• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
CONTACTBHAIYA

Contact Bhaiya

All Contact Number

  • HOME
  • All Contact Number
    • GOVERNMENT NUMBER
    • CHIEF MINISTERS
    • COMPANY NUMBER
  • BANK
  • Celebrity
  • KYA KAISE
  • Education
  • Sarkari Yojana

अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये ? डाउनलोड करिये।

March 15, 2021 By Team Leave a Comment

apne naam ka wallpaper kaise banaye - download

अपने नाम का वॉलपेपर कैसे सेट करें? अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये ? मेरे नाम का वॉलपेपर मोबाइल में लगाएं। सारी जानकारी आर्टिकल में है। पूरा पढ़िए।

आजकल हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है अब वह जमाना चला गया जब लोगों के पास फोन नहीं होते या कीपैड वाले छोटे फोन होते थे, उसमें ना तो अच्छे वॉलपेपर और ना ही कोई नई फीचर होते थे लेकिन जब से यह स्मार्टफोन आए हैं तब से हम लोगों को मनोरंजन का एक नया साधन मिल गया है इस स्मार्टफोन के माध्यम से लोग घंटों फोन मे अपना समय देते हैं यहां तक कि बहुत सारे काम भी अब स्मार्टफोन के माध्यम से किए जा रहे हैं आप घर बैठे पैसा भी स्मार्ट फोन के माध्यम से कमा सकते हैं, इसलिए यह भी कह सकते हैं कि स्मार्टफोन आजकल एक जरूरत सी भी बन गई है जिसके बिना अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप थोड़ा सा लोगों से अपने आप को पीछा महसूस करेंगे, स्मार्टफोन के वॉलपेपर के बात की जाए तो जब भी आप अपना फोन ऑन करते हैं तो सबसे पहले उसमें एक स्क्रीन दिखाई जाती है जो किसी अच्छी जगह की तस्वीर होती है या फिर किसी हीरो हीरोइन का फोटो दिखाया जाता है जो आपके स्मार्टफोन को और अच्छा बनाने में आपकी मदद करता है, लेकिन आजकल देखा जा रहा है कि बहुत से लोग अपने वॉलपेपर में अपना नाम रखते हैं जिससे वह जब भी अपने फोन को खोलते हैं तो सबसे पहले उन्हें अपना नाम दिखाई देता है और उन्हें खुशी महसूस होती है यहां तक कोई और व्यक्ति भी आपका फोन ऑन करता है तो सबसे पहले उसे आपका नाम दिखाई देगा और हो सकता है वह व्यक्ति आपसे इंप्रेस भी हो जाए क्योंकि आजकल इसका चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

अगर आप भी सर्च कर रहे हैं कि वॉलपेपर में अपना नाम कैसे सेट करें लेकिन आपको कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है तो परेशान ना हो आज हम आपके लिए इसी विषय पर आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप किन तरीकों को अपनाकर अपने स्मार्टफोन में अपने नाम का वॉल पेपर सेट कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा किन बातों को ध्यान में रखना होगा, तो आइये जानते हैं कि आप अपने फोन में अपने नाम का वॉलपेपर किस तरह से सेट कर सकते हैं।

Contents

वॉलपेपर क्या होता है

दरअसल होता यह है है कि जब भी आप कोई नया फोन खरीदते हैं तो उसमें कई सारे तस्वीर आपको दिखाए जाते हैं जिन तस्वीर को इस्तेमाल करके आप अपनी होम स्क्रीन पर वह तस्वीर लगा लेते हैं जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आती है, और फिर जब भी आप अपना फ़ोन ऑन करते हैं तो सबसे पहले आपको वह तस्वीर दिखाई देती है इसे ही वॉलपेपर कहा जाता है, व्हाल्ल्पपेर और भी कई तरह के होते हैं कोई नॉर्मल वॉलपेपर लगाना पसंद करता तो कोई 3D वॉलपेपर लगाना पसंद करता है इन दोनों में बस थोड़ा सा ही फर्क होता है 3D वॉलपेपर मैं आपको ऐसा लगता है कि तस्वीर आपके बहुत करीब आ गई है जबकि यह सिर्फ 3D का कमाल होता है ऐसे ही 3D वॉलपेपर कहते हैं और नॉर्मल वॉलपेपर में आप को तस्वीर वैसी ही दिखाई देती है जैसी वह होती है, इन्हे ही वॉलपेपर कहा जाता है।

अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये ?

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने नाम का वॉलपेपर बनाएं ताकि लोग आपसे इंप्रेस हो तो इसके लिए आपके पास दो तरीके होते हैं पहला तो आप किसी वेब साइट पर जाकर अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते हैं दूसरा तरीका यह होता है कि आप ऐप के सहारे से भी अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते हैं यह दोनों ही तरीके आसान होते हैं जो इस प्रकार है,

