आज हम अपने आर्टिकल में भी आपको यही बताएंगे कि खान सर ने अपनी शुरुआत किस तरह से कि उनका पूरा नाम क्या है, वह कहां पर रहते हैं इन सभी सवालों के जवाब आज हम अपने आर्टिकल में आपको देने वाले है तो हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़े इससे आपको काफ़ी जानकारी प्राप्त होगी।
Contents
खान सर पटना विकिपीडिया
खान सर का जन्म गोरखपुर में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था जहां जरूरत की चीजों के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ता था, खान सर को जिस नाम से हम सभी लोग जानते हैं उनका यह इनका निक नेम है, इनका पूरा नाम फैजल खान है हालांकि सोशल मीडिया पर इनके नाम को लेकर बहुत ज्यादा मत भेद है क्योंकि सोशल मीडिया पर इस तरह का मैसेज फैलाया जा रहा है कि खान सर का असली नाम अमित सिंह है हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है हम आपको यह ठीक तरह से नहीं बता सकते हैं लेकिन इस खबर के बाद से खान सर की आलोचना बहुत ज्यादा की जा रही है और लोग यह जानना चाहते हैं कि यदि सच में खान सर का नाम अमित सिंह है तो उन्हें खान सर के नाम से क्यों जाना जाता है, लेकिन इन सब के बाद भी जो लोग खान सर को चाहते हैं और उनकी वीडियो देखना पसंद करते हैं वह उनको पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। हम आपकी जानकारी के लिए आपको यह बताना चाहेंगे कि खान सर के पिता सेना में थे और उनका बड़ा भाई भी सेना में है जबकि उनकी मां एक ग्रहणी है, खान सर को शुरुआत से ही पढ़ने लिखने का बहुत ज्यादा शौक था, जब इन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर ली उसके बाद ही अपने ज्ञान को लोगों के साथ बांटना चाहते थे और देश की सेवा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने काफी जगह मुफ्त में लोगों को पढ़ाया भी है, हालांकि खान सर ने पहले NDA की परीक्षा देने का प्रयास भी किया लेकिन वे उस में सफल नहीं हो पाया तभी उन्होंने सोचा कि देश के लोगों को पढ़ा कर भी देश की सेवा की जा सकती है।
- खान सर के बारे में अक्सर लोग यह सवाल पूछते हैं क्या खान सर की शादी हो चुकी है या फिर उनकी गर्लफ्रेंड कौन है तो हम आपकी जानकारी के किये यह बताना चाहेंगे कि खान सर की शादी हो चुकी है हालांकि उनकी पत्नी का नाम क्या है इस बारे में सही जानकारी अभी तक किसी के पास नहीं है लेकिन इतना पता है कि खान सर ने पटना में ही विवाह कर लिया था।
- खान सर का जन्म 3 जून 1986 को हुआ उनकी हाइट लगभग 5 फुट 5 इंच की है जबकि उनका वजन लगभग 65 किलो के आसपास वर्तमान समय में खान सर के पास अपना खुद का कोचिंग सेंटर है जिसका नाम जीएस क्लासेस है यूट्यूब पर भी जो उनका चैनल है वह भी जीएस क्लासेस के नाम से लोगों के बीच में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है।
खान सर की इनकम
इंटरनेट पर खान सर के बारे में जितनी जानकारी मौजूद है उनके आधार पर ही हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि खान सर लगभग हर महीना 1500000 से 2000000 तक कमाते हैं, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है लेकिन खान सर को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, खान सर ने जब अपनी मास्टर्स की डिग्री कंप्लीट कर लि उसके बाद उन्होंने बहुत सारे विद्यार्थियों को फ्री में पढ़ाना शुरू किया जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थी या फिर वह किसी कारण पढ़ नहीं पा रहे थे तो खान सर उनको बिना फीस के पढ़ाते थे जिसके कारण कई बार खान सर पर हमला भी किया गया, जो लोग एजुकेशन से बिजनेस कर रहे थे उनको काफी नुकसान हो रहा था और वह इस बात से बहुत ज्यादा चीड़ गए थे इसलिए उन्होंने खान सर पर हमला भी कराया था वर्तमान समय में यूट्यूब के माध्यम से खान सर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं क्योंकि इनकी हर वीडियो पर वर्तमान समय में मिलियन से ज्यादा व्यूज आ जाते हैं जिससे खान सर को काफी अच्छा पैसा भी मिलता है।
खान सर पटना फ़ोन नंबर, WhatsApp
Khan Sir Patna Contact Mobile Number | +91 8877918018 |
Khan Sir Patna WhatsApp Phone Number | +91 8757354880 |
Khan Sir Patna Email Account | Not Available |
Khan Sir Patna Official Website | Not Available |
यदि आप काफी समय से खान सर की वीडियोस देखते आ रहे हैं और आपको उनके पढ़ाने का तरीका बहुत ज्यादा पसंद है और आप उनसे कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बताना चाहेंगे कि इंटरनेट पर बहुत जगह खान सर का फोन नंबर दिया गया है आपको फोन नंबर पर कॉल करके ट्राई करना चाहिए शायद आपकी खान सर से बात हो सके, लेकिन अगर आप खान सर से पर्सनल बात करना चाहते हैं या उनके व्हाट्सएप पर बात करना चाहते हैं तो यह लगभग असंभव है क्योंकि आपकी तरह और भी विद्यार्थी हैं जो खान सर से मिलना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं जिसके कारण अगर खान सर चाहे भी तो हर विद्यार्थी को समय नहीं दे सकेंगे, लेकिन आप इनकी कोचिंग सेंटर में दाखिला लेकर उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं पटना में खान सर का कोचिंग सेंटर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और यह वर्तमान समय में बहुत बड़ा इंस्टिट्यूट बन चुका है, इसके अलावा खान सर सोशल मीडिया पर भी हैं आप वहां पर भी खान सर से कांटेक्ट करने की कोशिश कर सकते हैं।
