आजकल इंटरनेट और यूट्यूब पर एक नाम बहुत वायरल हो रहा है, यह नाम किसी और का नहीं बल्कि एक युवा कथावाचक का है, जी हाँ दोस्तों हम जया किशोरी जी की बात कर रहे हैं, इनके गाने आजकल यूट्यूब पर काफी हिट हो रहे हैं, जब मैंने इनके गाने के व्यूज देखे, तो कुछ समय के लिए हैरान हो गया, इनके अधिकतर गाने लाखो व्यूज में हैं, और काफी पॉपुलर है। अगर आप यूट्यूब पर भक्ति गीत सुनते होंगे, तो यह नाम आपको भी पता होगा, और शयद इसीलिए आप यह लेख पढ़ रहे हैं। गूगल पर जया किशोरी के बारे में जानने वाले लोग बहुत है, हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है, जैसे जया किशोरी कौन है, इनका जन्म कहाँ हुआ, इन्होने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की है, क्या इनकी शादी हो गयी है, इनके पति का नाम क्या है, यह सब सवाल काफी ज्यादा किया जाता है।
फिर इसके बाद जया किशोरी का कांटेक्ट नंबर और WhatsApp Number भी काफी सर्च किया जा रहा है, कुछ लोग जया जी की फ़ीस भी जानना चाहते हैं, तो ऐसे में हमने यह लेख काफी रिसर्च करके लिखा है, यहाँ पर आपको जया किशोरी के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा। हमने यहाँ पर जया किशोरी जी का जीवन परिचय यानि उनका बायोग्राफी भी दिया है। जिसे पढ़कर आप जया जी के बारे में काफी जान सकेंगे। तो आईये इस लेख की शुरुवात करते हैं।
Contents
जया किशोरी विकिपीडिया
जया किशोरी विकिपीडिया हिंदी पेज अभी तक बनाया नहीं गया है, लेकिन उससे पहले ही हमने इस वेबसाइट पर उनके बारे में कुछ जानकारी इकठ्ठा की है, उनका विकिपीडिया पेज कुछ इस तरह का है।
जया किशोरी एक भारतीय संगीत और कथा वाचक है। इनका असली नाम जया शर्मा है, यह एक ब्राह्मण परिवार से आती है, इनके परिवार में सभी लोग भक्ति कथा ही करते हैं। इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है, ये भी एक कथावाचक ही है, और भक्ति में काफी ज्यादा ध्यान देते हैं, इनकी माता का नाम सोनिआ शर्मा है, सोनिया जी गृहस्थ के साथ साथ जया जी की कथा में मदद करती है। इन्होने ही जया किशोरी को एक बेहतरीन कथावाचक बनाने में इनकी मदद की है।
इनकी एक छोटी बहन भी है, जो की इनके साथ कई वीडियो में दिखती है, इनका नाम चेतना शर्मा है, यह भी जया किशोरी जी की तरह ही काफी सुन्दर और भक्ति से प्रेरित है।
जया किशोरी ने काफी कम उम्र से ही कथा सुनना शुरू कर दिया था, यह अपने पिता से भगवान और भक्ति की कथाएं सुनती रहती थी, जब यह सात वर्ष की उम्र की थी, तो इन्होने आध्यात्मिक दुनिया में प्रवेश किया। और अपने आप की भक्ति के प्रति समर्पित कर लिया। यह काफी कम उम्र से ही भगवान के गाने सुना करती थी, जब यह छह वर्ष की थी, तो इन्होने जन्माष्टमी का व्रत करना शुरू कर दिया था। ये भगवान राम और भगवान कृष्ण की काफी बड़ी भक्त है, और इन दोनों भगवान के आदर्शो पर चलती है। जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है, और इनके सभी प्लेटफार्म पर लाखो फॉलोवर्स है। आये दिन इनके कथा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इससे पता चलता है, की उनको चाहने वाले और उनके प्रशंशक केवल बुज़ुर्ग और वृद्ध ही नहीं, बल्कि नवयुवक भी है। बच्चो को भी इनके कथा और गाने काफी पसंद आते हैं।
जया किशोरी जीवन परिचय
जया किशोरी को एक प्रसिद्द कथावाचक और गायक माना जाता है, इनकी पॉपुलैरिटी या प्रसिद्धि का अंदाज़ा लगाने के लिए आप इनके वायरल वीडियो देख सकते हैं, यूट्यूब पर इनके अधिकतर वीडियो करोड़ो लोग देखते हैं। अभी हाल ही में इनका नया गाना अवध में राम आये है, काफी वायरल हो रहा है, और मंदिरो में बजाया जाता है।
जया किशोरी का जन्म कोलकाता शहर में साल 1995 को हुआ था। जनसत्ता डॉट कॉम में इनकी जन्म तारीख 13 जुलाई 1995 दी गयी है। हालांकि हमने उनकी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि करने की कोशिश की, तो हमे वहां उनके जन्म वर्ष और पते की कोई जानकारी नहीं मिली।
जया किशोरी के बारे में कहा जाता है, की उन्होंने दस वर्ष की उम्र में ही संस्कृत के कठिन मंत्रो को रट लिया था, उन्होंने शिव स्रोतम, लिंगस्थम, रामास्थक्म, जैसे कठिन मंत्रो का जाप बचपन में ही सीख लिया था।
जया किशोरी के पति का नाम
क्या जया किशोरी जी की शादी हो गयी है, उनके पति का क्या नाम है, उनके कितने बच्चे हैं, ये सब सवाल भी गूगल पर बहुत किया जाता है, उनकी पॉपुलैरिटी और युवाओ के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारन यह सवाल वायरल होते हैं। लेकिन चिंता मत करिये हम आपको इस सवाल का जबाब भी देंगे।
