यूट्यूब डाउनलोड, यूट्यूब Download करना है, मुझे YouTube डाउनलोड करना है, कैसे करूँ, YouTube App चाहिए, यूट्यूब डाउनलोड करो। यूट्यूब एप लोड करना है, यूट्यूब इनस्टॉल नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अभिनव है, और आज मेरा आपसे एक सवाल है, क्या आप अपने फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड करना चाहते हैं, क्या आपको अपने फ़ोन में यूट्यूब एप चाहिए, अगर आपका जबाब हाँ में हैं, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यहाँ पर मै आपको यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे, ये बताने वाला हूँ, दोस्तों मेरे बताये गए तरीके से ना सिर्फ आप यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हैं, बल्कि आप इस तरह और भी एप जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने नया फ़ोन लिया है, और आप पहली बार स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके मन में ये सवाल सबसे पहले आया होगा, की मै अपने नए फ़ोन में व्हाट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक डाउनलोड कैसे करे।
जो लोग नया फ़ोन खरीदते है, या फिर जो पहली बार स्मार्टफोन चला रहे हैं, उनके मन में ये सवाल आता है, इसीलिए मुझे लगा, की मैं आप सब की मदद करने के लिए ये आर्टिकल लिखूं, तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं।
यूट्यूब क्या है?
यूट्यूब डाउनलोड के बारे में बताने से पहले मै आपको यूट्यूब के बारे में थोड़ा बताना चाहता हूँ, जैसे यह एप किसने बनाया, इस एप की मदद से आप क्या क्या कर सकते हैं, और इस एप में क्या फीचर है।
यूट्यूब एक अमरीकन वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, जिसको अमेरिका के तीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मिलकर बनाया। Chad Hurley, Steve Chen, Jawed Karim ने मिलकर यूट्यूब बनाया है। लेकिन कुछ वर्षो के बाद गूगल ने इसको खरीद लिया, और अब यह प्लेटफार्म गूगल के अंदर काम करता है, यूट्यूब के सीईओ Susan Wojcicki हैं।
यूट्यूब में आप दुनिया भर के शेयर किये Videos देख सकते हैं, इसमें आप अपना चेंनल बनाकर भी दुनिया के साथ वीडियो शेयर कर सकते हैं। अब तो यूट्यूब पैसे कमाने के भी काम आता है, आप चेंनल बनाकर, और उसमे वीडियो अपलोड करके, विज्ञापन की मदद से पैसा कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में मै जल्दी एक आर्टिकल लिखने वाला हूँ।
Contents
यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों, ये आर्टिकल मैंने केवल यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए ही लिखा है, इसीलिए यहाँ पर मै केवल यूट्यूब डाउनलोड करने के बारे में ही बताऊंगा, यहाँ पर मै आपको एंड्राइड फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे, एप्पल फोन में यूट्यूब डाउनलोड करने का तरिका, और दूसरे स्मार्टफोन में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे, ये बताने वाला हूँ, इसके साथ साथ मै आपको जिओ फ़ोन में भी यूट्यूब डाउनलोड करने का तरिका बताऊंगा। आपके पास जो भी कंपनी का फ़ोन है, और आपके फ़ोन में जो भी ओएस काम करता हैं, आप उस हिसाब से फ़ोन के लिए यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हैं, आईये जानते हैं, ऐसा कैसे करे।
एंड्राइड फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड करिये ?
दोस्तों, अगर आपका फ़ोन एंड्राइड है, तो आप आसानी से यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक सॉफ्टवेयर ढूंढना होगा, जिसका नाम Play Store है, सभी एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर नाम का एक एप जरूर होता है, इस एप की मदद से आप कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर में लगभग दस लाख से ऊपर एप होते हैं, आपको जो भी डाउनलोड करना है, आप वो सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। आईये जानते हैं की प्ले स्टोर से यूट्यूब या कोई एप डाउनलोड कैसे करें।
सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर नामका एप ढूंढें। इसके बाद इस एप को ओपन करे, अगर आपका नया फ़ोन है, तो आपको इसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए ईमेल एड्रेस Enter करना होगा। अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है, तो यहाँ पर रजिस्टर भी कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा। और आपको यहाँ पर बहुत ऑप्शन दिखेंगे, बस ऊपर में Search पर जाकर यूट्यूब टाइप करिये, इसके बाद यूट्यूब एप का ऑप्शन दिख जाएगा। अब आप इस एप को इनस्टॉल कर सकते हैं।
वैसे बहुत से एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही यूट्यूब एप डाउनलोड किया होता है, अगर आपके फ़ोन में पहले से ही यूट्यूब एप है, और वो काम नहीं कर रहा है, तो इसको Uninstall करके फिर से इनस्टॉल करिये।
यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। और इनस्टॉल करिये।
एप्पल फ़ोन में यूट्यूब ऐसे डाउनलोड होगा ?
