भारत गैस बुकिंग नंबर – भारत गैस से शिकायत कैसे करे, कांटेक्ट नंबर, हेल्पलाइन मोबाइल नंबर, एजेंसी कांटेक्ट नंबर, शिकायत करने का तरीका, शिकायत फ़ोन नंबर, Bharat Gas Helpline Phone Number
Bharat Petroleum Corp Ltd (BPCL) ने इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp पर Gas Book करने का एक नया तरीका पेश किया है। नई पहल को तेल कंपनी के ग्राहकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए बनाया गया है। कंपनी के भारत में सात करोड़ से भी सक्रिय ग्राहक हैं और यह उन ग्राहकों के लिए राहतभरी खबर है।
Bharat Petroleum Corp Ltd (BPCL) ने एक बयान में कहा आज से भारत गैस के ग्राहक व्हाट्सएप पर अपनी कुकिंग गैस बुक कर पाएंगे। अब कई लोग जानना चाहते हैं, की यह कैसे कर सकते हैं। इस लेख में हम भारत गैस बुक करने के सभी नए पुराने तरीको के बारे में जानेंगे, जो अभी काम कर रहे हैं।
भारत में एलपीजी सिलेंडर बुक करना शुरू से ही थोड़ा कठिन रहा है, और लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब के तकनीकी समय में कंपनियां अब इसको और आसान बनाने के लिए काम कर रही है। आज के समय में आप व्हाट्सएप, एसएमएस, वेबसाइट या ऐप का उपयोग करके भी गैस बुक कर सकते हैं। यहाँ पर हम आपको सभी तरीको के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप केवल कुछ मिनटों में ही कुकिंग गैस बुक कर पाएंगे।
Contents
भारत गैस बुकिंग फ़ोन नंबर
भारत गैस के सभी राज्यों के अलग अलग बुकिंग नंबर है, अगर आप अपने राज्य का बुकिंग नंबर जानना चाहते हैं, तो निचे टेबल में देख सकते हैं, हर एक लाइन में तीन राज्यों के नाम है, और उसके बगल में क्रमशः तीन बुकिंग नंबर दिए हुए है, आप जिस भी स्टेट से है, आपको उसी बुकिंग नंबर पर कॉल करना है। कॉल करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे, पहला जिसमे गैस बुक करने का ऑप्शन होगा, दूसरे में आप अपनी भाषा बदल सकते हैं। ध्यान रहे यह तरीका तभी काम करेगा, जब आपका नंबर आपके एलपीजी सिलेंडर से लिंक हो। तो फिर आईये सभी कांटेक्ट नंबर को जान लेते हैं।
भारत गैस बुकिंग WhatsApp नंबर
ऊपर दिए हुए तरीके से आप गैस बुक तो कर ही पाएंगे, इसके अलावा आप गैस हेल्पलाइन नंबर कस्टमर केयर से भी बात कर सकेंगे, लेकिन अब नए फीचर की बात करते हैं, यानी व्हाट्सएप से गैस बुक कैसे करे, वैसे इसपर जल्दी ही हम एक विस्तृत लेख लिखेंगे, लेकिन यहाँ पर हम बहुत कम शब्दों में WhatsApp से गैस बुक करने का तरीका जान लेते हैं। यह तरीका अभी केवल भारत गैस के लिए ही है, अगर आप किसी अन्य गैस एजेंसी के ग्राहक है, तो उसके लिए हम सेपरेट आर्टिकल लिख देंगे।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में 1800224344 नंबर Save करना है।
- Save करने के बाद अब यह नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में दिख जाएगा।
- अब इस कांटेक्ट नंबर पर HI या नमस्ते लिखकर भेजे।
- इसके बाद इसमें पहले से मौजूद कुछ आटोमेटिक प्रतिकिर्या दिखेगी।
- अपनी पसंद के हिसाब से जो ऑप्शन चुनना है, उसको सेलेक्ट करिये। अगर गैस बुक करना है, तो गैस बुक पर क्लिक करिये।
- अब इसके बाद भुगतान करो का ऑप्शन होगा, यहाँ आपको अपने इ वॉलेट से गैस बुक करना है, या फिर आप कॅश ऑन डिलीवरी वाला ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ऐसा करने के बाद ही आपको फ़ोन पर एक रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त होगा, और आसानी से गैस बुक हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप व्हाट्सएप से भी गैस बुक कर सकते हैं, पहली बार में आपको यह थोड़ा मुश्किल लगेगा, लेकिन जैसे ही आप सब जान लेंगे, उसके बाद आपको बिना कहीं फ़ोन किये, गैस बुक कर सकेंगे। अगर व्हाट्सएप नंबर से गैस बुक करते समय कोई परेशानी आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। यहाँ ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपकी शिकायत का निपटारा करने के लिए तैयार है। उसके लिए निचे फ़ोन नंबर दिया हुआ है।
