नूब क्या होता है ? Noob Meaning In Hindi, नूब का अर्थ ? Noob किसे कहते हैं ? Pubg या Freefire Noob ? कौन होता है ? आवश्यक बात. Newbie, newb, noob, noober, पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ पढ़िए।
दोस्तों आजकल हम सभी जानते हैं कि धीरे-धीरे सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है और उसके कारण इंटरनेट के बहुत कठिन कठिन शब्द भी लोगों के सामने आ रहे हैं कई बार हम उनके मतलब भी नहीं जानते हैं, और हमें ना चाहते हुए भी शर्मिंदा होना पड़ता है क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में आजकल कुछ इस तरह के शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिसके बारे में हम ठीक से नहीं समझ पाते, जबकि अधिकतर लोगों को इसका मतलब पता होता है इंटरनेट पर ऐसा ही एक शब्द है noob अगर आप पब्जी आ फिर फ्री फायर जैसा गेम खेलते हैं तो आपको हो सकता है Noob का मतलब पता हो लेकिन अगर आप फ्री फायर पब्जी नहीं खेलते हैं तो आपको कई बार noob जैसा शब्द सुनाई दिया होगा और आप परेशान हो गए होंगे कि आखिर इसका मतलब क्या है और इसने मुझे noob क्यों बोला, आज हम इसी विषय पर आपके लिए आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें हम आपको नूब शब्द का मतलब विस्तार से बताने वाले हैं और हम आपको बताएंगे कि noob शब्द का इस्तेमाल किस स्थिति में करते हैं और क्यों करते हैं और अधिकतर इस शब्द का इस्तेमाल किस जगह पर किया जाता है इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल मे मिलने वाले हैं तो हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।
Contents
नूब का अर्थ ? Noob Meaning
Newbie, newb, noob, nub, या किसी पेशे या गतिविधि में अनुभवहीन (inexperienced) व्यक्ति के लिए एक कठबोली शब्द है।
ContactBhaiya
वर्तमान समय में हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा अपडेट रहें ताकि उसके आसपास जो भी बदलाव हो रहे हैं वह उन सभी बदलाव को स्वीकार कर सके लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इंटरनेट के आने के कारण आज की जनरेशन के साथ तालमेल नहीं रख पा रहे हैं या फिर यह भी कह सकते हैं कि इंटरनेट के आने के बाद दोनों में काफी दूरियां आ गई हैं, इन दूरियों को मिटाने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप इस जनरेशन की बात करने के तरीके से लेकर वह किस तरह से सोचते हैं उन सभी तरीकों को सीखे इससे आप वर्तमान समय के साथ पूरी तरह से अपडेट रह सकेंगे अब बात करते हैं कि आखिर Noob शब्द का अर्थ क्या होता है, नूब का हिंदी अनुवाद किया जाए तो उसका अर्थ होता है अनाड़ी जिसको काम की ज्यादा समझ ना हो और वह किसी भी काम को ठीक तरह से ना कर पाए उसे Noob कहा जाता है, इंटरनेट पर अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करके लोगों का मजाक उड़ाया जाता है जब उन्हें लगता है कि सामने वाले व्यक्ति को कोई काम ठीक से नहीं आता या फिर वह किसी काम को परफेक्ट नहीं कर पाता तो वे उसे noob बोलकर चीढ़ाते हैं और उसका मजाक उड़ाते है।
Noob किसे कहते हैं ?
इंटरनेट पर अक्सर लोग इस शब्द का इस्तेमाल करके लोगों का मजाक बनाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इस काम में माहिर नहीं है लेकिन इस शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अगर कहीं किया जाता है तो वह मोबाइल गेम में क्या जाता है यदि आप पब्जी या फ्री फायर जैसा गेम खेलते हैं तो आपके सामने बार-बार यह शब्द आया होगा, दरअसल गेम में इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई नया खिलाड़ी गेम में उतरता है और जब कोई नया खिलाड़ी गेम में उतरता है तो वह गेम में तालमेल नहीं बना पाता है और लोगों से काफी पीछे रह जाता है इसलिए बाकी प्लेयर्स उसे noob कह कर बुलाते हैं क्योंकि उसको आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और वह गेम को ठीक तरह से नहीं खेल पा रहा है, ऐसी स्थिति में जिसको इस शब्द का सही अर्थ नहीं पता होगा तो वह कुछ नहीं बोलेगा लेकिन अगर जिस व्यक्ति को इस शब्द का मतलब पता है तो वह हो सकता है थोड़ा चिढ़ जाएं और गुस्सा हो जाए इस शब्द का इस्तेमाल करा ही इसलिए जाता है ताकि सामने वाले को बुरा महसूस हो और लोग उस पर हंसते हैं, हाँ यह बात अलग है वर्तमान समय में लोगों को गुस्सा दिलाने के और चीढ़ाने के और भी कई सारे शब्द हैं लेकिन अब उन शब्दों मे आप noob शब्द को भी जोड़ सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में इस शब्द का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है लोग गेम में तो उसका इस्तेमाल करते ही हैं साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
Pubg या Freefire Noob
हम आपकी जानकारी के लिए आपको यह बताना चाहेंगे कि इस शब्द का इस्तेमाल अभी कुछ वर्षों से ही ज्यादा होने लगा है क्योंकि जब से मोबाइल फोन में पब्जी और फ्री फायर जैसे गेम आए हैं तब से लोग इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं हालांकि कुछ वर्षों पहले तक इस शब्द के बारे में कोई भी नहीं जानता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस शब्द को लगभग हर व्यक्ति जानने लगा है और जिसको इस शब्द का मतलब नहीं पता है वह अलग अलग जगह से शब्द का मतलब जानने की कोशिश करता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि अगर आपको किसी की बात का जवाब देना है तो उसकी बात को समझना बहुत जरूरी है यदि आपको सामने वाले व्यक्ति की बात समझ में ही नहीं आई तो आप उसको जवाब भी नहीं दे पाएंगे इसलिए लोग इस तरह के शब्दों को जानने के लिए इंटरनेट पर अक्सर सर्च करते रहते हैं और अपडेट रहने की कोशिश करते हैं ताकि उनके सामने कभी भी इस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया जाए तो वे उसका मतलब जान सके, और अब ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो गेम नहीं भी खेलते हैं लेकिन उनको इस शब्द का मतलब पता है क्योंकि उनकी आम जिंदगी में इस शब्द का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है।
नूब कौन होता है ?