क्या आपके पास एप्पल कंपनी का फ़ोन है, एप्पल का फ़ोन सबसे महंगा फ़ोन माना जाता है, इसमें यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए आपको अलग स्टेप फॉलो करना होगा। अपने एप्पल कंपनी के फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए एप स्टोर पर जाएँ, और अगर आप पहली बार एप स्टोर ओपन कर रहे हैं, तो एप्पल आईडी से लॉगिन करने का ऑप्शन दिया होगा। लॉगिन करने के बाद एप स्टोर ओपन हो जाएगा। अब यहाँ पर आपको जो भी एप डाउनलोड करना है, उस एप का नाम इंग्लिश में टाइप करिये। अगर आपको यूट्यूब डाउनलोड करना है, तो YouTube लिखकर सर्च करिये। फिर अगले स्क्रीन में डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, यहाँ से आप यूट्यूब एप डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्पल फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए यहाँ जाईये।
विंडो फोन में यूट्यूब डाउनलोड
अगर आपके पास एंड्राइड और एप्पल फ़ोन नहीं है, तो फिर आपके पास विंडो ओएस पर काम करने वाला फ़ोन हो सकता है, नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फ़ोन विंडो ओएस पर ही चलते हैं। इसमें भी यूट्यूब डाउनलोड करना आसान है, अपने फ़ोन में विंडो स्टोर या फिर स्टोर नाम के एप को ओपन करे, और यहाँ पर यूट्यूब सर्च करे, फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर जाईये, इस तरह से आप अपने विंडो फ़ोन में भी यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हैं। विंडो फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए आपके पास विंडो ओएस पर चलने वाला फ़ोन होना चाहिए।
अगर आप यूट्यूब डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, या फिर आपको अपने फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम समझ नहीं आ रहा है, तो कमेंट में अपने फ़ोन का नाम और डिवाइस मॉडल लिखें, मैं कमेंट में ही आपको एक लिंक दे दूंगा, जिसपर क्लिक करके आप यूट्यूब डाउनलोड कर पाएंगे।
जिओ फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?
क्या आपको पता है, की अब आप अपने जिओ फ़ोन में भी यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने फ़ोन को अपडेट करना होगा, अगर आपके जिओ फ़ोन में बिना अपडेट किये ही यूट्यूब एप आ गया है, या पहले से ही है, तो फिर इस स्टेप को फॉलो करने की जरुरत नहीं है। दोस्तों यह तरिका जिओ फ़ोन और जिओ फ़ोन 2 के लिए है।
- सबसे पहले जिओ फ़ोन में Setting के ऑप्शन पर जाएँ।
- अब यहाँ पर Software Update का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- यहाँ पर फ़ोन का Update चेक करिये, क्या फ़ोन Latest Version में काम कर रहा है, अगर नहीं, तो Update पर क्लिक करके फ़ोन Update करिये।
- अब फ़ोन अपडेट होने के बाद वापस मैन स्क्रीन में जाईये, और यहाँ पर Jio Apps पर क्लिक करिये, और YouTube सर्च करिये, अब आप यहाँ से यूट्यूब एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने जिओ फ़ोन में भी यूट्यूब चला सकते हैं।
कुछ सवालों के जबाब
दोस्तों, यूट्यूब डाउनलोड करने के चार तरीके के बारे में मैंने आपको बता दिया, अगर इन तरीको से भी आप यूट्यूब डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है, बस आपको निचे कमेंट में मुझे अपनी समस्या बतानी है, इसके बाद मै आपके फ़ोन के लिए सही तरिका बताऊंगा। अब यहाँ पर कुछ सामान्य पूछे जाने वाले सवालों के जबाब जान लेते हैं।
मेरे एंड्राइड फ़ोन में Play Store का ऑप्शन नहीं दिख रहा?
