फेसबुक पर किसी को ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करें, फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कैसे करे, किसी की प्रोफाइल आईडी ब्लॉक कैसे करे, अनब्लॉक कैसे करे। Facebook Account Block Kaise Kare, Unblock Kaise Kare HindiMe
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आप फेसबुक भी जरूर चलाते होंगे फेसबुक ने कुछ ही समय में लोगों के बीच में अपनी जगह बना ली है और आज हर दूसरा व्यक्ति फेसबुक पर अपनी आईडी बनाए बैठा है फेसबुक पर आप अपना अकाउंट बनाकर फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप किसी भी नाम का इस्तेमाल करके अपनी आईडी बना सकते हैं जिसका फायदा बहुत से लोग फेक अकाउंट बनाकर करते हैं कोई लड़का लड़की की आईडी बना लेता है और उससे लोगों को परेशान करता है कई बार ऐसा भी होता है लोग परेशान होकर अपनी आईडी ही बंद कर लेते हैं फेसबुक चलाना बंद कर देते हैं तो आज हम इसी विषय पर आपसे बात करेंगे कि अगर आपको कोई परेशान करता है तो आप अपनी आईडी बंद ना करके उसे ब्लॉक कर सकते हैं या फिर आपने किसी को गलती से ब्लॉक कर दिया है तो उसे अनब्लॉक किस तरह से कर सकते हैं इन सभी विषय पर आज हम विचार करेंगे और जानेंगे कि आप फेसबुक का इस्तेमाल किस तरह का से कर सकते हैं और फेसबुक पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक किस तरह से कर सकते हैं।
Contents
ब्लॉक या अनब्लॉक क्या होता है?
जब आप फेसबुक पर अपनी आईडी बना लेते हैं तो उसमें आपको बहुत सारे नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है आप उन दोस्तों को रिक्वेस्ट भेजते हैं और जो भी आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते है तो आप दोनों मित्र बन जाते हैं, लेकिन अगर मित्र बनने के बाद आपको ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति ठीक नहीं है और आपको परेशान कर रहा है तो फेसबुक आपको यहां पर ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं जिससे ना वह आपको देख पाएगा और ना ही आप तक कोई मैसेज भेज पाएगा, वैसे ही अगर आपको किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना हो तो यहां फेसबुक अनब्लॉक का ऑप्शन भी देता है जिसका इस्तेमाल करके अगर आपने किसी व्यक्ति को ब्लॉक किया है तो उसे अनब्लॉक कर सकते हैं और फिर से मित्र बन सकते हैं।
ब्लॉक कैसे करें
- अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद नहीं करते हो और आप उसे ब्लॉक करना चाहते तो सबसे पहले आप अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन करें लॉगइन करने के लिए आप अपनी आईडी और पासवर्ड डालें, आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेंगे उसके बाद आपको उस प्रोफाइल को सेलेक्ट करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते है।
- जब आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल ओपन कर लेंगे उसके बाद आपको मोर का ऑप्शन दिखाई देगा, अगर आपको मोर को ऑप्शन नहीं दिखाई देता है तो आपको तीन dot दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक कर लेना है उस पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आखरी वाला ऑप्शन ब्लॉक का होगा आपको ब्लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपसे ब्लॉक और कैंसिल का ऑप्शन पूछा जाएगा कि आप ब्लॉक करना चाहते हैं आप फिर से कैंसिल करना चाहते हैं तो आपको ब्लॉक के बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आप सफलतापूर्वक उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देंगे।
- आपको यह ध्यान रखना है कि अगर आप किसी व्यक्ति को एक बार ब्लॉक कर देते हैं तो फिर वह आपको नहीं देख पाया और ना ही आपको कोई मैसेज भेज पाएगा इसलिए ब्लॉक करने से पहले आपको इसकी जानकारी होनी जरूरी है उसके बाद ही किसी को ब्लॉक करें।
फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक कैसे करें?
