Alakh Pandey आजकल लोगों को यूनीकनेस सबसे ज्यादा पसंद आती है, फिर चाहे वह किसी भी काम में हो यदि आप उस काम को बिल्कुल अलग तरीके से करते हैं तो लोग आपकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, अब मान लीजिए किसी काम को कई वर्षों से एक ही तरीके से किया जा रहा है और कोई व्यक्ति उस काम को थोड़ा अलग तरीके से करता है जिससे लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं ठीक उसी तरह से आजकल हर काम में थोड़ी यूनीकनेस डाली जा रही है ताकि वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें यदि आप jee या मैंस की तैयारी कर रहे हैं तो हो सकता है आप alakh pandey को अच्छी तरह से जानते हो क्योंकि यूट्यूब पर alakh pandey की बहुत सारी वीडियोस है, और इनकी बहुत सारी वीडियोस ऐसी है जिस पर कई लाख व्यूज है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लोगों के बीच में कितने ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं, alakh pandey को फिजिक्स वाल्लाह के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यूट्यूब पर जो इनका चैनल है वह फिजिक्स वाल्लाह के नाम से ही बना हुआ है, अगर आप भी काफी समय से alakh pandey की वीडियोस देखते आ रहे हैं और अलग-अलग विषयों को समझने के लिए आप इनकी वीडियोस का सहारा लेते हैं तो आपको इनके बारे में और भी जानकारी जरूर जाननी चाहिए, इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि alakh pandey का शुरुआती जीवन कैसा था उन्होंने अपनी शिक्षा कहां से प्राप्त की और उन्होंने यूट्यूब की शुरुआत किस तरह से कि इन सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं, हमारे आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इससे आपको काफी जानकारी प्राप्त होने वाली है।
Contents
Alakh pandey कौन हैँ
आज अगर हमें किसी विषय के बारे में कुछ समझ में नहीं आता है और हमारे उस विषय को लेकर बहुत सारे संदेह होते हैं तो हम यूट्यूब पर उस विषय को सर्च करते हैं क्योंकि यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे शिक्षक मौजूद हैं जो ऑनलाइन विद्यार्थियों की मदद करते हैं और विषय को विस्तार से समझाते हैं, उन शिक्षक में alakh pandey भी है जो बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं क्योंकि Physics Wallah का पढ़ाने का तरीका बिल्कुल अलग है, यहां तक कि alakh pandey किसी विषय को समझाने के लिए mems का भी सहारा लेते हैं और इस तरह से लोगों को समझाते हैं ताकि वह आसानी से समझ सके, हम सभी जानते हैं कि आजकल सोशल मीडिया पर मीम्स किस तरह से चल रहे हैं और लोग उसको कितना पसंद कर रहे हैं उसी प्रकार alakh pandey उसी mems का सहारा लेकर विषय को समझाते हैं जिससे विद्यार्थी आसानी से उस विषय को समझ पाते हैं और उसे कभी भी नहीं भूल पाते हैं, यही कारण है कि alakh pandey का यूट्यूब चैनल जिसका नाम फिजिक्स वल्लाह है वह बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है क्योंकि लोग इनके पढ़ाने के तरीकों को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, alakh pandey केमिस्ट्री और फिजिक्स से संबंधित विषयों को यूट्यूब के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, और उनके जितने भी संदेह होते हैं या फिर जितनी भी विषय से संबंधित परेशानियां होती है उन सभी परेशानियों को दूर करते हैँ।
Alakh pandey विकिपीडिया
Alakh Pandey का जन्म 2 अक्टूबर 1991 इलाहाबाद में हुआ था जिसका वर्तमान समय में वास्तविक नाम प्रयागराज है, alakh pandey पढ़ाई लिखाई में शुरुआत से ही बहुत तेज थे और इन्होंने अपने दसवीं कक्षा में 93% से ज्यादा अंक प्राप्त किए और इन्होंने 12वीं कक्षा भी अच्छे अंको के साथ पास की इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की शुरुआत की, कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले इन्होंने कॉलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी शुरू की, लेकिन जब उन्हें पता लगा कि कोचिंग सेंटर में कितनी ज्यादा फीस ली जाती है उसके बाद से उन्होंने यह निर्णय लिया की वह खुद से ही पढ़ाई करेंगे और कॉलेज में प्रवेश लेंगे, alakh pandey ने अपनी सेल्फ स्टडी से कानपुर से अपने स्नातक की डिग्री पूरी की ओर उसके बाद वह कैरियर के बारे में सोचने लगे, उसके बाद alakh pandey को एक कोचिंग सेंटर से यह ऑफर आया कि वे उनके कोचिंग सेंटर में पढ़ा सकते हैं उसके बाद से alakh pandey ने उस कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू कर दिया और अपने यूट्यूब चैनल की भी शुरुआत कर दी।
शुरुआती समय में जब इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था उस समय यह सिर्फ लोगों के बीच में लोकप्रिय होना चाहते थे और इस को लक्ष्य मानकर इन्होंने वीडियो बनानी शुरू की थी लेकिन यह चैनल ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और उसके बाद उन्होंने 2 साल बाद फिर से यूट्यूब पर वीडियो बनानी शुरू की और इस बार वीडियोस बनाने का लक्ष्य यह था कि यह फ्री में बिना कोई पैसा दिए शिक्षा लोगों को देंगे ताकि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण उन्हें कोचिंग में प्रवेश लेने का मौका नहीं मिलता तो वह यूट्यूब के माध्यम से उनके विषयों को समझा सकें। उसके कुछ समय बाद alakh pandey ने अपने कोचिंग सेंटर से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह यूट्यूब पर वीडियोस बना कर ही खुश थे क्योंकि उनकी वीडियोस धीरे-धीरे वायरल होनी शुरू हो रही थी और वर्तमान समय में alakh pandey की ऐसी बहुत सारी वीडियोस हैं जिन पर लाखों व्यूज हैं और वह यूट्यूब के माध्यम से वर्तमान समय में अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।
