• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Sitemap
CONTACTBHAIYA

Contact Bhaiya

All Contact Number

  • HOME
  • All Contact Number
    • GOVERNMENT NUMBER
    • CHIEF MINISTERS
    • COMPANY NUMBER
  • BANK
  • Celebrity
  • KYA KAISE
  • Education
  • Sarkari Yojana

Actor Vijay Biography, Contact Details, WhatsApp

April 12, 2021 By Team Leave a Comment

Vijay WhatsApp number, Contact Phone Number

Indian Actor Vijay Contact Address, Vijay Residence House Address, What is theVijay WhatsApp number, Contact Number, Joseph Vijay Chandrasekhar Short Biography

कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं जिनके फिल्म देखना लोग पसंद करते हैं और फिल्म देखने के बाद उस फिल्म को भूल जाते हैं, लेकिन कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं जो दर्शकों को अपना किरदार भूलने नहीं देते हैं और अपने स्टाइल से और अभिनय से लोगों को अपना फैन बना देते हैं, विजय उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनके स्टाइल के लोग फैन है, विजय फिल्मों में जिस तरह के कपड़े पहनते हैं और जिस तरह से दीखते हैं असल दुनिया में लोग उनको कॉपी करने की कोशिश करते हैं और उनकी तरह कपड़े पहनते हैं जो कि किसी भी अभिनेता के लिए एक बहुत बड़ी बात है, विजय ने अपने फिल्मी करियर में ऐसी बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे और वह आज भी उन फिल्मों को देखा करते हैं, विजय ने अपनी फिल्मों के माध्यम से बहुत सारे अवार्ड भी जीते हैं, और विजय को अलग-अलग पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है, अगर आप भी विजय के फैन है और उनकी फिल्में देखकर आप उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं तो आपको उनसे जुड़ी और भी बातें जानना जरूरी है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आखिर किस तरह से की और आज वह फिल्मी दुनिया में कितने बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको विजय से जुड़ी ऐसे ही बहुत सी बातें बताने जा रहे हैं, तो आप से निवेदन है कि हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Contents

Actor Vijay Biography

विजय का जन्म 22 जून 1974 में हुआ, आज फिल्मों के माध्यम से विजय को जिस नाम से जाना जाता है असल में उनका पूरा नाम विजय नहीं बल्कि जोसेफ विजय चंद्रशेखर है, लेकिन फिल्मी दुनिया के माध्यम से हम और आप उन्हें विजय के नाम से जानते हैं, विजय को बचपन से ही फिल्मी माहौल मिला था क्योंकि इनके पिता एस. ए. चंद्रशेखर फिल्म निर्देशक थे और वहीं इनकी मां शोभा शास्त्रीय संगीत गायिका थी, जिसकी वजह से उन्हें बचपन में ही कला के बीच में रहने का मौका मिला और उन्होंने अपने पिता और अपनी माता से बहुत कुछ सीखा है, विजय ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज चेन्नई से ही पूरी की ओर स्नातक की डिग्री मिलने के बाद वह फिल्मी दुनिया में आ गए, विजय जब छोटे थे तब से ही चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्मों में काम करते आ रहे हैं, और उनके पिता के निर्देशक में बनी फिल्म नालया थिरपु आई, इस फिल्म में विजय दिखे और लोगों ने विजय को काफी पसंद किया, उसके बाद विजय फिल्म करते गए और कुछ फिल्म करने के बाद ही वह तमिलनाडु में लोकप्रिय हो गए और सब लोग उन्हें जानने लगे और पहचानने लगे।