जया किशोरी जी अभी कुवारी है, और इनकी शादी नहीं हुई है, अगर आप यूट्यूब पर इनके वीडियो देखेंगे, तो इन्होने प्रेम से सम्बंधित बहुत से वीडियो बनाये हैं, जिसमे उन्होंने बताया है, की प्रेमी कैसा होना चाहिए, या फिर एक पति कैसा होना चाहिए, उन्होंने प्रेमी जोड़ो पर भी काफी गाने बनाये है। अगर आप इनको रेगुलर फॉलो करते हैं, तो आपने इनके प्रेम से सम्बंधित गाने जरूर सुने होंगे।
तो अब आपको पता चल गया होगा, की उनकी शादी अब तक नहीं हुई, वैसे एक टीवी इंटरव्यू में जब एक पत्रकार ने उनसे उनके मनचाहे पति के बारे में सवाल किया तो उन्होंने यह कहकर सवाल ताल दिया की यह सब भगवान की इक्षा पर निर्भर करता है। क्युकी भगवान ने सभी लोगो के जोड़े बनाये है, तो हो सकता है, उन्होंने मेरे लिए भी किसी ना किसी को भेजा होगा।
जया किशोरी की उम्र
जैसा की अभी हमने जया जी का जीवन परिचय वाला भाग पढ़ा, तो इसमें मैंने आपको बता दिया है की जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता, बंगाल में हुआ था। इनकी उम्र पच्चीस साल हो गयी है। यानी ये अभी नवयुवती है।
जितनी कम उम्र में इन्होने सफलता प्राप्त की है, शायद ही इतने कम उम्र में लोगो को लोकप्रियता मिलती है, यह भगवान की ही इक्षा है, की इन्हे इतनी कम उम्र में ही लोगो का काफी प्यार और सम्मान मिल रहा है। अभी जया किशोरी की उम्र में काफी पड़ाव आना बाकी है, जैसे उनकी शादी, बाल बच्चे और परिवार। इसके साथ इनके कॅरियर में भी अभी बहुत से मोड़ आने वाले है। हमे उम्मीद है की उन्होंने अभी तक जैसे हम लोगो को भक्ति से अवगत कराया वो आगे भी इसी प्रकार से संगीत और कथा के माध्यम से भक्ति से अवगत कराती रहेंगी।
जया किशोरी के भजन
कॉपीराइट इशू के कारन हम यहाँ पर उनके भजन अपलोड नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर आप उनके भजन देखना चाहते हैं, तो उनके आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर जा सकते हैं, जहाँ उन्होंने अपने सभी पॉपुलर भजन अपलोड किया है। इसके साथ साथ आप यूट्यूब या गूगल सर्च के माध्यम से भी उनके भजन देख सकते हैं। कुछ लोग भजन डाउनलोड करने के बारे में जानना चाहते है। तो इसके लिए आप यूट्यूब से भी भजन डाउनलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब से कोई भजन या कोई वीडियो डाउनलोड करने का तरिका अगर आपको नहीं पता तो इसके लिए हमे एक बेहतरीन लेख लिखा है, जिसमे हमने कुछ फेमस ट्रिक की जानकारी दी है, आप इस लेख को यहाँ पर जाकर पढ़ सकते हैं। लेख में हमने कोई भी यूट्यूब वीडियो या यूट्यूब ऑडियो डाउनलोड करने का तरिका बताया है। आप आर्टिकल में दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके जया किशोरी का भजन डाउनलोड कर सकते हैं।
जया किशोरी की फोटो
जया किशोरी फोटो डाउनलोड करने की भी बहुत रिक्वेस्ट आती है, इसपर जल्दी ही हम एक बेहतरीन लेख लिखने वाले है, जहाँ पर आपको जया किशोरी जी की सारी लेटेस्ट फोटो डोनलोड करने को मिलेगी, हम यह लेख इसी वेबसाइट पर लिखेंगे। कुछ फोटो के सेम्पल यहाँ है।
जया किशोरी Phone WhatsApp नंबर
क्या आप जया किशोरी इवेंट की बुकिंग करना चाहते हैं, या फिर जया किशोरी जी से कांटेक्ट अथवा बात करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जया जी का व्हाट्सएप नंबर पता होना चाहिए, हमने यहाँ पर जया किशोरी का फ़ोन नंबर – जाया किशोरी कांटेक्ट मोबाइल नंबर – जया किशोरी ऑफिस मोबाइल नंबर – व्हाट्सएप नंबर दिया है। आप इनके द्वारा इनसे बात कर सकते हैं। यह नंबर हमने जया किशोरी जी की वेबसाइट और उनके ऑफिशल ट्विटर पेज से लिए हैं।
Jaya Kishori Phone Number | 9073955508 |
Jaya Kishori WhatsApp Number | 9073955508 |
Jaya Kishori Website | iamjayakishori.com |
Jaya Kishori Twitter Account | jayakishori21@gmail.com |
अंत में – अगर आपने इस लेख को पूरा पढ़ा होगा, तो आपको जया किशोरी का जीवन परिचय का पता चल गया होगा, इस आर्टिकल में हमने जया किशोरी के बारे में हमारे पास जो भी जानकारी था, वो सब आपको बताया है, क्युकी गूगल पर उनके बारे में काफी कम जानकारी उपलब्द्ध है, ऐसे में यह लेख आपके काम आ सकता है। आप निचे दिख रहे सोशल बटन से इसको शेयर भी कर सकते हैं।
पढ़िए – भगवान का फ़ोन नंबर
पढ़िए – अन्य क्या कैसे आर्टिकल्स
Leave a Reply