उपलब्धि
Alakh pandey ने शिक्षा के जगत में एक बहुत बड़ा काम किया है क्योंकि आसपास हम अपने देखते हैं कि आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण विद्यार्थी कई बार कोचिंग सेंटर में प्रवेश नहीं ले पाते हैं या फिर ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं जिन्हें कई बार विषय को लेकर बहुत ज्यादा संदेह होता है, और उन्हें समझ में नहीं आता कि वह किस से इसके बारे में पूछ सकते हैं तो यूट्यूब पर alakh pandey ने इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए वीडियोस बनानी शुरू की जिसमें वह विद्यार्थियों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देते हैं और विषय को बेहतर ढंग से समझाते हैं, यही कारण है कि वर्तमान समय में alakh pandey के 4 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं जो कि एक अध्यापक के लिए यह बहुत बड़ी बात है, alakh pandey को बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर से भी ऑफर आये लेकिन alakh pandey ने सभी को मना कर दिया और वह वर्तमान समय में यही काम कर रहे हैं।
(3.2) alakh pandey ने अपनी लोकप्रियता को देखते हुए अपनी खुद की वेबसाइट भी शुरू कर दि है जिसका नाम है फिजिक्स वाल्लाह, इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग विषयों से संबंधित नोट्स मिल जाएंगे ताकि आप विषय को और बेहतर ढंग से समझ सके इसके अलावा alakh pandey ने अपनी खुद की एप्लीकेशन भी लॉन्च की है जिसका नाम है लक्ष्य यह एक पेड एप्लीकेशन है यदि आप फ्री में इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आप यह काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह एक पेड एप्लीकेशन जिसके लिए आपको थोड़ा पैसा देना होगा लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको हर विषय से संबंधित काफी जानकारी मिल जाएगी।
(3.3) दिए गए एक इंटरव्यू में alakh pandey ने यह भी बताया है कि वह हर वीडियो को बनाने में कम से कम 6 घंटे का समय लेते हैं ताकि विद्यार्थियों विषय को ठीक तरह से समझ सके हैं वह पहले वीडियो को शूट करते हैं और उसके बाद उसको एडिट करते है उसके बाद यूट्यूब पर डालते हैं इसलिए उन्हें इस काम में लगभग 6 घंटे लगते हैं ताकि अच्छा कंटेंट निकल कर सामने आ सके, यही कारण है कि लोग उनके हर कंटेंट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं।
अलख पांडेय इनकम
यह सवाल अक्सर लोग पूछ रहे हैं कि alakh pandey वर्तमान समय में कितना पैसा कमा रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बताना चाहेंगे कि alakh pandey यूट्यूब के माध्यम से वर्तमान समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं और इंटरनेट पर जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार यह हर महीना एक लाख से ₹200000 कमाते हैं क्योंकि यह अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी पैसा कमाते हैं और एप्लीकेशन की मदद से भी पैसा कमाते हैं साथ ही इन्हे यूट्यूब से भी अच्छा पैसा मिल रहा है।
Physics Wallah Contact Phone Number
यदि आप काफी समय से इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि alakh pandey का मोबाइल नंबर क्या है ताकि आप उनसे संपर्क कर सके तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बताना चाहेंगे कि alakh pandey ने अपना मोबाइल नंबर अभी इंटरनेट पर कहीं भी शो नहीं किया है इसलिए अगर आप उनसे कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर उन्हें फॉलो कर सकते हैं और वहां पर मैसेज कर सकते हैं हो सकता है आप alakh pandey से कांटेक्ट कर सके, वर्तमान समय में alakh pandry को लाखों लोग जानते हैं जिसके कारण वह लोग उनसे बात करना चाहते हैं लेकिन अगर alakh pandey सब से बात करना चाहे तो यह संभव नहीं हो पाएगा यही कारण है कि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर कहीं भी नहीं दिया है, लेकिन आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं वहां वह अक्सर पोस्ट डालते रहते हैं।
संक्षेप में
अगर आप काफी समय से alakh pandey की वीडियोस यूट्यूब पर देखते आ रहे हैं और अलग-अलग विषयों को समझने के लिए उनकी वीडियोस की मदद लेते हैं तो उनके बारे में आपको यह जानकारी जाननी भी जरूरी है ताकि आप जान सके कि alakh pandey को यहां तक पहुंचने में कितना समय लगा और कितनी मेहनत लगी है, इस आर्टिकल में हमने आपको alakh pandey के शुरुआती जीवन के बारे में बताया है कि उन्होंने किस तरह से अपने पढ़ाने की शुरुआत की और वह वर्तमान समय में किस स्थान पर पहुंच चुके हैं यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो alakh pandey की वीडियोस देखते हैं इसके अलावा यदि आपको लगता है कि हमारे आर्टिकल में कोई कमी है जिसको हमें सुधारना चाहिए तो आप अपना सुझाव हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं ताकि हम आपके लिए और बेहतर आर्टिकल लेकर आ सके।
ये भी पढ़िए – खान सर कौन है ?
Leave a Reply