विजय ने अपनी फिल्मि करियर के दौरान बहुत सारी फ्लॉप फिल्में देखी तो वही बहुत सारे हिट फिल्में भी दीं लेकिन वह रुके नहीं और लगातार फिल्में करते रहे और धीरे-धीरे उनके अभिनय में सुधार आता रहा और लोग उन्हें पसंद करते रहे, सन 1998 में आई फिल्म प्रियामुदान मैं विजय ने काम किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, उसके बाद विजय ने थूल्लादा मनामुम थुल्लुम की फिल्म की और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म ने काफी पैसा कमाया और लोगों ने विजय के किरदार को पसंद किया और उनके अभिनय की तारीफ की, लेकिन उसके बाद भी विजय की बहुत सी फिल्में ऐसी आई जो लगातार फ्लॉप होती रही और बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई लेकिन, एक बार फिर विजय के करियर में तेजी तब आई जब 2003 में बनी फिल्म थिरुमलाई आइ इस फिल्म में विजय बिल्कुल चेहरे में नजर आए और अभी तक कोई इस तरह ke किरदार मे नज़र नहीं आये थे, उसके बाद 2004 में विजय की फिल्म घिल्ली आई और यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई और विजय की सुपरहिट फिल्मों में यह फिल्म भी बहुत ज्यादा गिनी जाती है क्योंकि इस फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की थी।

इन फिल्मों के बाद विजय लोगों के बीच में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गए और लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करने लगे और विजय को बड़े विज्ञापन भी मिलने शुरू हो गए, विजय ने कोका कोला के लिए ऐड शूट किया इसमें वे कैटरीना कैफ के साथ अभिनय करते नजर आए। जब विजय को अपने फिल्मी करियर में नाम मिलना शुरू हो गया और उन्होंने मुकाम हासिल कर लिया उसके बाद विजय ने शादी कर ली और उनकी पत्नी का नाम संगीता है इन दोनों के दो बच्चे हैं, और वर्तमान समय में यह दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। विजय के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आये, उन्होंने बहुत सारी फ्लॉप फिल्में देखि, लेकिन उन्होंने उसके बाद हिट फिल्में देने भी शुरू की और लोगों को अपना फैन बना दिया, विजय अभी हाल ही में आई फिल्म मास्टर में अभिनय करते नजर आए है, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लोगों ने विजय के स्टाइल को एक बार फिर बहुत ज्यादा पसंद किया और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत पैसा कमाया।

Vijay Net Income

वर्तमान समय में विजय एक बड़े सुपरस्टार बन गए हैं, और वह कई माध्यमों से पैसा कमाते हैँ, बात की जाये विजय के नेट वर्थ की तो यह लगभग 400 करोड़ से भी अधिक है, विजय हर महीना लगभग 3 करोड़ से भी ज़्यादा कमाते हैँ और वहीँ बात की जाये विजय की सालाना इनकम की तो यह तकरीबन 36 करोड़ से भी ज़्यादा है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वर्तमान समय में विजय कितने बड़े अभिनेता बन गए हैं और वह आज अपनी काबिलियत और अपने मेहनत के दम पर किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, विजय अपनी फिल्मों के माध्यम से तो पैसा कमाते हि है, साथ ही वे कई ब्रांड के प्रमोशन करके भी पैसा कमाते हैं और वह हर ब्रांड से एक अच्छी खासी रकम लेते हैं उसके बाद ही किसी ब्रांड का प्रमोशन करते हैं, साथ ही विजय अपनी कोई भी फिल्म करने से पहले अपनी फीस अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को बता देते हैं और वह हर फिल्म का कम से कम 10 से ₹150000000 चार्ज करते हैं और उसके बाद ही फिल्म में काम करते हैं, इसी वजह से आज उन का नेटवर्थ 400 करोड़ से भी अधिक है।

Actor Vijay Contact Number, WhatsApp Phone

Vijay WhatsApp number, Contact Phone Number
Vijay WhatsApp number, Contact Number
Actor Vijay Twitter Contact Numberhttps://twitter.com/actorvijay
Actor Vijay WhatsApp NumberNot Available
Vijay Email AddressNot Available
Actor Vijay Mobile Phone NumberNot Available

