अपना डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे, या फिर कोई भी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे, आज का आर्टिकल इसी टॉपिक पर है, कई बार हमे किसी कारन से अपना कार्ड बंद करवाना होता है, जैसे अगर आपका कार्ड चोरी हो गया है, या फिर अगर आपका कार्ड खो गया है, या फिर किसी गलत व्यक्ति के हाथ में लग गया है, तो बैंक आपको यही सलाह देता है, की आपको अपना एटीएम कार्ड बंद करवा लेना चाहिए। यहाँ पर में आपको सभी बैंक का एटीएम कार्ड बंद कैसे करवाएं, का उपयुक्त तरिका बताने वाला हूँ। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से अपना एटीएम कार्ड या फिर कोई भी बैंकिंग कार्ड बंद करवा सकते हैं। ध्यान रहे एटीएम कार्ड बंद करवाना या ब्लॉक करवाना एक इमरजेंसी प्रोसेस है, इसका प्रयोग तब ही करे, जब आपको इसकी जरुरत हो, अगर आप बिना वजह के ही एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा देंगे, तो फिर आपको नए एटीएम कार्ड बनवाने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं, या फिर बैंक जाना पद सकता है। तो आईये अब बिना देरी के एटीएम कार्ड बंद कैसे करवाया जा सकता है, इसका सही तरिका जानते हैं।
Contents
एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे ?
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के कई तरीके हैं, जिनमे एसएमएस और कॉल सबसे तेज़ी से काम करता है, अगर आपके घर के पास ही बैंक का ऑफिस है, तो आप बैंक जाकर भी अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं , सभी बैंक एक स्पेम नंबर जारी करते हैं, जिसे आप विपरीत परिस्तिथि में काम कर सकते हैं। एटीएम कार्ड बंद करवाने का यह तरिका बहुत ही अधिक प्रसिद्द है। मैंने यहाँ पर इन तीनो तरीको के बारे में एक एक करके समझाया है, आप सभी तरीको में से जो भी उपयोगी लगे, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर कोई तरिका काम नहीं करता है, तो आप अपने बैंक को कांटेक्ट कर सकते हैं, बैंक का कांटेक्ट नंबर आपको हमारी वेबसाइट पर भी मिल जाएगा, या फिर आप अपने पासबुक अथवा चेकबुक में भी बैंक का कस्टमर केयर नंबर जांच कर सकते हैं, अगर कहीं नहीं मिले, तो फिर आप गूगल की मदद से भी अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर पता कर सकते हैं। वैसे इस लेख में हमने निचे में कार्ड ब्लॉक करने का नंबर दे दिया है, अब आपको कहीं भी कॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
एटीएम ब्लॉक करने का नंबर
दोस्तों, एटीएम ब्लॉक करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर को फ़ोन लगा सकते हैं, यह नंबर आपके एटीएम कार्ड में भी होता है, या फिर आप जीरो दस बार आठ नंबर पर कॉल करके भी अपने बैंक का फ़ोन नंबर पूछ सकते हैं। बाकी अगर ये तरिका काम ना करे, तो निचे कुछ प्रसिद्द बैंक का कांटेक्ट नंबर दिया है, आप इनपर सम्पर्क करके एटीएम बंद करवाने का सभी प्रोसेस जान सकते हैं। अगर यहाँ पर आपके बैंक का फ़ोन नंबर नहीं दिया है, तो मै क्षमा चाहूंगा , क्युकी बैंको की संख्या सेकड़ो में है, और हर किसी बैंक का नंबर दें पाना संभव नहीं है, ऐसे में आप हमे कमेंट में अपने बैंक का नाम लिखकर भेज सकते हैं, हम आपको बैंक का कस्टमर केयर नंबर रिप्लाई में दे देंगे। या फिर जैसा की मैंने पहले बताया की जीरो दस बार आठ नंबर डायल करके भी आप अपने बैंक का नंबर पूछ सकते हैं। यह नंबर जस्ट डायल है, जो लोगो को कांटेक्ट नंबर प्रोवाइड कराती है।
SBI ATM Block Number | 1800-425-3800 |
BOI ATM Block Number | 1800-22-0229 |
