डिटेल दिए हैं, आप इनमे कॉल करके ओला कंपनी से Help मांग सकते हैं।

ओला ऑफिस नंबर

क्या आप ओला ऑफिस में फ़ोन लगाना चाहते हैं, और ऑफिस अधिकारी से बात करना चाहते हैं, जैसे अगर आप ओला ड्राइवर हैं, और कंपनी से कोई मदद चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ओला के Corporate Office में कांटेक्ट करना होगा, ओला का हेड ऑफिस बेंगलोर में स्थित है, निचे हमने ओला का समूर्ण एड्रेस नम्बर दिया है, आप इस एड्रेस पर जाकर भी ओला से संपर्क कर सकते हैं। दोस्तों ओला से बात करने के लिए हमने निचे में ओला का ईमेल अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में भी बताया है, आप आप इन जानकारी की मदद से कंपनी से कोई शिकायत कर सकते हैं। अगर इस बारे में मुझसे कोई मदद चाहते हैं, तो कमेंट में अपने सवाल मुझे लिख सकते हैं, जो जानकारी मेरे पास होगी, वो में आपको जरूर बताऊंगा।

ओला ईमेल एड्रेस

ओला ईमेल एड्रेस पर मेल करके आप ओला से कोई शिकायत कर सकते हैं, ओला को ईमेल करने के लिए इस ईमेल support.in@olacabs.com का उपयोग करिये, या डायरेक्ट क्लिक करिये, इस ईमेल पर आप ओला से ड्राइवर सम्बंधित शिकायत, अगर आपसे ज्यादा पैसा चार्ज किया जाता है, या फिर अगर ओला कैब में आपका कोई सामान छूट गया है, आदि शिकायत कर सकते हैं, इस ईमेल में शिकायत करने के बाद आपको जबाब दिया जायेगा। अगर आप ओला एप चलाते हैं, तो वहां से भी शिकायत कर सकते हैं, ओला एप में सपोर्ट का ऑप्शन होता है, यहाँ पर क्लिक करके आप ओला कंपनी से Ride सम्बंधित शिकायत कर सकते हैं. अगर आपको ओला कंपनी से शिकायत करने में कोई समस्या आ रही है, या एप में प्रॉब्लम आ रही है, तो सबसे ऊपर ओला कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करिये।

ओला सोशल मीडिया और वेबसाइट

क्या आपको ओला का सोशल मीडिया अकाउंट पता है, अगर नहीं पता है, तो फिर निचे मैंने ओला के Official Social Media Handle का लिंक दिया है, जिसपर जाकर आप ओला को Follow कर सकते हैं, और Inbox में ओला से अपनी शिकायत भी दर्ज़ करा सकते हैं, ओला सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं, और कुछ घंटो में ही जबाब देता है, मेरे हिसाब से ओला से कांटेक्ट करने का यह सबसे सही तरिका है, जिसका उपयोग आपको जरूर करना चाहिए।

अगर ऊपर दिया गया फ़ोन नम्बर से कॉल लग रहा है, और आपकी शिकायत दर्ज़ कर ली गयी है, फिर आपको ओला को ईमेल या मेसेज करने की जरुरत नहीं है।

Ola Facebook Account: https://www.facebook.com/Olacabs/

Ola Twitter Account: https://twitter.com/olacabs

Ola Official Website: http://www.instagram.com/olacabs

आर्टिकल समाप्त – दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Ola कस्टमर केयर नंबर, Ola का Phone Number, ओला कंपनी नंबर, Ola Driver फ़ोन नंबर, ओला ड्राइवर नंबर, ओला ड्राइवर बुकिंग नंबर, ओला कैब कांटेक्ट नंबर, Ola Cab Number, ओला बुकिंग नंबर जैसे सवालों के जबाब मिल गए होंगे, लेकिन अगर इसके बाद भी आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो बेफिक्र होकर कमेंट बॉक्स का Use कर सकते हैं। अगर ये आर्टिकल आपको उपयोगी और मददगार लगा, तो दूसरे लोगो की भी मदद करे, मदद करने के लिए आर्टिकल को Share करें।

नोट – इस वेबसाइट में दी जानी वाली जानकारी इंटरनेट से ली गयी है, सभी जानकारी पब्लिक डोमेन में हैं, अगर आप कुछ हटवाना चाहते हैं, तो फिर आप हमे कांटेक्ट पेज पर जाकर सम्पर्क कर सकते हैं, अपन राय और सुझाव भी कमेंट में दे सकते हैं।

Read – Paytm Contact Number 

Read – Google Phone Number