All Contact Number

IGNOU Phone Number – IGNOU Helpline

नमस्कार इस आर्टिकल में हम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जिसको IGNOU भी कहा जाता है, IGNOU फ़ोन नंबर, हेल्पलाइन नंबर, और एडमिशन टाइम जानेंगे। अगर आपने देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू में एडमिशन लिया है, या फिर अगर आप भविष्य में इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो फिर ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है, यहाँ पर मै आपको इग्नू से जुड़े काफी महत्वपूर्ण तथ्य बताऊंगा।

IGNOU जिसका पूरा नाम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी है, एक खुला केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो नई दिल्ली में स्थित है। इसकी स्थापना भारत की संसद के नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी एक्ट के अनुसार 1985 में की गयी है। 1985 में, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए Policy Statement दिया। राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की कार्ययोजना को चाक-चौबंद करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक समिति का गठन किया गया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर, केंद्र सरकार ने संसद में एक विधेयक पेश किया। अगस्त 1985 में, संसद के दोनों सदनों, राजयसभा और लोकसभा में इस विधेयक को पारित किया गया। और फिर 20 सितंबर 1985 को IGNOU अस्तित्व में आया, जिसका नाम दिवंगत प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के नाम पर रखा गया है।

इस यूनिवर्सिटी को भारत सरकार चलाती है, और इसके चांसलर भारत के राष्टपति होते हैं।

यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है, इसमें इनरोल छात्रों की संख्या लगभग 40 लाख है, यह दुनिया की किसी भी बंद या खुला यूनिवर्सिटी से कहीं अधिक है।

IGNOU में 21 स्कूल और 67 क्षेत्रीय केंद्र, 2667 अध्ययन केंद्र और 29 विदेशी केंद्र (15 देशों में) का नेटवर्क है। भारत में उच्च शिक्षा में नामांकित सभी छात्रों में से लगभग 20% इग्नू से नामांकित हैं।इग्नू सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री स्तरों पर 226 अकादमिक कार्यक्रम प्रदान करता है।

Contents

IGNOU कांटेक्ट नंबर

इंदिरा गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी से सम्पर्क करने के दो कारन है, पहला या तो आप इग्नू सेण्टर विजिट कर सकते हैं, या फिर इग्नू कैंपस विजिट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको गूगल से इग्नू का नज़दीकी एड्रेस निकलना होगा। लेकिन अगर आप फ़ोन पर इग्नू कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके अपनी प्रॉब्लम बताना चाहते हैं, और उसका समाधान चाहते हैं, तो फिर आपको इग्नू ऑफिस नंबर पर कॉल करना होगा। इग्नू के कई नंबर है, लेकिन अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हैं, और आपको अपने राज्य में एडमिशन लेना है, तो इसके लिए आपको अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर ही फ़ोन करना होगा।

IGNOU General Enquiry 011-29571302
Information On Academic Programs Ph: 29532321
Student Queries PH: 29533869-870
Material Production And Distribution Division Ph: 29533858
Regional Services Division Ph: 29532118, 29534492, 29532063, 29535115
Student Registration & Evaluation Division PH:29532482, 29535828, 29535027, 29535438, 29536103, 29536743
Electronic Media Production Centre Ph: 29532163, 29532164, 29533065
Computer Division

Ph; 29533723, 29532199, 29534005

Director, Student Service Centre 29535714, 29533869, 2953380, Fax: 29533129
Admission Phone No. :011-29571302

IGNOU हेल्पलाइन नंबर

ऊपर में हमने इग्नू के सभी डिपार्टमेंट के फ़ोन नंबर दे दिए है, अगर इसके बाद भी कोई डिपार्टमेंट बच गया है, तो इसकी जानकारी हमे कमेंट में दीजिये, अगर आप इग्नू के रीजनल सेण्टर की जानकारी चाहते हैं, तो वो हमने निचे में बताया है। अगर आप इग्नू में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी आपको इग्नू की वेबसाइट पर ही मिओ जाएगी, आप ऑनलाइन भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं, या फिर अगर आप इग्नू का प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करना चाहते हैं, तो वो भी आसानी से आप इग्नू की वेबसाइट पर विजिट करके जान सकते हैं। इग्नू की वेबसाइट की मुख्य जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक की मदद लीजिये।

Online Admission Online Apply
Prospectus Download Download
IGNOU All Courses Student Zone
IGNOU Fees Click here
IGNOU Exams Click here

IGNOU रीजनल सेण्टर

इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र या रीजनल सेण्टर का मतलब विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन केंद्र के काम को विभिन्न क्षेत्रों में समन्वित करने और उसकी निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित या बनाए रखा जाने वाला केंद्र है। इग्नू में 67 क्षेत्रीय केंद्र, 5 उप-क्षेत्रीय केंद्र, 5 इग्नू-सेना मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केंद्र, 8 इग्नू-आईएएफ मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केंद्र, 4 इग्नू-नौसेना मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केंद्र और एक इग्नू-असम राइफल्स मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केंद्र हैं।

IGNOU रीजनल सेण्टर के कार्य

  • अध्ययन केंद्रों का विकास, रखरखाव और निगरानी
  • छात्र सहायता सेवाएँ
  • कर्मचारी विकास कार्यक्रमों का संगठन

IGNOU रीजनल सेण्टर में सुविधाएं

रीजनल सेण्टर Coordinators/Counselors/Other functionaries के प्रशिक्षण के लिए केंद्र हैं और छात्रों एवं शैक्षणिक परामर्शदाताओं को किसी विशेष विषय के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए एक स्थान देता है। रीजनल सेण्टर को व्यवस्थित रूप से कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए कुछ सुविधाएं प्रदान की जाती हैं:

पुस्तकालय पाठ्यक्रम सामग्री, वीडियो कैसेट, ऑडियो कैसेट, कंप्यूटर, टेलेक्स / फैक्स, टी वी / वीसीआर

आपके सवाल

क्या इग्नू की डिग्री मान्य है?

बिलकुल इग्नू भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी है, इसीलिए अगर आपने इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है, तो फिर निश्चिंत रहिये, इसकी डिग्री केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पुरे विश्व में मान्य है।

क्या इग्नू में एडमिशन लेना चाहिए?

अगर आप रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं, तो अपने समय की बचत के लिए इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी काफी लोक्रपिया ओपन यूनिवर्सिटी है।

क्या इग्नू में रेगुलर कॉलेज नहीं होती?

नहीं, यह एक ओपन यूनिवर्सिटी है, इसमें रेगुलर क्लास नहीं होती, लेकिन कई डिग्री में क्लास हो सकती है, इस बारे में पता करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी प्रशासन से सम्पर्क करना होगा।

Tags: ignou helpline number, ignou contact number, ignou ka phone number, office number mobile number, ignou teacher contact number, professor helpline number

पढ़िए: योगी कांटेक्ट नंबर
पढ़िए: भारत सरकार का नंबर