apne naam ka wallpaper kaise banaye - download
apne naam ka wallpaper kaise banaye – download
  • सबसे पहले तरीके से अगर आप अपने नाम का वॉलपेपर बनाना चाहते तो उसके लिए आपके फोन में इंटरनेट होना जरूरी है इंटरनेट होने के बाद आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें उसमें आपको टाइप करना है 3D नेम वॉलपेपर या आपको 3D नहीं चाहिए तो आप सिर्फ नेम वॉलपेपर सर्च कर सकते हैं, इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर सामने आ जाएगा जिसमें आपको सर्च बार में अपना नाम लिखना है अपना नाम लिखने के बाद आपको वेबसाइट कई तरह के फॉण्ट दिखाएगा, फॉण्ट का मतलब होता है जो आपके नाम को अलग-अलग स्टाइल में आपको दिखाता है आप किसी भी फॉण्ट को पसंद कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगता हो।
  • दूसरा तरीका अपने नाम का वॉलपेपर बनाने का यह है कि आप अपने प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद है जो आपके नाम का वॉलपेपर बनाती है यदि आपको 3D वॉलपेपर चाहिए तो आप प्ले स्टोर पर नेम 3d वॉलपेपर करके सर्च कर सकते हैं यदि आपको सिर्फ नॉर्मल वॉलपेपर चाहिए तो आप नेम वॉलपेपर लिखकर सर्च कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत सारी एप्लीकेशन दिख जाएंगी , जब आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप अपने नाम को लिख सकते हैं जब आप अपना नाम एंटर कर देंगे उसके बाद आपको कई सारे परिणाम दिखाए जाएंगे उनमें से आपको किसी एक का चयन करना होगा जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है और फिर वही से आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने नाम का वॉलपेपर डाउनलोड करे ?

अगर आप इंटरनेट का सहारा लेकर और वेबसाइट से अपना नेम वॉलपेपर बनाना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको उस वॉलपेपर को पहले डाउनलोड करना पड़ेगा डाउनलोड करने के लिए जब आप अपने नाम के वॉलपेपर का चयन कर लेंगे उसके बाद आप को उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देंगे आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं और वहीं से आप अपने होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन पर अपने नाम का वॉलपेपर लगा सकते हैं।

एप्लीकेशन के माध्यम से वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपने अपने नाम के वॉलपेपर के लिए एप्लीकेशन का सहारा लिया है तो यहां पर आपको एप्लीकेशन में ही डाउनलोड का ऑप्शन भी दिखाया जाता है जब आप अपना नाम सुन लेंगे उसके बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा जहां से आप उस वॉलपेपर को डाउनलोड कर लेंगे और उसके बाद आप उसे अपने फोन में सेट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बात

बाजार में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपके नाम पर वॉलपेपर बनाने के पैसे लेती हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि जब आप अपने नाम का वॉलपेपर बनाएं तो आप कुछ ऐसा क्लिक ना कर दें जिससे आपको पैसे देने पड़ जाएं इसलिए ऐसी वेबसाइट का चयन करें जो फ्री में आपको वॉलपेपर उपलब्ध करा रही ऐसी बहुत सारी वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी जो फ्री में आपको आपके नाम का वॉलपेपर तैयार करके दे देगी और उसका ₹1 भी नहीं लेती है बस इसके लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।

अंतिम शब्द

तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ गए होंगे की आप अपने नाम का वॉलपेपर किस तरह से लगा सकते हैं इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा और आप किस वेबसाइट पर जा सकते हैं, अगर आप भी अपने पुराने वॉलपेपर से बोर हो गए हैं और आपके फोन में कोई अच्छे वॉलपेपर नहीं है तो आप अपने नाम का वॉलपेपर एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं आपको अपने नाम का वॉलपेपर लगा कर कैसा लग रहा है, आजकल यह चलन सा हो गया है ज्यादातर लोग अपने फोन में अपने नाम का वॉलपेपर लगाकर कूल बनने की कोशिश करते हैं और उन्हें देखकर अन्य लोग भी अपने फोन में अपने नाम का वॉलपेपर लगाते हैं आपने भी अगर किसी के फोन में ऐसा देखा है और आपको नहीं पता कि आप किस तरह से अपने नाम का वॉलपेपर अपने फोन में सेट कर सकते हैं तो हमारे आर्टिकल के माध्यम से आपको अपने नाम के वॉलपेपर से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी, अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह जाता है तो आप कमेंट सेक्शन में हमसे सवाल पूछ सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे।

पढ़िए – वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे
पढ़िए – लड़की की फोटो डाउनलोड

अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये ?

अपने नाम का वॉलपेपर बनाने के लिए ऊपर बताये हुए वेबसाइट पर जाएँ।

क्या वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए पैसे लगेंगे ?

नहीं, ऊपर बताया हुआ तरीका बिलकुल फ्री हैं। आपको एक रुपए भी नहीं देने।

क्या अपने नाम का वॉलपेपर एप भी है ?

जी हा, प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे एप है। एक एप है नाम वॉलपेपर इसको आप डाउनलोड कर सकते हैं।

कोन्टक्टभैया डॉट कॉम पर वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे ?

इसपर जल्दी ही हम एक 500 इमेजेज का कलेक्शन बना रहे हैं। जो जल्दी ही अवेलबल होगा।

Related

Filed Under: KYA KAISE

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

mUST rEAD

RRB NTPC की तैयारी कैसे करें

Email ID Kya Hai – Email Full Form – ईमेल क्या होता है ?

लड़की से बात कैसे करें – 10 टिप्स

Flipkart Se Paise Kamaye ? (नई जानकारी)

अर्नब गोस्वामी फ़ोन नंबर – Arnab Goswami WhatsApp

SSC CGL 2022 में कैसे निकाले ?

लड़की से दूर कैसे रहें ? 2022 में

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हेल्पलाइन नंबर

फ़ोन पे केयर और शिकायत नंबर 2022

Zerodha से 2022 में पैसे कैसे कमाये ?

© 2019–2023 Abhinav Mishra All rights reserved.