अगर आप काफी लंबे समय से विजय की फिल्में देखते आ रहे हैं और उन्हें फॉलो कर रहे हैं तो आप बिल्कुल चाहेंगे कि किसी तरह से विजय का फोन नंबर आपको मिल जाए ताकि आप विजय से बात कर सके या फिर उनसे मिल सके लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में विजय एक बड़े सुपरस्टार बन गए हैं जिसके चलते वह अगर किसी को भी अपना फोन नंबर देंगे तो वह बड़ी समस्या में आ सकते हैं इसीलिए विजय ने अपना फोन नंबर अभी तक किसी के साथ भी शेयर नहीं किया है, हमने कई प्लेटफार्म के माध्यम से विजय का फोन नंबर तलाशने की कोशिश की लेकिन हमें सफलता नहीं मिल पाई इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि विजय ने अभी तक अपना फोन नंबर किसी के साथ शेयर नहीं किया है, लेकिन अगर आप उन से जुड़ी कोई जानकारी जानना चाहते हैं और उनकी फोटो को देखना चाहते हैं तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं उनका सोशल मीडिया अकाउंट पूरी तरह से पब्लिक है वहां पर कोई भी व्यक्ति उनको जाकर फॉलो कर सकता है, और उनकी फोटो और वीडियो देख सकता है, लेकिन विजय से सीधे तौर पर बात करना है लगभग असंभव है।

Questions On Vijay Number

विजय की आने वाली फिल्म कौन सी है?

इस बात का खुलासा अभी विजय ने नहीं किया है कि वह अभी आने वाली कौन सी फिल्में देखने वाले हैं क्योंकि उनकी हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है मास्टर यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है और लोग उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और सुपरहिट साबित हुई है। और विजय आपको आने वाली फिल्मों में भी अच्छे किरदार में नजर आने वाले हैं लेकिन उनकी आने वाली फिल्म कौन सी है अभी यह ठीक से कहा नहीं जा सकता।

क्या विजय शादीशुदा है?

जैसा कि हमने अपने आर्टिकल में भी आपको बताया है कि विजय को जब कामयाबी मिल गई और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के बाद उन्होंने 1999 में संगीता से शादी कर लि इन दोनों के दो बच्चे हैं और यह वर्तमान समय में खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

विजय के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं?

विजय के चाहने वालों की तरफ से पूछे जाने वाला बिल्कुल आम सवाल है, की वर्तमान समय में विजय के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि विजय के पास बहुत सी महंगी गाड़ी है, जिसमें बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज भी शामिल है और इसके अलावा भी विजय के पास कई महंगी गाड़ियां जिसके माध्यम से हुए बाहर आते जाते रहते हैं।

Read Also: Ajith Kumar Contact Number

अंतिम शब्द

संक्षेप में बात करें तो हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि विजय ने अपने फिल्मी करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखा है लेकिन उसके बावजूद भी वे डटे रहे और अपने अभिनय में सुधार करते रहे, और आज यही कारण है कि अभीनेता विजय को कोई परिचय देने की आवश्यकता नहीं है उनको हर व्यक्ति उनके नाम से उनके चेहरे से उनको जानता और पहचानता है, यदि आप भी विजय को काफी वर्षों से फॉलो कर रहे हैं और उनकी फिल्म देखते आ रहे हैं तो आपको हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत किस तरह से की, उन्हें क्या क्या दिक्कत है आई और इन सब दिक्कतों के बावजूद भी आज वह किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं साथ ही हमने यह भी बात की है कि विजय अपनी फिल्मी दुनिया के माध्यम से और अपने विज्ञापनों के माध्यम से वर्तमान समय में कितना पैसा कमा चुके हैं और साथ ही हमने यह भी बात की है की आप विजय से किस तरह से संपर्क कर सकते हैं। आपको हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा आप अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर दे ताकि अगर हमारे आर्टिकल में कोई कमी हो तो हम उसे सुधार सकें।

Related

Filed Under: All Contact Number, Celebrity

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

mUST rEAD

जूम एप क्या है, Zoom डाउनलोड कैसे करें ?

टीवी न्यूज़ चेंनल फ़ोन नंबर – कांटेक्ट नंबर

राजनाथ सिंह मोबाइल फ़ोन WhatsApp नंबर

भूपेश बघेल मोबाइल फ़ोन व्हाट्सएप नंबर

बिहार सरकारी योजना 2022 (ऑल योजना)

Bank Manager कैसे बने – बैंक एग्जाम की तैयारी

Deepika Padukone WhatsApp Phone Number

Tata sky कस्टमर केयर से बात करने का हेल्पलाइन नंबर

भीम यूपीआई एप डाउनलोड – BHIM UPI

Instagram Followers कैसे बढ़ाये – 2021

© 2019–2023 Abhinav Mishra All rights reserved.