खान सर का असली नाम
आजकल एक विवाद बहुत चल रहा है, की क्या खान सर का असली नामा अमित सिंह है, ऐसा दावा इसलिए हो रहा है, क्योकि उन्होंने मज़ाक में एक वीडियो में अपना नाम अमित सिंह बताया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके असली नाम और धर्म पर एक नई बहस छिड़ गयी। हालांकि खान ने मीडिया को बताया की उनका नाम एक बड़ा विषय नहीं है।
खान सर का असली नाम फैज़ल खान है, क्योकि वह इस बारे में अधिक चर्चा नहीं करते।
यूट्यूब वर्तमान समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो हमारी हर समस्या को लगभग आधा कर देता है और उसका हल बता देता है ऐसे में जो विद्यार्थी हैं जो किसी विषय के बारे में ठीक से जानना चाहते हैं उन्हें यूट्यूब पर ऐसी बहुत सारी वीडियोस मिल जाटी हैं जिनका इस्तेमाल करके भी अपने सभी डाउट क्लियर कर पाते हैं खान सर भी उनमें से एक अध्यापक है जो यूट्यूब के माध्यम से विद्यार्थियों के अलग-अलग विषय को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन खान सर के लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि उनका पढ़ाने का तरीका बिल्कुल अलग है वह पढ़ाते समय थोड़ी भोजपुरी का भी इस्तेमाल करते हैं, और हर बात को थोड़ा ह्यूमर के साथ बताते हैं जो विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा पसंद आता है और खान सर के द्वारा दिए जाने वाले उदाहरण भी ऐसे होते हैं जो विषय को अच्छी तरह से समझा देते हैं यही कारण है कि बहुत कम समय में खान सर सभी लोगों के बीच में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है।
ये भी पढ़िए – विवेक बिंद्रा कांटेक्ट नंबर
लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
खान सर कौन है ? जीवन परिचय, विकिपीडिया
खान सर की जीवनी के बारे में हमे जो भी जानकारी मिल पायी है, हमने आपके साथ साझा की है।
खान सर रियल नाम (असली नाम) बताओ ?
खान सर का असली नाम फैज़ल खान है, क्योकि वह इस बारे में अधिक चर्चा नहीं करते।
क्या खान सर का नाम अमित सिंह है ?
नहीं, खान सर खान सरनेम से ही उनका असली नाम है। पूरा नाम ज्ञात नहीं है।
खान सर का कोचिंग कहां स्थित है?
आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बताना चाहेंगे कि खान सर का इंस्टीट्यूट पटना में स्थित है जिसका पूरा एड्रेस यह है, musallahpur hat, koiritola patna, bihar 80004, खान सर के इंस्टिट्यूट का नाम जीएस रिसर्च सेंटर है।
खान सर यूट्यूब के माध्यम से कितना कमाते हैं?
यह सवाल अक्सर लोग पूछते हैं कि खान सर को यूट्यूब के तरफ से कितना पैसा मिलता है क्योंकि यूट्यूब पर इनकी ज्यादातर वीडियो वायरल हो जाती है और उन पर मिलियन से ज्यादा व्यूज होते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए वहां पर बताना चाहेंगे कि यूट्यूब से खान सर कितना कमाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी तो नहीं है लेकिन यह कह सकते हैं कि खान सर युटुब के माध्यम से अच्छा खासा पैसा वर्तमान समय में कमा रहे हैं क्योंकि यह महीने का 15 से 2000000 रुपए आराम से कमा लेते हैं।
खान सर किस विषय को पढ़ाते हैं?
यूट्यूब के अनुसार अगर बताया जाए तो खान सर की यू ट्यूब पर लगभग हर तरह के विषय के ऊपर वीडियो बनी हुई है जिसके बारे में वह हर विषय को बहुत बेहतर ढंग से समझाया है उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशनशिप से लेकर साइंस के कुछ विषय को भी बेहतर ढंग से लोगों को समझाया है, इसलिए यह कह सकता है कि खान से किसी एक विषय के विशेषज्ञ नहीं हैं बल्कि वह अलग अलग विषय को अपने तरीके से लोगों को समझा देते हैं।
निष्कर्ष
यदि आपको भी खान सर की वीडियो देखना पसंद है और आप जब किसी विषय को ठीक तरह से नहीं समझ पाते तो आप खान सर की वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो आप लिए खान सर से जुड़ी यह जानकारी भी जानना जरूरी है, ताकि आप जान सकें कि खान सर ने अपने जीवन में क्या-क्या किया है और वह किस तरह से आज लोगों के बीच में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो पाए हैं, इस आर्टिकल में हमने खान सर से जुड़ी हर बात आपको बताने की कोशिश की है हमने उनके जन्म से लेकर अब तक की सभी बातें इस आर्टिकल में बताइ है, यदि आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तो इससे आपको काफ़ी जानकारी प्राप्त होगी, और आप खान सर के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।
Leave a Reply