अगर आप इस बात पर ध्यान देंगे तो आप पाएंगे कि इस शब्द का इस्तेमाल हर व्यक्ति नहीं करता है और आपको हर व्यक्ति के मुंह से noob शब्द नहीं सुनाई देगा क्योंकि जो लोग स्कूल या कॉलेज जाते हैं वह इस शब्द का इस्तेमाल अधिक करते हैं क्योंकि उन्हें इस तरह के शब्द इस्तेमाल करके अच्छा लगता है और वह समझते हैं कि यह एक स्मार्ट तरीका है बात करने का, इसलिए उन्हें कोई भी ऐसा व्यक्ति दिखता है जिसको किसी भी विषय के बारे में कम जानकारी है और वह उस क्षेत्र में नया है तो वह उसको नूब कह कर बुलाते हैं, हालांकि अगर आप ध्यान देंगे तो ऑफिस वर्कर या फिर जिनकी एज 30 से अधिक है वह इस शब्द का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं या फिर नहीं करते क्योंकि उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती, बहुत से लोग शब्द के बारे में जानकारी प्राप्त भी कर लेते हैं लेकिन फिर भी शब्द का इस्तेमाल नहीं करते और केवल अपडेट होने के लिए इस शब्द का मतलब जानते हैं।
आवश्यक बात
आपको यह ध्यान रखना है कि आप जब भी इस शब्द का इस्तेमाल करें तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही करें क्योंकि कई बार आप इस शब्द का इस्तेमाल करके मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं क्योंकि हमने जैसा इस आर्टिकल में बताया कि इस शब्द का इस्तेमाल उन्हीं लोगों के लिए किया जाता है जिसको किसी विषय के बारे में कम जानकारी होती है या फिर वह बिल्कुल नया होता है ऐसी स्थिति में अगर आप किसी को noob कह देंगे तो हो सकता है वह ना चीढ़े लेकिन अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को noob कह कर पुकारते हैं जो काफी जानकार है और उसे हर क्षेत्र के बारे में जानकारी है तो हो सकता है वह आपकी इस बात से बुरा मान जाए, और आपसे सवाल करने लग जाए ऐसी स्थिति में आप परेशानी में आ सकते हैं इसलिए हम अपनी राय देना चाहे तो यह कहेंगे कि जितना हो सके इस शब्द का इस्तेमाल कम ही करें क्योंकि इस शब्द का इस्तेमाल किसी की तारीफ में या फिर किसी को खुश करने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि जिस भी व्यक्ति के लिए शब्द का इस्तेमाल किया जाता है वह अक्सर बुरा मान जाता है इसलिए आप कोशिश करें कि इस शब्द का इस्तेमाल ना करें यदि करते भी हैं तो बहुत कम करें और उन्हीं लोगों के लिए करें जिनको सच में जानकारी की कमी है।
साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि इस शब्द का इस्तेमाल सिर्फ मजाक के तौर पर ही किया जाता है इसलिए आप सिर्फ मजाक मजाक में अगर किसी व्यक्ति को noob कह देते हैं तो इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है लेकिन अगर आप किसी को सीरियस होकर यही बात कह रहे हैं तो हो सकता है उस व्यक्ति को बुरा लग जाए, कई बार गेम में जब हम noob शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो वहां किसी को बुरा नहीं लगता है क्योंकि इस शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल यहीं किया जाता है लेकिन अगर हम आम जिंदगी में इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो हमें काफी ध्यान से इसका इस्तेमाल करना होगा, हो सकता है सामने वाले व्यक्ति को गेम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो और वह पब्जी फ्री फायर जैसा गेम नहीं खेलता हो और आपके noob का मतलब कुछ और ही समझ ले जिससे आप परेशानी में आ जाए।
अंतिम शब्द
यदि आपको भी फ्री फायर या पब्जी जैसा गेम खेलते समय noob शब्द सुनाई दिया है और आपके सामने बार-बार यह शब्द आता रहा है लेकिन आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप noob शब्द का सही मतलब समझ जाएंगे, इस आर्टिकल मे हम ने आपको बताया है कि इस शब्द का मतलब क्या होता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर कौन लोग करते हैं और आपको इस शब्द का इस्तेमाल करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना है, हम उम्मीद करते हमारे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी जानकारी प्राप्त होगी यदि कोई सवाल अभी भी आपके मन में इस शब्द से लेकर रह जाता है तो आप अपना सवाल हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं वहाँ हम आपके सभी सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास करते हैं ताकि आप तक सभी जानकारी ठीक ढंग से पहुंच सके।
ये भी पढ़िए – Crush क्या होता है ?
Leave a Reply