भारत गैस हेल्पलाइन कांटेक्ट नंबर
भारत गैस हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके आप गैस बुक आसानी से कर पाएंगे, इसके अलावा हमने ऊपर में WhatsApp बुकिंग नंबर भी बता दिया है, अगर आप भारत गैस के ग्राहक है, तो यह सुविधा भी आपके काम आ सकती है। आने वाले आर्टिकल में हम आपको भारत गैस बुक वेबसाइट से करने का तरिका भी बताएंगे। फिलहाल के लिए यह आर्टिकल केवल गैस बुकिंग करने का फ़ोन नंबर था। बाकी अगर आपको एजेंसी से कोई हेल्प चाहिए तो उसके लिए आपको पर्ची में एक हेल्पलाइन नंबर दी होगी, आप उसपर कॉल करके शिकायत भी कर पाएंगे।
भारत गैस एजेंसी शिकायत नंबर
भारत गैस ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, आप 1800 22 4344 नंबर पर संपर्क करके भारत गैस ग्राहक सेवा प्रितिनिधि या कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। इस नंबर पर फ़ोन करके आप गैस बुकिंग से सम्बंधित सहायता और शिकायत भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर गैस में कोई समस्या आ रही है, सिलिंडर की सुरक्षा के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो वो भी उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके पुछा जा सकता है।
अन्य सवाल और सुझाव
भारत गैस में बुकिंग करने के बाद गैस आने में कितना समय लगता है ?
गैस डेलिवरी का समय आपके लोकैलिटी पर निर्भर करता है, अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, तो यह 24 से 48 घंटा से अधिक नहीं होगा, लेकिन अगर छोटे शहरों में रहते हैं, तो यह दो दिन से पांच दिनों तक का भी समय ले सकता है। बाकी जानकारी आप गैस बुकिंग करते समय कस्टमर केयर से भी पूछ सकते हैं। वैसे मै दिल्ली में रहता हूँ, हमारा यहाँ गैस डेलिवरी होने में 48 घंटे ही लगते हैं।
भारत गैस में अपना फ़ोन नंबर लिंक कैसे करवाएं ?
भारत गैस में अपना फ़ोन नंबर लिंक करवाने के लिए आपको नज़दीकी ऑफिस में जाना होगा, वहां फॉर्म भरकर आप अपना फ़ोन नंबर लिंक करा सकते हैं, इसके लिए जल्दी ही वेबसाइट फीचर भी आने वाला है, अगर आप जल्दी में नहीं है, तो इस फीचर का भी इंतज़ार कर सकते हैं। यह फीचर अगले एक महीने में लाइव हो जाएगा। जैसे ही यह लाइव होता है, हम आपको Step By Step पूरा तरीका समझा देंगे।
भारत गैस बुकिंग फ़ोन नंबर क्या है ?
सभी शहरों के अलग अलग बुकिंग फ़ोन नंबर है, आपको उसकी जानकारी दे दी गयी है।
भारत गैस में शिकायत कैसे करे ?
भारत गैस हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके शिकायत की जा सकती है, इसके साथ यह विकल्प वेबसाइट पर भी मौजूद है। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए।
क्या Bharat Gas एक प्राइवेट कंपनी है ?
नहीं दोस्तों, यह एक पूर्ण सरकारी कंपनी है, और भारत सरकार इसके 50 प्रतिशत से अधिक की मालिक है।
अंत में – इस आर्टिकल में भारत गैस बुकिंग फ़ोन नंबर, एसएमएस से गैस बुक कैसे करे, भारत गैस हेल्पलाइन नंबर, शिकायत करने का तरिका आदि जानकारी दी गयी है। अगर गैस बुकिंग करते समय कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट में लिख सकते हैं।
ये भी पढ़िए – भारत सरकार कांटेक्ट नंबर
ये भी पढ़िए – योगी फ़ोन नंबर
Leave a Reply