अक्सर ऐसा होता है लोगों के साथ वह अनजाने में किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर देते हैं और फिर बाद में उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं ताकि उस से बातचीत कर सकें लेकिन वह अनब्लॉक नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास सही जानकारी नहीं होती है तो आइए जानते हैं कि फेसबुक पर आप अनब्लॉक किस तरह से कर सकते हैं।
- अगर आपने गलती से या फिर जल्दबाजी में किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर दिया है और अब आप उस व्यक्ति को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी आईडी लॉग इन करने के लिए आप फेसबुक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर फेसबुक की वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां पर आपको सबसे पहले अपनी आईडी और पासवर्ड डालना है उसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
- अकाउंट ओपन होने के बाद आपको करना यह है कि आपको फेसबुक की सेटिंग में जाना है जो आपको लॉगआउट के ऑप्शन के ठीक ऊपर मिल जाएगी सेटिंग में जाने के बाद आपको लेफ्ट में ब्लॉकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- जब आप सेटिंग में जाकर ब्लॉकिंग के ऑप्शन पर जाएंगे तो वहां पर आपको उन सभी लोगों की लिस्ट दिखाई देगी जिन लोगों को आपने ब्लॉक कर रखा है आपने अब तक जल्दबाजी में या फिर जानबूझकर जिस को भी अगर ब्लॉक किया होगा तो वह उस लिस्ट में आपको दिख जाएगा, उसके बाद जिस व्यक्ति को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें फिर आप को अनब्लॉक का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा उसके बाद आप को अनब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर वह व्यक्ति अनब्लॉक हो जाएगा और आप उससे बातचीत कर पाएंगे।
ब्लॉक या अनब्लॉक करने के बाद क्या होता है
ध्यान रहे अगर आप किसी को एक बार ब्लॉक कर देते हैं तो आपको उसे दोबारा बातचीत करने के लिए उसे अनब्लॉक करना होगा और उसे दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी क्योंकि अगर आप किसी व्यक्ति को एक बार ब्लॉक कर देते हैं तो फिर वह आपका मित्र नहीं रहता है दोबारा मित्र बनाने के लिए आपको फिर से रिक्वेस्ट भेजनी होगी और जब व्यक्ति आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेगा उसके बाद आप दोनों आपस में बातचीत कर सकते हैं और दोबारा मित्र बन सकते हैं।
बार-बार किसी को ब्लॉक अनब्लॉक ना करें
फेसबुक आपको ब्लॉक और ब्लॉक का ऑप्शन देता जरूर है लेकिन आपको उसका गलत इस्तेमाल नहीं करना है अगर आप किसी व्यक्ति की बातों से या उससे बहुत ज्यादा परेशान है तभी आप उस व्यक्ति को ब्लॉक करें आप ऐसा नहीं कर सकते कि आप किसी को बार-बार ब्लॉक करते हो और बार-बार अनब्लॉक कर देते हैं ऐसा करने से आप की छवि फेसबुक की नजर में खराब हो जाएगी इसलिए ब्लॉक अनब्लॉक के ऑप्शन का इस्तेमाल बहुत ध्यान से करें और जितना हो सके जरूरत पड़ने पर ही इनका प्रयोग करें।
लैपटॉप और आईफोन यूजर्स किस तरह से ब्लॉक अनब्लॉक करें?
अगर आप आईफोन यूजर्स हैं या फिर लैपटॉप पर अपना फेसबुक चलाते हैं और किसी व्यक्ति को ब्लॉक या अनब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको उन्हीं तरीकों की जरूरत पड़ेगी जिस तरीकों के बारे में हमने आपको बताया है फिर चाहें आप अपने फोन पर फेसबुक चलाते हो या लैपटॉप पर चलाता हूं या फिर आप एक आईफोन यूजर हों आपको उन्ही तरीकों का इस्तेमाल करना है जिन तरीको के बारे मे हमने बताया है।
आप फेसबुक के माध्यम से कितने लोगों को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं?
फेसबुक की ऐसी कोई भी गाइडलाइन नहीं आई है जिसमें ऐसा लिखा हो की आप इतने लोगों को ही ब्लॉक कर सकते हैं या इतने ही लोगों को अनब्लॉक कर सकते हैं आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी व्यक्ति को जिससे आपको परेशानी हो रही हो उसे ब्लॉक कर सकते हैं भले ही उनकी संख्या 50 हो या 60 हो, उसी प्रकार आप उन सभी लोगों को अनब्लॉक भी कर सकते हैं इसमें भी ऐसा कुछ जरूरी नहीं है कि आपको इतने लोग ही अनब्लॉक करने को मिलेंगे आप अपनी इच्छा अनुसार कितने भी लोगों को अनब्लॉक भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान आपको रखना है कि इस काम को बार-बार ना करें।
पढ़िए – फेसबुक डाउनलोड कैसे करे ?
पढ़िए – फेसबुक कस्टमर केयर नंबर
सारांश
यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फेसबुक पर अगर कुछ फायदे हैं तो उसके नुकसान भी हैं लेकिन आप किसी बड़ी परेशानी में पढ़ने से पहले फेसबुक के दिए गए विकल्प ब्लॉक और अनब्लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है बार-बार मैसेज कर रहा है या गलत भाषा का प्रयोग कर रहा है तो आप उस व्यक्ति से बातचीत बंद करने के लिए उसे सीधा ब्लॉक कर सकते हैं जिससे व्यक्ति अगर आपको सर्च भी करेगा तो वह आपको नहीं ढूंढ पाएगा, उसी प्रकार कई बार हमसे हो जाता है कि हम जल्दबाजी में किसी दूसरे ऑप्शन में चले आते हैं और आप ना चाहते हुए भी किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर देते तो आप ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को अनब्लॉक भी कर सकते हैं इन दोनों के तरीके हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताएं, यदि आपको ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तरीका नहीं पता तो हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप इस बात से पूरी तरह से अवगत हो जाएंगे और आप किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक अनब्लॉक कर पाएंगे, अगर हमारा आर्टिकल आपको पसंद आए तो इसे अपने मित्रों संबंधियों के साथ जरूर शेयर करें यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल रह जाता है फेसबुक से जुड़ा तो आप कमेंट सेक्शन में अपने सवाल हमसे जरूर पूछें वहां हम आपके सभी सवालों का सही जवाब देने का पूरा प्रयास करते हैं।
Leave a Reply