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की कोई भी ऐसा एंड्राइड फ़ोन नहीं होगा, जिसमे प्ले स्टोर एप नहीं हो, अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर एप नहीं है, तो इसका मतलब आप किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फ़ोन यूज़ कर रहे हैं, अपने फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम पता करने के लिए फ़ोन के सेटिंग में जाए, और वहां पर About Phone में जाएँ, यहाँ से आपको पता चल जाएगा, की आपका फ़ोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है, अगर आपको कोई Confusion है, तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं।
यूट्यूब डाउनलोड नहीं हो रहा?
अगर यूट्यूब डाउनलोड करने में आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो इस बारे में मुझे अपनी समस्या बताईये, तभी मैं आपके प्रश्नो का जबाब दे पाऊंगा, मुझे निचे कमेंट में इस बारे में बताईये, या फिर आप Error स्क्रीनशॉट मुझे मेल भी कर सकते हैं।
यूट्यूब अपडेट करना है?
यूट्यूब अपडेट करने के लिए भी आपको ऊपर बताये गए तरीको को ही फॉलो करना है, अगर आप एंड्राइड फ़ोन चलाते हैं, तो प्ले स्टोर में जाकर यूट्यूब सर्च करिये, वहीं पर आपको अपडेट का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आप यूट्यूब अपडेट कर सकते हैं, ठीक यही काम आप दूसरे फ़ोन के लिए भी कर सकते हैं।
मुझे फेसबुक और व्हाट्सएप भी डाउनलोड करना है?
अगर आपने नया फ़ोन खरीदा है, और आपको सभी जरुरी एप डाउनलोड करने है, तो आप प्ले स्टोर में जाकर एप डाउनलोड कर सकते हैं, फेसबुक डाउनलोड और व्हाट्सएप डाउनलोड पर मैंने लेख भी लिखें है, जिसे पढ़कर आप इन दोनों एप को भी डाउनलोड करने के बारे में जान सकते हैं?
क्या यूट्यूब डाउनलोड फ्री में होता है ?
जी हाँ दोस्तों, यह एक फ्री एप है, अगर आप प्रीमियम प्लान लेना चाहते हैं, तो वह भी उपलब्ध है।
क्या यूट्यूब एक भारतीय एप है ? किस देश का है।
यूट्यूब गूगल का उत्पाद है, और यह एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी भी है।
यूट्यूब अपडेट कैसे होगा ?
अगर आप एंड्राइड डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं। हालाँकि यह एप आटोमेटिक अपडेट भी हो जाता है।
मेरा यूट्यूब स्लो चल रहा है, क्या करू ?
इसके मुख्य दो कारन होते हैं, पहला स्लो इंटरनेट, या फिर दूसरा यूट्यूब एप में कोई टेक्निकल समस्या। आप यूट्यूब सेटिंग में जाकर डाटा क्लियर करके फिर से ओपन करिये।
मेरा कुछ और सवाल है?
अगर आपको इन सवालों के जबाब के बाद भी कुछ समस्या आ रही है, तो आप अपने सवाल भी यहाँ कमेंट में लिख सकते हैं, हम कमेंट में जबाब देने की पूरी कोशिश करते हैं। आप मुझे मेरे ईमेल अकाउंट पर भी सवाल लिखकर भेज सकते हैं, मुझे ईमेल करने के लिए यहाँ क्लिक करिये। अगर ये आर्टिकल उपयोगी लगा, तो अपने मित्रो दोस्तों के साथ भी Share करिये।
Tags- यूट्यूब डाउनलोड, यूट्यूब Download करना है, मुझे YouTube डाउनलोड करना है, कैसे करूँ, यूट्यूब एप चाहिए, यूट्यूब डाउनलोड करो। यूट्यूब एप लोड करना है, यूट्यूब इनस्टॉल
Leave a Reply