PNB ATM Block Number | 1800-180-2222 |
ICICI ATM Block Number | 1860-120-7777 |
HDFC ATM Block Number | 022-6160-6161 |
नेट बैंकिंग से लॉगिन करे
अगर ऊपर बताया गए कॉल या एसएमएस तरीके से आपका एटीएम ब्लॉक नहीं हो रहा है, तो फिर आप अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन करके भी अपना कार्ड बंद करवा सकते हैं, इसके लिए आपको नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा, और यहाँ पर अपने नेट बैंकिंग आईडी से लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको यहाँ पर कई ऑप्शन दिखेंगे, यहाँ पर एटीएम कार्ड का एक ऑप्शन भी दिखेगा। आप वहां पर जाकर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।
सभी बैंको का अलग अलग वेबसाइट होता है, ऐसे में आपके बैंक का कोण सा वेबसाइट है ये गूगल करने पर आपको पता चल जाएगा, जैसे अगर आपका खाता एसबीआई में है, तो आपको गूगल पर एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन लिखकर सर्च करना होगा, इसके बाद वेबसाइट पर विजिट करके आप लॉगिन कर पाएंगे। लॉगिन करने के लिए एक यूज़र आईडी और पासवर्ड की जरुरत होती है।
यह आईडी पासवर्ड बैंक खाता खुलवाते समय ही दिया जाता है, ताकि व्यक्ति फ़ोन से भी नेट बैंकिंग का काम कर पाए, अगर आपके पास यह आईडी नहीं है, तो फिर आप ऊपर बताये गए तरीके से अपना एटीएम कार्ड बंद करवा सकते हैं। आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से नया डेबिट कार्ड भी अप्लाई कर सकते है।
ब्रांच विजिट करें
अगर ऊपर के दोनों तरीको से भी आपका एटीएम कार्ड बंद नहीं हुआ, अथवा ब्लॉक नहीं हुआ, तो आपको बैंक विजिट करना पड़ सकता है, बैंक में जाकर आप एक एप्लीकेशन लिख सकते है, और बैंक को उचित कारन बता कर अपना कार्ड बंद करवा सकते हैं। बैंक ब्रांच विजिट करके आप नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन भी लिख सकते हैं। बाकी अगर ऊपर बताये गए तरीको से आपकी मदद नहीं हुई होगी, तो यहाँ से तो आपकी मदद होना तय है।
तो दोस्तों आप ऊपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं, या ऊपर दिए गए तरीके से अपना एटीएम बंद भी करवा सकते हैं। अब आपका सवाल होगा की क्या एक बार एटीएम कार्ड ब्लॉक करके अनब्लॉक भी करवा सकते हैं, तो हाँ दोस्तों आप ऐसा भी कर सकते हैं, इसके लिए भी ऊपर दिया गया तरिका ही काम करेगा, यानि हमने जो कांटेक्ट नंबर आपको ऊपर में बताया है, आप उनपर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है, यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा, और इस लेख को पढ़कर आपको एटीएम कार्ड बंद करवाना, एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना, एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवाना आदि सीख गए होंगे, अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपको यह समझ नहीं आया, तो कोई बात नहीं, आप हमे कमेंट में सूचित कर सकते हैं। हम कमेंट में आपको फिर से समझायेंगे।
नोट – एटीएम कार्ड एक गोपनीय वस्तु है, इसकी जानकारी किसी के साथ भी साझा ना करे, ऐसा करने से आपके अकाउंट में पैसा निकाला जा सकता है, यह जानकारी आप बैंक ब्रांच में ही दें, यहाँ कमेंट में भी कोई गोपनीय जानकारी साझा ना करे, हाँ अगर कोई सवाल है, तो बस सवाल पूछ सकते हैं। हमे उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, अगर अच्छा लगा,तो निचे शेयर बटन पर जाकर अपने मित्रो को भी यह जानकारी भेजें।
ये भी पढ़िए: एसबीआई कस्टमर केयर नंबर
ये भी पढ़िए: क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर
Leave a Reply